iQOO Z9S series coming soon:- iQOO 4 अगस्त को Z9s सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है । इस सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जिसमे एक iQOO Z9s और दूसरा iQOO Z9s pro के नाम से लॉन्च होंगे । कंपनी ने इसके लॉन्चिंग डेट को अपने खुद सोशल मीडिया X प्लेटफार्म पर जानकारी दी ।
आइए Z9s series के बारे और जानकारी साझा करते हैं कि इस सीरीज में कितने फोन लॉन्च होंगे और क्या उनकी स्पेसिफिकेशन और कीमत होगी ।
HIGLIGHTS
- 4 अगस्त को लॉन्च होगा iQOO Z9s सीरीज।
- iQOO Z9s सीरीज में 5500mAh की मिलेगी दमदार बैटरी।
- फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है ।
- iQOO Z9s , Dimensity 7300 चिपसेट और iQOO Z9s Pro, Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ हो सकता है लॉन्च ।
- iQOO Z9s में डुअल कैमरा सेटअप और iQOO Z9s Pro me ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है ।
iQOO Z9s series
अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है । iQOO अपने फैंस और ग्राहकों के लिए अगस्त में iQOO Z9s series के दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है । कंपनी ने इसके लॉन्चिंग डेट को भी कन्फर्म कर दिया है । 4 अगस्त को iQOO Z9s series के दोनों स्मार्टफोन iQOO Z9s और दूसरा iQOO Z9s pro को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा ।
आपको बता दे कि इसके पहले कंपनी ने iQOO Z9 , iQOO Z9x और iQOO Z9 lite को भारतीय बाजार में पेश कर चुकी है । ऐसे में माना जा रहा है कि iQOO Z9s काफी अच्छे अपग्रेड के साथ में पेश किया जाएगा ।
कम्पनी इसके लॉन्चिंग से ही इसकी फोटो को सोशल मीडिया पर टीज करना शुरू कर दिया है । iQOO द्वारा शेयर किए तस्वीर से पता चलता है कि कि आने वाले iQOO Z9s सीरीज फोन का डिज़ाइन इसके फ्लैगशिप ऑफरिंग iQOO 12 जैसा ही होगा।
लोग मिड-रेंज सेगमेंट में प्रीमियम डिज़ाइन का अनुभव कर पाएंगे। iQOO 12 की तुलना में, Z9s मॉडल में कर्व्ड फ्रेम के साथ स्लिमर बॉडी है और बैक पैनल पर हल्का टेक्सचर भी है। तो, ऐसा लगता है कि iQOO ने डिज़ाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं लेकिन फोटो में यह शानदार लग रहा है।
iQOO Z9s series का डिस्प्ले
iQOO Z9s सीरीज के डिस्प्ले की बात करें तो दोनों ही फोन में 6.78 इंच का 3d curved एमोलेड display देखने को मिल सकता है । और दोनों ही फोन 120hz रिफ्रेश रेट के साथ में पेश किए जायेंगे । iQOO Z9s में फुल एचडी वाला डिस्प्ले मिल सकता है तो वही प्रो वाले वैरिएंट में 1.5k रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है । दोनों ही फोन में 2000 नीट्स का पीक ब्राइटनेस दिया जा सकता है ।
iQOO Z9s series के डिजाइन की बात करें तो इस सीरीज के अंतर्गत लॉन्च होने वाले iQOO Z9s और iQOO Z9s प्रो दोनो की डिजाइन बिलकुल अलग होने वाली है । यह पहेली बार हो रहा है कि एक ही सीरीज के दोनों ही फोन के डिजाइन अलग अलग है ।
iQOO Z9s के डिजाइन की बात करें तो इस फोन की डिजाइन Vivo की अपकमिंग स्मार्टफोन vivo V40 की तरह होने वाला है । जहां इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप के साथ में रिंग led flash भी देखने को मिलेगा ।
iQOO Z9s pro के डिजाइन की बात करें तो इस फोन की डिजाइन iQOO 12 की तरह होगा । जहां इसके बैक में चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एक रिंग led flash होगा ।
दोनों ही फोन प्लास्टिक बैक के साथ लॉन्च किए जायेंगे ।
iQOO Z9s series का कैमरा
iQOO Z9s सीरीज के कैमरा की बात करें तो iQOO Z9s के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा तो वही iQOO Z9s Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है । कंपनी ने कैमरा के बारे में अभी किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है ।
लेकिन लीक्स और बड़ी बड़ी न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है । रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया जाएगा जो optical image stabilization के साथ में आ सकता है ।
iQOO Z9s series का बैटरी
iQOO Z9s सीरीज के बैटरी की बात करें तो इस सीरीज के दोनों ही फोन में 5500mAh की एक दमदार दी जा सकती है । जिसमे 70w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है । कंपनी ने अभी तक specs के बारे में कोई भी जानकारी साझा नही किया है ।
iQOO Z9s series का प्रोसेसर
iQOO Z9s series के प्रोसेसर की बात करें तो दोनों ही फोन में अलग अलग चिपसेट दिए जायेंगे । iQOO Z9s में mediaTek का dimensity 7300 वाला चिपसेट देखने को मिल सकता है तो वही iQOO Z9s Pro में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 3 वाला चिपसेट देखने को मिल सकता है ।
iQOO Z9s series की भारत में कीमत
iQOO Z9s series को 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा । iQOO Z9s series के तहत लॉन्च होने वाले फोन iQOO Z9s और iQOO Z9s pro के भारतीय कीमत की बात करें इन दोनों फोन की कीमत ₹30 हजार की नीचे होने वाली है । फिलहाल कंपनी ने इस फोन के कीमत का खुलासा नहीं किया है । यहां दिया गया कीमत मात्र एक संभावित कीमत है । लॉन्च होने के बाद इस फोन की कम या ज्यादा हो सकती है ।