Moto g85 launch:- मोटोरोला ने मिड रेंज में जी सीरीज का moto g85 को लॉन्च कर दिया है । इस फोन की पहेली सेल 16 जुलाई को दोपहर बारह बजे लाइव होगी । फोन को दो वेरिएंट 8Gb+128Gb और 12Gb+256Gb के साथ लॉन्च किया गया है । इस फोन को ग्राहक तीन कलर ऑप्शन Cobalt Blue, Urban Grey और Olive Green में खरीद सकेंगे ।
Moto g85
चाइनीज कंपनी मोटोरोला ने 10 जुलाई को अपने जी सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Moto G85 को लॉन्च कर दिया है । इस फोन की पहली सेल 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे लाइव होगा । पहले सेल में ग्राहक इस फोन को एक हजार की छूट पर खरीद सकते हैं ।
कंपनी ने इस फोन को G84 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है । Moto g85 को G84 से काफी अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है । Moto G84 में जहां फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिला था वही अबकी बार Moto g85 को 3d कर्व्ड डिस्प्ले के साथ में लॉन्च किया गया है । चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन पर चर्चा करते हैं ।
Moto g85 का स्पेसिफिकेशन
Display:– Moto g85 में 6.67 इंच का एक FHD+ pOled वाला डिस्प्ले दिया गया है जो साइड से कर्व्ड है । इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है जो 1080 × 2400 पिक्सल का resolution सपोर्ट करता है । फ़ोन में 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दिया गया है ।
Camera:– Moto g85 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जो optical image stabilization के साथ में आता है । और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रावाइड लेंस के साथ में आता है ।
Front में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है ।
Processor:- कंपनी ने अपने इस नए फोन में अच्छे परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रेगन का 6s Gen 3 वाला प्रोसेसर दिया है ।
Battery:- Moto g85 को कंपनी ने 5000mAh और 33w टर्बो चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया है ।
Memory:- कंपनी ने Moto g85 को दो वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है । इस फोन का पहला और बेस वेरिएंट 8Gb रैम+128Gb स्टोरेज के साथ में आता है और दूसरा वेरिएंट 12Gb रैम+256Gb स्टोरेज के साथ में आता है ।
Moto G85 5G का भारत में क्या है कीमत ?
- 8Gb रैम+128Gb स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹17,999 है।
- 12Gb रैम+256Gb स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹19,999 है।