Vivo t3x 5g भारत में हुआ लॉन्च, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिलेगा 6000 mAh की बड़ी बैटरी , बस इतनी है कीमत

Published by Akhilesh Patel

 Vivo t3x 5g launched:- Vivo कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Vivo T3x  5g को लॉन्च कर दिया है । इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6 gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है । 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ आता है । 

आइए इस फोन के बारे में और डिटेल से जानते हैं।

vivo t3x 5g
━━━━ Vivo T3X 5G ━━━━

 Highlights

  • इसमें  Qualcomm Snapdragon 6 gen 1 चिपसेट मिलेगा ।
  • Vivo T3x Celestial Green और Crimson Bliss colour option के साथ लॉन्च हुआ ।
  • Vivo t3x में 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है ।
  • Vivo t3x में 50 मेगापिक्सल रीयर कैमरा + 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है  ।


Vivo t3x 5g 

Vivo ने भारतीय बाजार में अपना धांसू बजट वाला 5g स्मार्टफोन लॉन्च किया है  जो Vivo smartphone यूजर को एक प्रीमियम फोन का फील कराता है । हम बात कर रहे हैं Vivo T3x 5g की । Vivo T3x को t2x के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है । कंपनी ने Vivo T3x की डिजाइन t2x से काफी अलग रखा है ।
Vivo company ने vivo t3x 5g को 17 अप्रैल को भारतीय बाजार में तीन प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिसके बेस वैरिएंट की कीमत ₹12,499 ऑफर के साथ में है । इस फोन की फर्स्ट सेल 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से flipkart और vivo की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो रहा है ।  
आइए इस फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में  डिटेल से जानते हैं।

Vivo t3x 5g की डिस्प्ले और डिजाइन

स के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.72 इंच की एक FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है । 120 Hz रिफ्रेश रेट होने के कारण यह फोन आपको scrolling और गेमिंग के दौरान आपको बेहतरीन अनुभव देने वाला है ।  

IMG 20240419 163241


इस फोन के डिस्प्ले की इंडोर और आउटडोर visibility काफी अच्छी है क्योंकि इस फोन में 1000 nits की पीक ब्राइटनेस दिया गया है । यह फोन पंच होल कैमरे के साथ में आता है ।

Vivo T3x 5g के डिजाइन की बात करें तो यह फोन देखने में बिल्कुल ही प्रीमियम फोन जैसा लगता है । जैसा की हमने ऊपर बताया कि यह फ़ोन Vivo t2x 5g के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है । लेकिन इस फोन की डिजाइन t2x से काफी अलग है । इस फोन का बैक पैनल प्लास्टिक ( पॉलीकॉर्बोनेट ) है जो की खास टेक्सचर के साथ में डिजाइन किया गया है । जो इस फोन को प्रीमियम लुक देता है ।  कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इस फोन में सर्कुलर डुअल कैमरा set-up दिया गया है जिसमे एक गोल्डन रिंग दी गई है । फोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है । 

Vivo t3x 5g की परफॉर्मेंस

इस फोन के परफॉमेंस की बात करें तो परफॉर्मेंस की मामले में यह फोन काफी दमदार होने वाला है क्योंकि इस फोन में Snapdragon 6 gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है । यह प्रोसेसर दैनिक कार्यों जैसे वेब ब्राउजिंग,सोशल मीडिया और हल्के फुल्के गेमिंग को आसानी से संभाल सकता है । 
Vivo T3x 5g में 8 GB  तक की रैम और 128 GB तक की स्टोरेज दी गई है । मल्टीटास्किंग के लिए वर्चुअल रैम का भी फीचर्स दिया गया है जिसे  आप 8Gb तक बढ़ा सकते हैं ।

Vivo t3x की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


Vivo T3x 5g के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.72 इंच की FHD + IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 120 Hz refresh रेट को सपोर्ट करती है साथ ही डिस्प्ले में 1000 nits की पीक ब्राइटनेस दिया गया है । दमदार परफॉर्मेंस के लिए snapdragon 6 Gen 1 का चिपसेट use किया गया है ।  यह स्मार्टफोन 8Gb LPDDR4X रैम और 128Gb  UFS 2.2 स्टोरेज के साथ में आता है। 
इसमें 8GB  वर्चुअल रैम का फीचर्स दिया गया है  और वही इसके इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है 
फोटोग्राफी के  लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है । 
फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है । 

इस फोन के कुछ डिटेल्स नीचे टेबल में दिए गए ।

Specification

Vivo T3X 5G

Processor Snapdragon 6 gen 1 
Display Type Full HD+IPS LCD
Screen Size 6.72 INCH
Front Camera 8 MP
Rear Camera  50MP rear +2MP Depth Sensor
Storage 128 GB
RAM 4GB/6GB/8GB
Refresh Rate 120 Hz
Resolution 1080 x 2408 pixels
Brightness 1000 Nits Peak Brightness
Battery 6000mAh
Colour Options Celestial Green, Crimson Bliss
Operating System  Android 14 
Processor Core Octa Core
Expandable Storage Yes (1 TB)

Best Competitors

Product 2

Vivo T2x

₹12,999

Buy Now

Product 2

Moto G64

₹14,999

Buy Now

Product 2

Realme 12x

13,499

Buy Now

Product 2

Vivo T3

₹19,999

Buy Now


Vivo t3x कैमरा

Vivo T3X में पीछे की तरफ सर्कुलर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है । इस कैमरा मॉड्यूल के चारो ओर एक गोल्डन रिंग दी गई है जो इस फोन के कैमरे को प्रीमियम लुक देता है । इस ड्यूल कैमरा सेटअप में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है । 

SAVE 20240419 162822


यह कैमरा सेटअप अच्छी रोशनी में आपको अच्छी तस्वीरे क्लिक करके देगा । वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है ।

Vivo t3x 5g की बैटरी

Vivo T3x की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें 6000mAh की एक दमदार बैटरी दी गई है । यह बैटरी पूरे दिन आसानी से चल सकती है ।

IMG 20240419 162133


यह फोन 44 वाट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है जो इसे कुछ ही समय में फुल charge कर देगा । 

Vivo t3x 5g की भारत में कीमत 

Vivo T3x price in India की बात करें तो तीनों  वैरिएंट की कीमत अलग अलग है । 
Flipkart पर 4Gb रैम +128Gb स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 13,499 है ,6Gb रैम +128Gb स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 14,999 है और 8Gb रैम +128Gb स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,499 है ।

लेकिन flipkart इन phones पर भारी भरकम छूट भी दे रहा है  । छूट के बाद इस फोन की फाइनल प्राइस नीचे दी गई ही ।

4Gb रैम +128Gb स्टोरेज – ₹12,499 ( 1000 छूट )
6Gb रैम +128Gb स्टोरेज – ₹13,499 ( 1500 छूट )
8Gb रैम +128Gb स्टोरेज – ₹14,999 ( 1500 छूट )

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment