Huawei Mate XT first Tripple Foldable smartphone:– 9 सितंबर को Iphone 16 सीरीज लॉन्च हो रहा है तो वहीं Huawei एक दिन बाद अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है । हम बात कर रहे है Huawei Mate XT की। यह स्मार्टफोन दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन होने जा रहा है । कंपनी इस फोन को 10 सितंबर को चाइनीज बाजार में लॉन्च करेगी ।
|
Image source: Twitter |
HIGHLIGHTS
- Huawei Mate XT होगा दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन ।
- Huawei Mate XT को 10 सितंबर को चीन में किया जाएगा लॉन्च ।
- 1 TB तक का मिलेगा स्टोरेज ।
- रेड और डार्क ब्लैक दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा Huawie Mate XT।
Huawei Mate XT first Tripple Foldable smartphone
दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्डेबल वाला स्मार्टफोन बस कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाला है । हम बात कर रहें है Huawie के ट्रिपल फोल्डेबल फोन की जिसका नाम Mate XT Ultimate Design है । कंपनी इस फोन को 10 सितंबर को सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी । लॉन्च से पहले इस फोन को चीन के e- commerce वेबसाइट जे डी डॉट कॉम पर pre-order के लिए उपलब्ध है । अभी तक 700000 से ज्यादा लोग इस फोन को प्री ऑर्डर कर चुके हैं । फोन प्री ऑर्डर के लिए भले ही उपलब्ध है लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत पर से कोई पर्दा नही उठाया है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बताया जा रहा है Huawei के इस ट्रिपल फोल्डेबल फोन को Huawei के एक बड़े अधिकारी के हाथो में देखा गया है ।
Huawei Mate XT कब होगा लॉन्च
चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीबो पर Huawei कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू का एक पोस्ट वायरल हुआ , जिसमे उन्होंने कन्फर्म किया कि दुनिया के पहले ट्राई फोल्डेबल स्मार्टफोन को Huawei Mate XT के नाम से जाना जाएगा । साथ ही उन्होंने इसके लॉन्चिंग डेट को भी कन्फर्म कर दिया । Huawei Mate XT को चीन में 10 सितंबर को भारतीय समय के अनुसार दोपहर बारह बजे लॉन्च किया जाएगा । चीन में लॉन्च होने के बाद इस फोन को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है । 19 सितंबर तक यह फोन pre- order के लिए ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध रहेगा तथा 20 सितंबर से इस फोन की सेल शुरू हो जाएगी ।
कुछ इस प्रकार दिखेगा Huawei Mate XT
फिलहाल कंपनी ने इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई जानकारी साझा नही किया है । लेकिन pre order के लिए जेडी डॉट कॉम पर लिस्ट हुए इस फोन के डिजाइन का खुलासा हो जाता है । शेयर की गई इमेज में यह साफ देखा जा सकता है कि इसके बैक पैनल पर चारो ओर एक गोल्डन साइड के साथ लाल भूरे रंग के प्लेन लेदर का उपयोग किया गया है । पीछे की तरफ एक छोटा हेक्सागोनल टैग है जिस पर लिखा है ‘ हुवावे द्वारा डिजाइन और सर्टिफाइड ‘।
कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इसमें चार लेंस दिए गए हैं और इनके बीच में एक एलईडी फ्लैश दिया गया है । कैमरा मॉड्यूल पर गोल्डन कलर की केसिंग है जो इस फोन को प्रीमियम लुक देता है ।
Huawei Mate XT का स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी जानकारी साझा नही की है लेकिन जेडी डॉट कॉम पर लिस्ट हुए इस फोन के स्टोरेज वैरिएंट और कलर ऑप्शन का खुलासा हो गया है ।
बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च करेगी जिसमे पहला वेरिएंट 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला होगा और दूसरा वैरिएंट 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला होगा और इस फोन को दो कलर ऑप्शन – रेड और डार्क ब्लैक में पेश किया जाएगा ।
एक रिपोर्ट के अनुसार , Huawei Mate XT में 10 इंच की इनर स्क्रीन हो सकती है: दो इनवर्ड स्क्रीन और एक आउटवर्ड डिस्प्ले, जो एक डुअल-हिंग सिस्टम के ज़रिए एक साथ जुड़े हुए हैं। सबसे बाईं ओर की स्क्रीन पर फ्रंट कैमरे के लिए एक होल-पंच कटआउट भी दिखाई देता है। हैंडसेट में किरिन 9 सीरीज़ चिपसेट हो सकता है, जो कथित Huawei Mate 70 सीरीज़ को भी पावर दे सकता है। हैंडसेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताएँ होने का अनुमान है।
Huawei Mate XT: संभावित कीमत
कीमत की बात करें तो हुआवे ट्राई-फोल्ड सबसे महंगा फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है. इसका मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 6 के टॉप वेरिएंट होने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है की दुनिया के पहले ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन की संभावित कीमत 29,000 युआन यानी करीब 3.35 लाख रुपये हो सकती है ।