Motorola ने लॉन्च किया जी सीरीज का moto g85, मात्र 17 हजार में मिलेगा 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन ।

Published by Akhilesh Patel

 Moto g85 launch:- मोटोरोला ने मिड रेंज में जी सीरीज का moto g85 को लॉन्च कर दिया है । इस फोन की पहेली सेल 16 जुलाई को दोपहर बारह बजे लाइव होगी । फोन को दो वेरिएंट 8Gb+128Gb और 12Gb+256Gb के साथ लॉन्च किया गया है । इस फोन को ग्राहक तीन कलर ऑप्शन Cobalt Blue, Urban Grey और Olive Green में खरीद सकेंगे ।

moto g85 colour varient

Moto g85 

चाइनीज कंपनी मोटोरोला ने 10 जुलाई को अपने जी सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Moto G85 को लॉन्च कर दिया है । इस फोन की पहली सेल 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे लाइव होगा । पहले सेल में ग्राहक इस फोन को एक हजार की छूट पर खरीद सकते हैं । 

कंपनी ने इस फोन को G84 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है । Moto g85 को G84 से काफी अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है । Moto G84 में जहां फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिला था वही अबकी बार Moto g85 को 3d कर्व्ड डिस्प्ले के साथ में  लॉन्च किया गया है ।  चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन पर चर्चा करते हैं ।

Moto g85 का स्पेसिफिकेशन 

Display:– Moto g85 में 6.67 इंच का एक FHD+ pOled वाला डिस्प्ले दिया गया है जो साइड से कर्व्ड है । इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है जो 1080 × 2400 पिक्सल का resolution सपोर्ट करता है ।  फ़ोन में 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दिया गया है ।

moto g85 specifications

Camera:– Moto g85 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जो optical image stabilization के साथ में आता है । और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रावाइड लेंस के साथ में आता है । 

Front में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है ।

Processor:- कंपनी ने अपने इस नए फोन में अच्छे परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रेगन का 6s Gen 3 वाला प्रोसेसर दिया है ।

Battery:-  Moto g85 को कंपनी ने 5000mAh और 33w टर्बो चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया है ।

Memory:- कंपनी ने Moto g85 को दो वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है । इस फोन का पहला और बेस वेरिएंट 8Gb रैम+128Gb स्टोरेज के साथ में आता है और दूसरा वेरिएंट 12Gb रैम+256Gb स्टोरेज के साथ में आता है ।

Moto G85 5G का भारत में क्या है कीमत ?

Moto G85 के कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹17,999 से शुरू होती है । दोनों वैरिएंट के फोन की कीमत नीचे दिया गया है ।
  • 8Gb रैम+128Gb स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹17,999 है।
  • 12Gb रैम+256Gb स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹19,999 है।
इस फोन की पहली सेल 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे से  start होगी। पहले सेल पर कंपनी इस फोन पर एक हजार का डिस्काउंट भी दे रही है । इस प्रकार ग्राहक को अब बेस वैरिएंट के लिए ₹16,999 और दूसरे वेरिएंट के लिए ₹18,999 देने होंगे ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment