AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo T3 Ultra 5g, मिलेगा 5500mAh की बड़ी बैटरी , इतनी है कीमत

Published by Akhilesh Patel

 Vivo T3 Ultra 5g :- वीवो कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने T series के स्मार्ट फोन में एक और स्मार्टफोन Vivo t3 ultra 5g को जोड़ दिया है । फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है । यह फोन MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर के साथ आता है । फोन की फर्स्ट सेल 19 सितंबर से e-commerce प्लेटफार्म Flipkart और वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी । 

Vivo T3 Ultra 5g

 

HIGHLIGHTS

  • Vivo T3 Ultra 5g भारत में हुआ लॉन्च ।
  • Media Tek Dimensity 9200+ processor से लैस है Vivo T3 Ultra 5g।
  • 5500mAh की दी गई है बड़ी बैटरी।
  • 19 सितंबर से शुरू होगी सेल 

 

Vivo T3 Ultra 5g 

Vivo कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने एक और नए स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra 5g को लॉन्च कर दिया है । Vivo T3 Ultra 5g, Vivo के T सीरीज का नया 5g smartphone है जिसे पिछले बीते दिनों में लॉन्च किया गया है । Vivo T3 Ultra 5g ,T series का सबसे महंगा फोन होने वाला है क्योंकि इस सीरीज में अभी तक जितने भी फोन लॉन्च किए गए ,उन सभी फोन की कीमत इस फोन से कही ज्यादा कम है । 

Vivo T3 Ultra 5g एक मिड रेंज वाला फोन है जिसमे mediaTek Dimensity 9200+ वाला चिपसेट यूज किया गया है । फोन में Sony IMX921 OIS वाला सेंसर यूज किया गया है । साथ ही फोन में 5500mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है । 

फोन को कई सारे AI features के साथ लॉन्च किया गया है ।  इस फोन की सेल 19 सितंबर से flipkart और Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी । 

तो आइए दोस्तो Vivo t3 ultra 5g में मिलने वाले फीचर्स , कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लेते हैं । 

Vivo T3 Ultra 5g का स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले:- Vivo T3 Ultra 5g स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एक 1.5k रेजोल्यूशन वाला 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है । फोन में 4500 nits की पीक ब्राइटनेस दिया गया है ।

डिजाइन:- यह फोन प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन और प्लास्टिक फ्रेम के साथ आता है । फोन के बैक में Vivo V40 जैसा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमे दो कैमरा और एक ओरा लाइट का सेतुओ दिया गया है ।  यह फोन दो कलर वैरिएंट में आते हैं जिसमे ‘ लुनार ग्रे ‘ और ‘ फ्रोस्ट ग्रीन ‘ कलर शामिल हैं ।

प्रोसेसर:- इस फोन में mediaTek की Dimensity 9200 + वाला चिपसेट दिया गया है जो 150k के आस पास का अंतुतु स्कोर निकाल कर देता है । यह फोन एंड्रॉयड  14  बेस्ड FunTouch OS पर काम करती है । Vivo T3 Ultra 5G स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।

बैटरी:- फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है ।

कैमरा:- इस फ़ोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50mp का रियर कैमरा है जिसमे Sony IMX921 का सेंसर दिया गया है और यह कैमरा Ois फिचर्स के साथ आता है । दूसरा कैमरा 8mp का है जो अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है । फ्रंट में भी 50mp का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो पंच होल स्टाइलिंग के साथ आता है । 

मेमोरी:- Vivo T3 Ultra 5g को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमे 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है । इस फोन का बेस वैरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला है तथा इसका अपर वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला है । 

Vivo T3 Ultra 5g की उपलब्धता और कीमत 

Vivo T3 Ultra 5g की उपलब्धता की बात करें तो फोन को दो कलर में लॉन्च किया गया है जिसमे ‘ लुनार ग्रे ‘ और ‘ फ्रोस्ट ग्रीन ‘ कलर शामिल हैं । फोन की फर्स्ट sale 19 सितंबर से e-commerce प्लेटफार्म flipkart पर शुरू होगी । Vivo T3 Ultra 5g के कीमत की बात करूं तो इसके बेस वैरिएंट की कीमत ₹31,999 रुपए रखा गया है । कंपनी इस फोन के first सेल पर ₹3000 का बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है । इस प्रकार इस फोन के बेस वैरिएंट की फाइनल price ₹28,999 हो जाती है । छूट के बाद मिलने वाले सभी वैरिएंट की कीमत नीचे टेबल में दिया गया है ।👇👇

वैरिएंट लॉन्चिंग कीमत डिस्काउंट छूट के बाद कीमत
8GB + 128GB ₹31,999 ₹3000 ₹28,999
8GB + 256GB ₹33,999 ₹3000 ₹30,999
12GB + 256GB ₹35,999 ₹3000 ₹32,999
 

Vivo T3 Ultra 5g का unboxing और फर्स्ट लुक

 
 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment