Vivo Y300 Pro 5G का लॉन्चिंग डेट हुआ कन्फर्म , मिलेगी 6500mAh की बड़ी बैटरी ।

Published by Akhilesh Patel

 Vivo Y300 pro 5g :Vivo कंपनी अपने होम मार्केट चीन में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है । कम्पनी के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ब्रांड एंड जनरल मैनेजर जिया जिंगडोन ने फोन के लॉन्चिंग डेट को कन्फर्म किया और साथ में इसके स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के बारे में भी बताया ।  

Vivo Y300 pro 5g


HIGHLIGHTS

  • 5 सितंबर को चाइनीज मार्केट में लॉन्च होगा  Vivo Y300 pro 5g ।
  • Vivo Y300 pro 5g को Snapdragon 6 Gen 1  चिपसेट के साथ में पेश किया जा सकता  है । 
  • Vivo Y300 pro 5g स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन के साथ किया जाएगा लॉन्च ।
  • फोन में 6500mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है । 
  •  भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च ।


Vivo Y300 pro 5g

Vivo कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।  वीवो जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है और उस फोन का नाम Vivo Y300 Pro 5G बताया जा रहा है । कंपनी इस फोन को सबसे पहले अपने होम मार्केट यानी चीन में लॉन्च करेगी  उसके बाद फोन को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा । कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट और जनरल मैनेजर ने इसके लॉन्चिंग डेट को भी कन्फर्म कर दिया है साथ ही फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के बारे में भी बताया है । कंपनी इस फोन को 5 सितंबर को चीन में लांच करेगी । 

Gadget 360 के एक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo इस फोन में लेटेस्ट तकनीक वाली  डिस्प्ले का प्रयोग करेगी । आइए एक बार इस फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के उपर एक नजर डालते हैं।

Vivo Y300 pro 5g का स्पेसिफिकेशन 

Gadget 360 के एक आर्टिकल के मुताबिक इस फोन में सबसे लेटेस्ट तकनीक वाली डिस्प्ले का प्रयोग किया जाएगा ।
साथ ही इस फोन में 6.77 इंच का माइक्रो क्वाड कर्व्ड वाला Oled डिस्प्ले दिया जा सकता है । फोन में 5000 nits की पीक ब्राइटनेस दिए जाने की उम्मीद है ।  5000 nits की हाई पीक ब्राइटनेस होने के कारण आउटडोर इस्तेमाल के लिए यह फोन बेहतर होने वाला है ।  कंपनी ने अपने ग्राहकों के आंखो की सुरक्षा के लिए फोन में ब्लू लाइट फिल्टर और एंटी स्ट्रोब जैसी तकनीक भी शामिल किया है। 

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इस फोन में दी जाने वाली बड़ी बैटरी है ।  Vivo Y300 Pro में कंपनी 6500 mAh की एक बड़ी बैटरी देगी । कंपनी का दावा है यह फोन एक सिंगल चार्ज में 12.1 घंटे का गेमिंग ऑफर करेगा ।  साथ ही इस फोन में 80w का वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा । कंपनी इस फोन में वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का फीचर्स भी ऑफर कर रही है । 

Vivo Y300 pro के बैक पैनल में एक बड़ा सा सर्कुलर वाला कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा और कैमरा मॉड्यूल के बाहर की तरफ गोल्डन भी शामिल है । वीवो Y300 pro में 50mp का एक प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा जो Optical Image Stabilization फीचर्स के साथ आएगा । फ्रंट में पंच होल कट आउट वाला 32mp का सेल्फी कैमरा होगा । 

फोन के प्रोसेसर को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है । लेकिन कुछ लीक्स के मुताबिक इस फोन में Snapdragon 6 gen 1 की चिपसेट होने संभावना जताई जा रही है । फोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 14 पर लॉन्च किया जाएगा ।  कंपनी Vivo Y300 pro 5g को चार कलर ऑप्शन टाइटेनियम गोल्ड ,इनलेड जेड, मटन फैट व्हाइट और जेड ब्लैक के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है ।

Vivo Y300 pro 5g भारत में कब होगा लॉन्च 

Vivo Y300 pro 5g को सबसे पहले चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा । भारत में इस फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर किसी भी प्रकार जानकारी सामने निकल कर नही आई है । चाइनीज मार्केट में लॉन्च होने के बाद उम्मीद किया जा सकता है Vivo भारतीय ग्राहकों के लिए इस फोन को जल्द से जल्द लॉन्च कर दे । 

Vivo Y300 pro 5g की कीमत

Vivo Y300 pro 5g को मई में लॉन्च हुए Y200 pro 5g के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा रहा है । फिलहाल Vivo Y300 pro 5g के कीमत को लेकर अभी किसी प्रकार की जानकारी नहीं है । मई में  लॉन्च हुए Y200 pro 5g की कीमत ₹24,999 है तो ऐसे में उम्मीद किया जा सकता है कि कंपनी Vivo Y300 pro को ₹30,000 के अंदर लॉन्च करें । 

दोस्तो आशा करता हूं कि Vivo Y300 pro 5g से जुड़ी यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी । अगर आप इसी प्रकार के कंटेंट में इंट्रेस्ट रखते हैं  और इस तरह का कंटेंट सबसे पहले पाना चाहते हैं तो  साइड में दिए whatsapp और telegram आइकन पर क्लिक करके Desi alert परिवार का एक हिस्सा बने । 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment