One Plus Nord 4 हुआ लॉन्च , 5500mAh दमदार बैटरी के साथ मिल रहा है डुअल कैमरा सेटअप , जाने क्या ही कीमत ।

Published by Akhilesh Patel

 OnePlus Nord 4 5g launch in india :- One plus ने अपने फैंस के लिए Nord series का एक नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है । फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX686 सेंसर वाला है , और यह फोन 5500mAh battery के साथ में आता है । आइए आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन और दूसरी डिटेल को बताते हैं ।

OnePlus Nord 4 5g launch with three colour varient
——- OnePlus Nord 4

OnePlus Nord 4 5g

OnePlus कंपनी ने  बड़े इंतजार के बाद अपने फैंस के लिए Nord series का एक नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 को भारतीय बाजार में  16 जुलाई को लॉन्च कर दिया  है। कंपनी का यह मिड रेंज वाला स्मार्टफोन है । कंपनी ने इस फोन को Nord 3 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है ।  कंपनी ने इस फोन को OnePlus summer Launch Event में लॉन्च किया है । इस इवेंट में कंपनी न केवल OnePlus Nord 4 को लॉन्च किया है बल्कि अपने और कई सारे नए प्रोडक्ट  OnePlus Pad 2, OnePlus Nord Buds 3 Pro और OnePlus Watch 2R को भी लॉन्च किया है ।

इस फोन में आपको मेटल की बॉडी देखने को मिलेगी । इस फोन की first sale 2 अगस्त से शुरू होगी जहां आप इस फोन को first sale पर 3000 के डिस्काउंट खरीद पाएंगे । आइए आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है ।

OnePlus Nord 4 5g का स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले:- फोन में  6.7 इंच का 1.5k रेजुलेशन वाला  सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है । यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है । इस फोन में 2100 नीट्स की पीक ब्राइटनेस दिया गया है ।

कैमरा – फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया है जिसका रियर कैमरा 50MP का है जो Sony IMX686 सेंसर के साथ में आता है और दूसरा कैमरा 8MP का है जो अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ में आता है 

फ्रंट कैमरा की बात करें तो फ्रंट में 16-megapixel Sony IMX471 sensor वाला कैमरा दिया गया है । जो आपको अच्छी क्वालिटी में फोटो क्लिक करके देगा ।

प्रोसेसर – अगर इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7+ gen 3 वाला चिपसेट use किया गया है । वहीं पिछले साल लॉन्च हुए nord 3 में  प्रोसेसर का AnTuTu बेंचमार्किंग स्कोर 10,81,135 है। वहीं, Nord 4 के प्रोसेसर का स्कोर 14,50,949 है।

रैम – Nord 4 को तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है । इस फोन का बेस वैरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला है । और इसके ऊपर वाले वैरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज , 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले हैं ।

बैटरी – फोन में 5500mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है जो 100w की सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है । कंपनी का दावा है कि 46 मिनिट में आप इस फोन को 1% से 100% तक चार्ज कर सकते हैं । 

OnePlus Nord 4 5g की कीमत और कार्ड डिस्काउंट 

Oneplus Nord 4 5g के कीमत (Oneplus Nord 4 price in India) की बात करें तो इस फोन के तीनों वेरिएंट की कीमत अलग अलग है । इसके बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹29,999 से शुरू होती है। वहीं इसके ऊपर वाले वैरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले की कीमत ₹32,999 हैं, और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹35,999 रुपए हैं ।
कंपनी ने इस फोन पर डिस्काउंट ऑफर भी लगाया है । यदि कोई भी व्यक्ति इस फोन को pre-order करता है तो उसे ₹1000 का छूट मिलेगा । अगर आप किसी  क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हो तो कंपनी इस फोन पर ₹3000 का इंस्टैंट डिस्काउंट देगी । बेस वेरिएंट पर 1000 की छूट मिल रही है इस प्रकार आप बेस वैरिएंट को ₹28,999 मे खरीद पाएंगे । और इसके ऊपर के वेरिएंट 8GB रैम + 256GB और 12GB रैम + 256GB की कीमत छूट के साथ ₹29,999 और ₹32,999 हो जाता है ।
इस फोन को आप 20 जुलाई से pre-order कर सकते हैं तथा इस फोन का first sale 2 अगस्त से  शुरू होगा । 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment