Apple vision pro: इस gadget को लगाकर हवा में इस्तेमाल कर सकते हैं अपने फेवरेट मोबाइल Apps

Published by Akhilesh Patel

Apple vision pro

Apple Vision Pro : Apple company ने अपने नए प्रोडक्ट apple vision pro को mixed- reality हेडसेट AR और VR तकनीकी के साथ में लॉन्च कर दिया है । Vision Pro की कीमत 3 लाख  के करीब बताई जा रही है । Apple vision pro  को VR हेडसेट की तरह ही डिजाइन किया गया है , लेकिन apple company इसे Spatial  computer कर रही है । इस डिवाइस के द्वारा Apps और Content को हवा में excess किया जा सकता है  ।

Apple vision pro को मल्टी इंटरफेस और 3D कैमरा के साथ में लॉन्च किया गया है।  इस गैजेट की सहायता से आप अपने आसपास के स्पेस में 3D का अनुभव ले सकते हैं। 

Apple vision pro 

Apple कंपनी के WWDC Announcement 2023 के बाद Apple का एक बड़ा Innovative प्रोडक्ट apple vision pro काफी सुर्खियों में रहा है।  Apple ने अपने नए प्रोडक्ट apple vision pro को लॉन्च करके टेक्नोलॉजी की पूरी कायापलट कर दी है । Apple vision pro को AR और VR तकनीकी के साथ में 2 फरवरी 2024 को केवल US country के लिए लांच किया गया है । लांच होने के बाद apple vision pro को लेकर लोगों में काफी क्रेज रहा है।  Apple vision pro को AR और VR तकनीकी और मल्टी टच इंटरफेस के साथ में तैयार किया गया है जो आपके आसपास की स्पेस में 3D का अनुभव देगा । मल्टी टास्किंग के लिए आप आसपास के सारे टैब्स को अपने अनुसार adjust कर सकेंगे । इसमें दिए गए फीचर और एप्स को अपने आंख, हाथ और आवाज की मदद से नेविगेट कर सकते हैं  ।

कंपनी के CEO Tim Cook ने प्लेटफार्म X (twitter) पर बताया कि यूजर apple vision pro पर 10 लाख से ज्यादा apps को इस्तेमाल कर पाएंगे जिनमें से 600 apps को खास तौर पर vision pro के लिए तैयार किया गया है ।उन्होंने यह भी कहा कि यह तो केवल शुरुआत है Devlopers आने वाले दिनों में और मजेदार गैजेट्स लेकर आएंगे।

When Apple Vision Pro launches tomorrow, users will be able to explore more than 1 million apps, including 600 apps made specifically for Vision Pro! The creativity of developers is amazing, and this is just the beginning. Endless possibilities await! https://t.co/z5nIByMEd6

— Tim Cook (@tim_cook) February 1, 2024


Apple vision pro में यह हैं खाश फीचर्

Apple vision pro में features की बात करें तो apple ने अपने इस इनोवेटिव  प्रोडक्ट में Tracking के लिए अलग-अलग sensor दे रखे हैं । अगर आप किसी फीचर को नेविगेट करना चाहते हैं तो आप अपने हाथ ,आवाज और आंख से इसे नेविगेट कर सकते हैं । 

Apple ने vision pro को 3D कैमरा के साथ में लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप 3D फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं ।

Apple vision pro



AVP का डिजिटल क्रॉउन बहुत ही शानदार feature है । जिस प्रकार स्मार्टफोन में apps के लिए एक अलग से एक tab होता है उसी प्रकार apple vission pro में Digital crown का बटन दिया गया है । इसको दबाने पर In -Built apps का layout खुल जाता है ।


Apple vision pro


आप Apps को स्पेस में कहीं भी arrange करके अपने अनुसार छोटा या बड़ा कर सकते हैं ।

Apple vision pro


अगर आप movies के दीवाने हैं तो अब आपको थिएटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा , क्योंकि vision pro के साथ आप किसी भी रूम को पर्सनल थिएटर बनाकर 3D 4K movies का मजा ले सकते हैं । 

Apple vision pro


क्या Apple vision Pro India में Available है ?

अगर आप इंडिया में vision pro को लेना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह केवल अमेरिका में लॉन्च किया गया है । Apple vision pro India में अभी available नहीं है । आने वाले सालों में Vision Pro को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा । 

Apple vision pro Price in India

Apple vision pro को अभी केवल अमेरिका में लॉन्च किया गया है जहां इस गैजेट की कीमत $3499 रूपए रखा गया है । इंडिया में भी  इस गैजेट के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।  रिपोर्टर की माने तो इस गैजेट के लिए इंडिया में लोगो को 4 से 5 लाख रुपए खर्च करने होंगे क्योंकि अपने देश में Taxes अलग हैं । 

Apple vision pro launching date in India

India में apple vision pro के launching date को लेकर लोगों में काफी सवाल उठ रहे हैं कि भारत में apple अपने इस नए gadget को कब लॉन्च करेगी । आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कम्पनी ने अपने इस प्रोडक्ट को 2 फरवरी 2024 को केवल U.S. country के लिए लांच किया है ।  अगर आप भारत में इस गैजेट को लेना चाहते हैं तो यह भारत में अभी available नहीं है ।कंपनी जल्द ही इस शानदार गैजेट को world wide लॉन्च करेगी । इसके लिए तारीख schedule होना बाकी है ।


Apple vision pro technical specification

Company name Apple
Device Apple vision pro
Launch Date 2 Feb. only U.S. country
Ram 16 GB
Storage 256GB
512GB
1TB
Display Micro‑OLED
3D display system with 92% DCI
23 million pixels
Processor Dual-chip design
Apple M2 chip
Apple R1 chip
Camera Stereoscopic 3D main camera system Spatial photo and video capture 18 mm, ƒ/2.00 aperture 6.5 stereo megapixels
Sensors Two high‑resolution main cameras
Six world‑facing tracking cameras
Four eye‑tracking cameras
True Depth camera
LiDAR Scanner
Four inertial measurement units (IMUs)
Flicker sensor
Ambient light sensor
Optic ID Iris‑based biometric authentication
Audio Technology Spatial Audio with dynamic head tracking
Battery 2 hours of general use
Connectivity and Wireless Wi‑Fi 6 (802.11ax)
Bluetooth 5.3
Operating System Vision OS
Input Hands
Eyes
Voice
Device Weight 21.2–22.9 ounces (600–650 g)
Built‑in Apps App Store, Encounter Dinosaurs,  Files,  Freeform, Keynote,  Mail,  Messages ,Mindfulness ,Music ,Notes,  Photos ,TV etc.

In the Box Apple Vision Pro
Cover
 Dual Loop Band
 Battery
 Light Seal Cushion
 Polishing Cloth
 30W USB‑C Power Adapter
 USB‑C Charge Cable (1.5m)

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment