मात्र 9,999 रुपए की कीमत में खरीदे lava का Lava Blaze 3 5g ,मिलेंगे तगड़े फीचर्स ।

Published by Akhilesh Patel

Lava Blaze 3 5g:- Lava कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने एक नए स्मार्टफोन Lava Blaze 3 5g को लॉन्च कर दिया है । फोन में 5000mAh की बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है । यह फोन प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन और vibe light फीचर्स के साथ आता है जो फोटोग्राफी के लिए एक स्टूडियो जैसा एक्सपीरियंस देता है

Lava blaze 3 5g

HIGHLIGHTS

  • Lava Blaze 3 5g भारत में हुआ लॉन्च ।
  • 18 सितंबर से शुरू होगी सेल ।
  • फोन में 5000mAh की बैटरी और 18w का मिलेगा चार्जिंग सपोर्ट ।
  • फोन में मिलेगा MediaTek Dimensity 6300 वाला चिपसेट।


Lava Blaze 3 5g 

दोस्तों अगर आप मिड रेंज सेगमेंट में एक नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो lava कंपनी ने आप सभी के लिए मिड रेंज सेगमेंट में नए 5g phone को लॉन्च कर दिया है । हम बात कर रहे हैं Lava Blaze 3 5g की । Lava Blaze 3 5g Lava का मिड रेंज सेगमेंट में आने वाला एक नया स्मार्टफोन है जिसे कंपनी बीते 16 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फोन की fisrt सेल lava के ऑफिशियल वेबसाइट और e-commerce प्लेटफार्म Amazon पर 18 सितंबर से शुरू होगा । फोन को प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन और ‘ vibe light ‘ फीचर्स के साथ लाया  है जो फोटोग्राफी के लिए एक स्टूडियो जैसा एक्सपीरियंस देगा। इस फोन में mediaTek की Dimensity 6300 वाली चिपसेट उपयोग की गई है । फोन को दो  कलर ऑप्शन ‘ ग्लास ब्लू ‘ और ‘ ग्लास गोल्ड ‘ में लॉन्च किया गया है । फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी और फोन के पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है । 
आइए इस फोन में मिलने वाले specification और फीचर्स पर एक नजर डाल लेते हैं ।

Lava Blaze 3 5g का स्पेसिफिकेशन

Lava Blaze 3 5g  पिछले साल लॉन्च हुए Lava Blaze 2 का अपग्रेड वर्जन है जो वाइब लाइट फीचर्स के साथ आता है । जो इस सेगमेंट का पहला vibe light फीचर्स वाला फोन हो जाता है । 

Lava blaze 3 5g के स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स नीचे दी गई है । 

डिस्प्ले:– इस फोन में 6.56 इंच का एक HD+ IPS  वाला फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है ।  इस फोन का डिस्प्ले पंच होल कट आउट वाला है । 

डिजाइन:- इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह फोन प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन के साथ में आता है और साइड में प्लास्टिक का फ्रेम दिया गया है । फोन के बैक में एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमे डुअल कैमरा और एक vibe light का सेटअप दिया गया है और फ्रंट में पंच होल कट आउट वाला डिस्प्ले दिया गया है । 

कैमरा:- फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50mp का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ai कैमरा दिया गया है । बैक कैमरा मॉड्यूल में कंपनी ने Vibe light का फीचर्स दिया है जो वीवो की ओरा लाइट की तरह काम करेगा । फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है । 

प्रोसेसर:- Lava Blaze 3 5g में MediaTek की Dimensity 6300 वाली चिपसेट उपयोग की गई है जिसका अंतुतु स्कोर 410k के आस पास निकल कर आता है जो 2.4GHZ तक का क्लॉक स्पीड देगी । 

बैटरी:- फोन में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है जो 18w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है । 

मेमोरी:- Lava Blaze 3 5g को कंपनी ने एक सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है । फोन में LPDDR4X वाला 6 GB रैम और 6GB का वर्चुअल रैम दिया गया है तथा UFS2.2 वाला स्टोरेज दिया गया है और इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है । 

Lava Blaze 3 5g की उपलब्धता और कीमत

Lava blaze 3 5g की उपलब्धता की बात करे तो यह फोन दो कलर में Glass blue और Glass Gold में उपलब्ध है जिसे 18 सितंबर को lava की ऑफिशियल वेबसाइट और e- commerce प्लेटफार्म Amazon पर सेल किया जाएगा । Lava Blaze 3 5g की कीमत की बात करें तो इस फोन की ₹11,499 रुपए रखा गया है । लेकिन कंपनी अभी इसे ₹9,999 की स्पेशल लॉन्च प्राइस पर सेल करेगी । 

Lava blaze 3 5g की unboxing and फर्स्ट इंप्रेशन 




Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment