Lava Blaze 3 5g:- Lava कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने एक नए स्मार्टफोन Lava Blaze 3 5g को लॉन्च कर दिया है । फोन में 5000mAh की बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है । यह फोन प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन और vibe light फीचर्स के साथ आता है जो फोटोग्राफी के लिए एक स्टूडियो जैसा एक्सपीरियंस देता है ।
HIGHLIGHTS
- Lava Blaze 3 5g भारत में हुआ लॉन्च ।
- 18 सितंबर से शुरू होगी सेल ।
- फोन में 5000mAh की बैटरी और 18w का मिलेगा चार्जिंग सपोर्ट ।
- फोन में मिलेगा MediaTek Dimensity 6300 वाला चिपसेट।
Lava Blaze 3 5g
Lava Blaze 3 5g का स्पेसिफिकेशन
Lava Blaze 3 5g पिछले साल लॉन्च हुए Lava Blaze 2 का अपग्रेड वर्जन है जो वाइब लाइट फीचर्स के साथ आता है । जो इस सेगमेंट का पहला vibe light फीचर्स वाला फोन हो जाता है ।
Lava blaze 3 5g के स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स नीचे दी गई है ।
डिस्प्ले:– इस फोन में 6.56 इंच का एक HD+ IPS वाला फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है । इस फोन का डिस्प्ले पंच होल कट आउट वाला है ।
डिजाइन:- इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह फोन प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन के साथ में आता है और साइड में प्लास्टिक का फ्रेम दिया गया है । फोन के बैक में एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमे डुअल कैमरा और एक vibe light का सेटअप दिया गया है और फ्रंट में पंच होल कट आउट वाला डिस्प्ले दिया गया है ।
कैमरा:- फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50mp का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ai कैमरा दिया गया है । बैक कैमरा मॉड्यूल में कंपनी ने Vibe light का फीचर्स दिया है जो वीवो की ओरा लाइट की तरह काम करेगा । फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है ।
प्रोसेसर:- Lava Blaze 3 5g में MediaTek की Dimensity 6300 वाली चिपसेट उपयोग की गई है जिसका अंतुतु स्कोर 410k के आस पास निकल कर आता है जो 2.4GHZ तक का क्लॉक स्पीड देगी ।
बैटरी:- फोन में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है जो 18w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है ।
मेमोरी:- Lava Blaze 3 5g को कंपनी ने एक सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है । फोन में LPDDR4X वाला 6 GB रैम और 6GB का वर्चुअल रैम दिया गया है तथा UFS2.2 वाला स्टोरेज दिया गया है और इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है ।