लॉन्चिंग से पहले ही Motorola Edge 50 Neo के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का हुआ खुलाशा, जाने कैसा होगा upcoming स्मार्टफोन।

Published by Akhilesh Patel
 Motorola Edge 50 Neo :मोटरोला भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन ( moto Edge 50 Neo) को लॉन्च करने के लिए तैयार है । मोटरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा हो गया है । यह स्मार्टफोन Edge 50 सीरीज का पांचवां फोन है जो भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है । कम्पनी ने Motorola Edge 50 Neo को  सबसे पहले UK में लॉन्च किया था  जिसे कीमत 449.99 GBP रखी गई थी । 16 सितंबर को इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा । 

Motorola Edge 50 Neo


HIGHLIGHTS

  • 16 सितंबर को भारत में दस्तक देगा Motorola Edge 50 Neo
  • Dimensity 7300 चिपसेट से लैस होगा Motorola Edge 50 Neo ।
  • 4310mAh की मिलेगी बड़ी बैटरी । 
  • 15w वायरलेस चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट ।
  • 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा का मिलेगा कैमरा सेटअप । 

 

Motorola Edge 50 Neo 

मोटरोला फैंस के लिए एक खुशखबरी है । मोटरोला भारतीय बाजार में मोटरोला edge 50 Neo को लॉन्च करने के लिए तैयार  है। कंपनी ने इसके लॉन्चिंग डेट को भी कन्फर्म कर दिया है और इसके माइक्रो साइट पेज को भी e-commerce वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया है । फोन के लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा हो गया है । मोटरोला Edge 50 series  में एक से बढ़कर एक अच्छे फोन लॉन्च करते जा रही है । Motorola Edge 50 Neo इस सीरीज का 5वां फोन है जो 16 सितंबर को भारतीय बाजार में दस्तक देगा । माइक्रो साइट लाइव होने के बाद इस फोन के काफी स्पेसिफिकेशन  कन्फर्म हो गए हैं । इसके  मुताबिक इस फोन में 6.4 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा जो कि एक 4310mAh बैटरी से लैस रहेगा ।

आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और दूसरी  details पर एक नजर डालते हैं। 

Motorola Edge 50 Neo का स्पेसिफिकेशन

मोटरोला edge 50 Neo मोटरोला का अपकमिंग स्मार्टफोन है जो 16 सितंबर को भारतीय बाजार में धूम मचाते हुए दिखेगा । माइक्रो साइट लाइव होने के बाद इसके थोड़े बहुत स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा हो गया है। 

इसके  मुताबिक – इस फोन को भारतीय बाजार में 6.4 इंच के साथ एक 1.5k रेजोल्यूशन वाले फ्लैट  pOled डिस्प्ले के साथ में देखा जाएगा जो 120Hz की higher रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा । फोन में 3000 nits की पीक ब्राइटनेस दिया जाएगा जिससे आप इस फोन को घर के बाहर धूप में आसानी से चला सकोगे ।

फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा के साथ एक led फ्लैश का सेटअप दिया जाएगा तथा फ्रंट में पंच होल स्टाइलिंग वाला कैमरा दिया जाएगा । मोटरोला edge 50 Neo के कैमरा की बात करें तो इसके बैक में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जिसमे  Sony  का LYTIA 700C वाला सेंसर दिया जाएगा जो Optical Image Stabilization फीचर के साथ आएगा । दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा जो अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आएगा तथा तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का होगा जो telephoto लेंस से लैस होगा । फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जो काफी अच्छी और डिटेल्स वाली फोटो कैप्चर करेगी । 

फोन में 4310mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि  68w के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा । Motorola Edge 50 Neo में 15w के wireless चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जाएगा । फोन को IP64 रेटिंग के साथ में पेश किया जाएगा जिससे फोन को पानी और धूल से सुरक्षा मिलेगी। 

Motorola का यह अपकमिंग स्मार्टफोन mediaTek की Dimensity 7300 चिपसेट से लैस होगा जिसका अंतुतु स्कोर 739k के आस पास आता है । कंपनी इस फोन को 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ भारतीय बाजार में उतारा सकता है । फिलहाल कंपनी ने इसके वैरिएंट पर से कोई फायदा नही उठाया है । 

इतनी हो सकती है कीमत

Motorola Edge 50 Neo , edge 50 सीरीज का 5वां फोन है जिसे 16 सितंबर को भारतीय बाजार में धूम मचाते हुए देखा जा सकता है । कंपनी ने इसके लॉन्चिंग डेट को तो कन्फर्म कर दिया है लेकिन इसकी कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया है कि Motorola Edge 50 Neo को भारतीय बाजार में किस कीमत पर लॉन्च किया जाएगा । 
तो दोस्तो मैं आपको बता दूं कि कंपनी यह फोन जिस स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के साथ लॉन्च कर रही है  वैसे में इस फोन की कीमत ₹25000 के अंदर होनी चाहिए यानी कंपनी इस फोन को ₹25000 के अंदर लॉन्च कर सकती है । यहां पर दी गई कीमत एक संभावित कीमत है । लॉन्चिंग के दिन इस फोन की कीमत ऊपर या नीचे जा सकती है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment