Vivo t3 ultra launching date confirm:- वीवो कंपनी भारतीय बाजार में अपने T-सीरीज के एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है । हम बात कर रहे हैं Vivo T3 Ultra 5g का । कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट को कन्फर्म कर दिया हैं और Vivo T3 Ultra 5g की माइक्रो साइट को भी फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया है ।
आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और दूसरी डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।
HIGHLIGHTS
- Vivo T3 Ultra 5g 12 सितंबर को भारत में देगा दस्तक
- Vivo T3 Ultra 5g में मिलेगा वीवो V40 जैसा फ्लैगशिप डिजाइन ।
- mediaTek का Dimensity 9200+ वाला मिलेगा दमदार प्रोसेसर ।
- 50mp सेल्फी कैमरा और 50mp रियर कैमरा का मिलेगा धांसू कैमरा सेटअप ।
Vivo t3 ultra
Vivo t3 ultra का स्पेसिफिकेशन
Vivo T3 Ultra 5g का माइक्रो साइट लाइव होने के बाद लगभग इसके सारे स्पेसिफिकेशन कंफर्म हो चुके हैं । इसके अनुसार इस फोन में 6.78 इंच का एक 1.5k रेजोल्यूशन वाला 3d कर्व्ड Amoled डिस्प्ले दिया जाएगा जो 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी । फोन में 4500 nits की अधिकतम ब्राइटनेस दिया जाएगा जिससे आउटडोर visibility काफी अच्छी होने वाली है ।
Vivo T3 Ultra 5g मीडियाटेक की Dimensity 9200+ चिपसेट से लैस होगी जिसे अपने सेगमेंट का सबसे तेज फोन कहा जा रहा है। 1600K के AnTuTu स्कोर के साथ यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और 8एस जेन 3 प्रोसेसर पर बेस्ड स्मार्टफोन्स से बेहतर परफॉर्मेंस करने की उम्मीद है।
कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन T series का सबसे slimmest वाला 3d कर्व्ड स्मार्टफोन है । स्लिमेस्ट होने के बावजूद भी इस फोन में 5500mAh की एक बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 80w की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी ।
Vivo T3 Ultra 5g में vivo V40 जैसा फ्लैगशिप डिजाइन देखने को मिलेगा । इसके बैक में डुअल कैमरा के साथ में ओरा लाइट का सेटअप देखा जा सकता और फ्रंट में पंच होल स्टाइलिंग वाला सेल्फी कैमरा दिया जायेगा । कंपनी ने इसके कैमरे से संबंधित कोई भी जानकारी साझा नहीं की है । लेकिन लीक्स के मुताबिक इसके बैक में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है जो optical image stabilization फीचर के साथ आने की संभावना है और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का हो सकता है जो अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आएगा । फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
Vivo T3 Ultra 5g को 12GB तक की रैम, 12GB वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है । यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा जो इसे धूल और पानी से बचाएगा ।