Realme P2 Pro 5g launching date confirm:- Realme कंपनी भारतीय बाजार में अपने P series के विस्तार का ऐलान कर दिया है । इसके तहत कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Realme P2 Pro को लॉन्च करेगी । कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके लैंडिंग पेज को flipkart पर लाइव कर दिया है और लॉन्चिंग डेट को भी कन्फर्म कर दिया है । यह फोन 80w के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा जिसमे सेगमेंट का सबसे तेज चलने 3d curved एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा ।
HIGHLIGHTS
- 13 सितंबर को भारत में दस्तक देगा Realme P2 Pro 5g।
- Snapdragon 7+Gen 3 se लैस होगा यह स्मार्टफोन ।
- 5000mAh बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा 80w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
- फोन के बैक में 50mp+8mp+2mp का मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप ।
Realme P2 Pro 5g
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारतीय बाजार में एक और नया स्मार्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है । हम बात कर रहे हैं Realme P2 Pro 5g की । कंपनी ने इसके लैंडिंग पेज को flipkart पर लाइव कर दिया है जहां से इसकी लॉन्चिंग डेट भी कन्फर्म हो गई है । कंपनी Realme P2 Pro को 13 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी । Realme कंपनी पलक झपकाते ही एक से बढ़कर एक धाकड़ फोन लॉन्च करते जा रही है । Realme कंपनी Realme P2 Pro को Realme p1 pro के सक्सेसर रूप में भारतीय बाजार में ला रही है । कंपनी ने अपने इस upcoming smartphone( Realme P2 Pro 5g) के सारे स्पेसिफिकेशंस से पर्दा तो नहीं उठाया है लेकिन लैंडिंग पेज लाइव होने के बाद इसके थोड़े बहुत स्पेसिफिकेशन कन्फर्म हो चुके हैं ।
तो आइए एक बार इसके स्पेसिफिकेशन और डिजाइन पर एक नजर डालते हैं ।
Realme P2 Pro 5g का स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने Realme P2 Pro 5g के सारे स्पेसिफिकेशन पर से पर्दा तो नहीं उठाया है लेकिन लीक्स के मुताबिक इसके लगभग सारे स्पेसिफिकेशन कन्फर्म हो चुके हैं ।
एक लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक Realme P2 Pro 5g में 6.7 इंच का एक फुल एचडी वाला 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है । फोन में 6000 nits की पीक ब्राइटनेस दिया जाएगा जिससे यह स्मार्टफोन इस सेगमेंट का सबसे ब्राइटेस्ट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन हो जायेगा ।
इस फोन के डिजाइन की बात करे तो बैक में ग्लास का बैक पैनल और प्लास्टिक का बॉडी फ्रेम दिया जाएगा । लेंडिंग पेज में दिए गए इमेज से यह स्पष्ट होता है की इसके बैक में square shape का कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमे 3 कैमरे के साथ में एक led फ्लैश का सेटअप होगा । फोन को दो कलर (Eagle Grey और Chameleon Green) ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है ।
कंपनी ने Realme P2 Pro 5g के प्रोसेसर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है कि इस फोन में किस प्रोसेसर का उपयोग किया गया है । कंपनी 10 सितंबर को अपने सारे specification पर से पर्दा उठाएगी जिससे यह पता चल जायेगा कि कंपनी Realme P2 Pro 5g को सेगमेंट का सबसे fastest फोन बनाने के लिए किस प्रोसेसर का उपयोग करेगी । कई लीक्स के मुताबिक इस फोन में Qualcomm के Snapdragon 7+ Gen 3 वाला चिपसेट देखने को मिल सकता है ।
फोन के बैक में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा जो की optical image stabilization फीचर्स के साथ आएगा । दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा जो कि अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आएगा और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया जाएगा जो एक telephoto लेंस के रूप में काम करेगा । फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है ।
ज्यादा बैटरी लाइफ और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 80w की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी । कंपनी क्लेम करती है कि अगर आप इस फोन केवल 5 मिनट चार्ज कर देते हैं तो उतने से आप 1.5 घंटे का गेमिंग अनुभव ले सकते हैं या 24 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं या फिर 3.5 घंटे मूवी को देख सकेंगे ।
फोन में 3.5 mm का जैक नही दिया जाएगा , इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया जाएगा , NFC का सपोर्ट भी दिया जा सकता है और यह स्मार्टफोन IP65 रेटिंग के साथ में लॉन्च होगा ।