Moto G86 5g coming soon:– मोटोरोला कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोन Moto G86 5G को 15 मई 2025 को चीन में लॉन्च करने जा रही है । कंपनी Moto G86 5g को पिछले साल लॉन्च हुए moto G85 के सक्सेसर के रूप में पेश करेगी । यह फोन Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट से लैस होगा जो 6720mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा ।
HIGHLIGHTS
1. 15 मई को चीन में लॉन्च होगा Moto G86 5g ।
2. Moto G86 5G, पिछले साल लॉन्च हुए Moto G85 का होगा सक्सेसर ।
3. फ्रंट में मिलेगा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ।
4. Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट से लैस होगा moto G86 5g।

Moto G86 5G
मोटोरोला कंपनी अपने किफायती और दमदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है जो अपने फैंस के लिए हर महीने कुछ न कुछ अच्छे स्मार्टफोन लाती रहती है और इस महीने Moto G86 5g का सबसे ऊपर है । कम्पनी ने इसके लॉन्चिंग डेट को कन्फर्म कर दिया है । Moto G86 5G को सबसे पहले चीनी बाजार में 15 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा , उसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा ।
इन्हें भी पढ़ें : Upcoming Smartphone in May: मई 2025 में भारत में लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन्स – क्या आपका फेवरेट फोन है इस लिस्ट में?
कंपनी इस फोन को Moto G85 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च कर रही है । लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही Moto G86 5g के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा हो गया है । आइए देखते हैं कि कंपनी इस फोन को किस- किस स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च कर रही है और भारत में इसकी लॉन्चिंग कब होगी ।
Moto G86 5g का स्पेसिफिकेशन
Moto G86 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके स्पेसिफिकेशन या फीचर्स का किस भी प्रकार से खुलासा नहीं किया है । लेकिन प्लेटफॉर्म X पर इसके स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया गया है । तो आइए देखते हैं कि कंपन अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्या कुछ स्पेसिफिकेशन देने वाली है ।
डिस्प्ले और डिजाइन
Moto G86 5G के डिस्प्ले की बात करे तो फोन में 6.67 इंच का एक 1.5k रेजुलेशन वाला फ्लैट pOled डिस्प्ले दिया जाएगा ,जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ में आएगा । इस फोन को 4500 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया जाएगा जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा । फोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन दिया जाएगा जो डिस्प्ले को स्क्रैच से बचाएगा ।
इन्हें भी पढ़ें : Upcoming Smartphone in May: मई 2025 में भारत में लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन्स – क्या आपका फेवरेट फोन है इस लिस्ट में?
फोन के डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो इस फोन की डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए Moto G85 से थोड़ा हट कर होगा क्योंकि कंपनी इस बार फोन में कर्व्ड डिस्प्ले के बजाय फ्लैट डिस्प्ले देगी । फ्रंट में एक पंच होल कट आउट वाला डिस्प्ले होगा । फोन के बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो फोन प्लास्टिक फ्रेम और वेगन लेदर के साथ में आएगा । फोन के बैक में top left में एक स्क्वायर सेप कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें ड्यूल कैमरा और एक LED flash का सेटअप होगा ।
फोन को चार colour ऑप्शन में पेश किया जाएगा जिसमें Golden, Cosmic,Red और Spellbound जैसे स्टाइलिश रंग शामिल हैं ।
कैमरा
Moto G86 5G के कैमरा की बात करें तो लीक्स की माने तो कंपनी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देगी । बैक में ड्यूल कैमरा का सेटअप होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जो Optical image stabilization के साथ आएगा और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा जो अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आएगा ।
इन्हें भी पढ़ें : Poco F7 : Poco फैंस हो जाइए तैयार –Poco F7 भारत में जल्द होगा लॉन्च !
प्रोसेसर
Moto G86 5G में Mediatek Dimensity 7300 Soc चिपसेट मिलने की उम्मीद है जो 4nm टेक्नोलॉजी पर काम करेगी जो गेमिंग,मल्टीटास्किंग और डेली टास्क के लिए परफेक्ट होगी। फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें बेस वेरिएंट 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS2.2 स्टोरेज वाला होगा ।
यह फोन Android 15 पर आधारित Hello UI के साथ आएगा , जिसमे 2 साल का OS अपडेट और 4 साल का security अपडेट दिया जाएगा । जिस कीमत कंपनी इस फोन को लॉन्च कर रही है उस price प्वाइंट पर मिड रेंज सेगमेंट में बढ़िया फोन होने वाला है ।
इन्हें भी पढ़ें : बाप रे! Realme ला रहा है 10000mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन ,पढ़े यहां पूरी जानकारी !
बैटरी
Moto G86 5G के बैटरी डिपार्टमेंट की बात करें तो लीक्स के मुताबिक कंपनी इसे दो बैटरी वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है, जिसमे 5,200mAh और 6,720mAh की बैटरी शामिल होंगी । लेकिन जहां तक मेरा अनुमान है कि कंपनी इसे 6,720mAh बैटरी के साथ लॉन्च करेगी । फास्ट चार्जिंग के लिए कंपनी इस फोन के साथ में 33w का फास्ट turbo चार्जर देगी ।
Moto G86 5G भारत में कब होगा लॉन्च
Moto G86 के लॉन्चिंग डेट की बात करें तो सबसे पहले 15 मई 2025 को इसे चाइनीज बाजार में लॉन्च किया जाएगा, उसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा । कंपनी ने अभी तक भारत में इसके लॉन्चिंग डेट को कन्फर्म नहीं किया कि Moto G86 5g भारत में कब लॉन्च होगा । लेकिन कुछ लीक्स और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे मई के अंत में या जून के शुरू में लॉन्च किया जा सकता है ।
Moto G86 5G की कीमत
Moto G86 5g के कीमत का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है । लेकिन अनुमान है कि कंपनी इसे ₹20,000 की कीमत पर लॉन्च कर सकती है । यह एक अनुमानित कीमत है । लॉन्चिंग के बाद ही इसकी रियल प्राइस का खुलासा होगा ।
तो दिल थाम के बैठिए जल्द ही कंपनी इसे भारतीय बाजार में आप सभी के लिए पेश करेगी ।