Poco C61 price in India: POCO C61 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत 6999 रुपए से शुरू होती है । Poco का यह कम बजट वाला नया smartphone है जिसमें 6.71 इंच एक बड़ा डिस्प्ले लगा हुआ है जिसमे 90 Hz की रिफ्रेश रेट है। यह फोन दो रैम/स्टोरेज वेरिएंट में आता है – 4GB Ram + 64GB storage और 6GB Ram + 128GB storage है। यह smartphone media Tek Hellio G36 proccesor पर काम करेगा । Display में 500 nits की peak britness दिया गया है । दमदार परफॉरमेंस के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
POCO C61
Poco mobile कंपनी भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए कम बजट में अच्छी बैटरी बैकअप और high performance वाले smartphone लाती रहती है । इसी बीच poco ने एक और स्मार्टफोन POCO C61 लॉन्च कर दिया है । जिसकी कीमत 6999 रुपए है । कंपनी ने इस कम बजट वाले स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में पेश किया है । जिसमें यह 4GB Ram + 64GB storage और 6GB Ram + 128GB storage के साथ ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में 5000 mAH की बैटरी दी गई है । इस फोन को 26 मार्च 2024 को लॉन्च किया गया था । इसकी online booking 28 March 2024 से flipkart और amazon जैसी बड़ी e- commerce website पर शुरू है । Poco C61 , Android 14 पर आधारित स्मार्टफोन है जिसमें 2 साल की major updates और 3 साल की secuirity अपडेट दी गई है । Company ने इस फोन को 3 colour variant में पेश किया है Diamond Dust black, Ethereal blue, Mystical green ।
दोस्तों आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
Poco C61 डिस्प्ले और डिज़ाइन
Poco C61 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.71 इंच की एक बड़ी IPS LCD डिस्प्ले है । जो देखने में काफी शानदार लगता है । डिस्प्ले को स्क्रैच से बचाने के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास V3 का प्रोटेक्शन दिया गया है । इस फोन की सबसे अच्छी खास बात यह है कि इसकी डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है । इसलिए स्क्रोलिंग और गेमिंग के दौरान आपको काफी स्मूथ performance मिलेगा।
इसकी डिजाइन की बात करे तो Poco C61 का डिजाइन काफी हद तक प्रीमियम लगता है । इसके पीछे की तरफ ग्लास का बैक पैनल मिलता है ।
इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिससे आप अपने फोन को बहुत ही आसानी से अनलॉक कर सकते हैं।
यह स्मार्टफोन 3 colour variant ( Diamond Dust black, Ethereal blue, Mystical green ) में लॉन्च किया गया है ।
कुल मिलाकर Poco C61 की डिस्प्ले और डिजाइन इस रेंज के हिसाब से काफी अच्छा है।
Poco C61 performance
इस फोन को सुपर पावर देने के लिए media tek helio G36 processor का प्रयोग किया गया है जो 12 nm की टेक्नोलॉजी पर कार्य करेगी। अगर इस फोन के रैम की बात करें तो इस फोन को 4 GB/6 GB रैम के साथ में पेश किया गया है । इतना ही नहीं इस फोन को 64 GB /128 GB स्टोरेज के साथ में पेश किया गया है ।
Poco C61 के परफॉमेंस की बात करें तो इसका प्रोसेसर Helio G36 ज्यादा दमदार नही हैं । अगर आप हाई एंड गेम्स और बहुत भारी ऐप्स चलाते हैं तो आपको थोड़ी बहुत दिक्कत हो सकती है ।
अगर आप बड़ी स्क्रीन, दमदार बैटरी और और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वाला फोन ढूंढ रहें हैं तो Poco का यह poco C61 आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है ।
POCO C61 Camera
Poco C61 battery
POCO C61 price in India
Poco C61 4g है या 5g
Poco C61 VS Redmi A3
POCO C61 | REDMI A3 | |
---|---|---|
Processor | Media Tek Helio G36 | Media Tek Helio G36 |
Display Type | IPS LCD | IPS LCD |
Screen size | 6.71 Inch IPS LCD | 6.71 Inch IPS LCD |
Front camera | 5 mp | 5 mp |
Rear camera | 8 mg | 8 mg |
Storage | 64/128 GB | 64/128 GB |
Ram | 4/6 GB | 3/4/6 GB |
Refresh rate | 90 Hz | 90 Hz |
Resolution | 720 * 1680 pixel | 720 * 1650 pixel |
Brightness | 500 nits | 500 nits |
Battery | 5000 mAh | 5000 mAh |
Colour option | Diomond dust black, Ethere maal Blue,Mystical Green |
Lake blue, Midnight black Olive green |
Network Type | 3G,4G | 3G,4G |
Android version | Android 14 | Android 13 |
Camera Sample | Poco c61 Camera sample | Redmi A3 Camera sample |
आशा करता हूं कि Poco C61 की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी । लेकिन अभी बहुत सारे लोगों को poco के इस फोन की जानकारी नहीं है । इसलिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।