Infinix Note 40X 5g launched in India:- Infinix ब्रांड ने note 40 की सीरीज में एक नए smartphone , Infinix note 40x 5g को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है । इस फोन को 15 हजार से कम कीमत पर लॉन्च किया गया है जिसमे 256GB तक का स्टोरेज दिया गया है । आइए इस फोन की उपलब्धता ,कीमत और स्पेसिफिकेशन को जानते हैं।
HIGHLIGHTS
- Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ Infinix note 40x 5g।
- बैक में मिलेगा 108 मेगापिक्सेल +8 मेगापिक्सल+ 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप।
- 18w के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा 5000mAh की बड़ी बैटरी।
- फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का दिया गया है सेल्फी कैमरा ।
- 9 अगस्त से इस फोन की बिक्री e- commerce वेबसाइट Flipkart पर शुरू होगी ।
Infinix Note 40X 5g
Infinix ब्रांड ने note 40 की सीरीज में एक नए smartphone , Infinix note 40x 5g को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है । कंपनी note 40 की सीरीज में पहले से ही दो स्मार्टफोन infinix note 40 5g और infinix note 40 pro 5g को लॉन्च कर चुकी है । इस बार कंपनी ने इस सीरीज में 15 हजार से कम कीमत पर फोन को लॉन्च किया है । फोन में 256GB तक का स्टोरेज और 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है । इस फोन में MediaTek का Dimensity 6300 वाला चिपसेट दिया गया है ।
फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इस फोन को तीन कलर लाइम ग्रीन, पाम ब्लू और starlit black में लॉन्च किया गया है ।
आइए इस फोन की उपलब्धता ,कीमत और स्पेसिफिकेशन को जानते हैं।
Infinix Note 40x 5g का स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले:– Infinix note 40X 5g के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.78 इंच का एक FHD वाला फ्लैट LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 120 hz refresh रेट के साथ में आती है ।फोन में 500 nits की पीक ब्राइटनेस दिया गया है । यह फोन पंच होल स्टाइलिंग के साथ में आता है।Infinix Note 40X में एक इंटरएक्टिव डायनामिक बार दिया गया है । इसकी मदद से यूजर्स फोन की फ्रंट स्क्रीन पर सारे नोटिफिकेशन को एक्सेस कर पाएंगे।
कैमरा :- फोन में 108MP ट्रिपल AI कैमरा सेटअप है, जो क्वाड-एलईडी फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आता है। जिसमे 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 – 2 मेगापिक्सल के डिप्थसेंसर और माइक्रोसेंसर दिए गए हैं। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है । Infinix ने इस फोन में कई कैमरा फीचर्स भी शामिल किए हैं, जैसे कि AI-पावर्ड सीन डिटेक्शन, पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड, और कई अन्य कई सारे फीचर्स दिए हैं।
प्रोसेसर :- Infinix note 40x 5g के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में MediaTek का Dimensity 6300 वाला चिपसेट दिया गया है जिसका antutu स्कोर 4 लाख के आस पास आता है ।
Bettery :- Infinix note 40x 5g में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18w के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आता है । फोन के AI चार्ज फीचर बैटरी हेल्थ को शानदार बनाते हैं।
मेमोरी:- Infinix note 40x 5g के मेमोरी की बात करें तो यह फोन दो वेरिएंट में आता है , जिसका पहला वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला है और दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला है ।
जहां LPDDR4X वाला रैम और UFS 2.2 वाला स्टोरेज दिया गया है । फोन में एक्सपेंडेबल मेमोरी भी दिया गया है ।
Infinix Note 40X 5g का कीमत
Infinix note 40x 5g की कीमत ( infinix note 40x 5g price in India ) की बात करें तो भारत में इसके बेस वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹14,999 से शुरू हो रही है और इसके ऊपर वाले वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹15,999 से शुरू हो रहा है । फोन की फर्स्ट सेल 9 अगस्त से शुरू हो रही है । जहां पर कंपनी अपने बेस वैरिएंट पर 1500 की छूट दे रही है तो वही ऊपर वाले वेरिएंट पर 1000 की छूट मिल रही है ।
डिसकाउंट के बाद Infinix note 40x 5g का कीमत
इंफिनिक्स ब्रांड अभी अपने नए स्मार्टफोन Infinix note 40x पर कुछ स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है । कंपनी अपने बेस वैरिएंट पर 1500 की छूट दे रही है तो वही ऊपर वाले वेरिएंट पर 1000 की छूट मिल रही है । इस प्रकार छूट के बाद फोन की कीमत कुछ इस प्रकार होगी –
- 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत = ₹13,449
- 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत = ₹14,999