Realme ने मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया धांसू गेमिंग स्मार्टफोन , 5000mAh बैटरी से लैस है यह स्मार्टफोन ।

Published by Akhilesh Patel

 Realme Nazro 70 turbo launch :- Realme ने अपने  एक और पावरफुल स्मार्टफोन Realme Narzo 70 turbo को भारत में लॉन्च कर दिया है । Realme का यह स्मार्टफोन मिड रेंज वाला एक गेमिंग स्मार्टफोन होने वाला है जो 5000mAh की बैटरी और  MediaTek की फास्टेस्ट प्रोसेसर डाइमेंसिट 7300 Energy चिपसेट से लैस है । इस फोन में यूजर्स को कई सारे तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

Realme Nazro 70 turbo


HIGHLIGHTS

  • Realme Narzo 70 Turbo को MediaTek Dimensity 7300 energy चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च ।
  • 5000mah बैटरी के साथ मिलेगा 45w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ।
  • 16 सितंबर से शुरू होगी सेल ।
  • बैक में मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप


Realme Nazro 70 turbo 5g

अगर आप एक गेमिंग smartphone ढूंढ रहे हो या खरीदने की सोच रहे हो तो आपके लिए खुशखबरी है । Realme कंपनी ने पिछले दिनों 9 सितंबर को  मिड रेंज सेगमेंट में एक धांसू गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया है । हम बात कर रहे है Realme Narzo 70 Turbo 5g की । कंपनी ने इस फोन को भारत में 9 सितंबर को लॉन्च कर दिया है। फोन की फर्स्ट सेल 16 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी  जिसे Amazon और Realme के E commerce वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा । Realme Narzo 70 Turbo 5g को तीन कलर ऑप्शन ( टर्बो ग्रीन ,टर्बो यैलो और टर्बो पर्पल) में पेश किया गया है । फोन में MediaTek की फास्टेस्ट प्रोसेसर डाइमेंसिट 7300 Energy चिपसेट का उपयोग किया गया है  जिससे यह फोन इस सेगमेंट का बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन बन जाता है ।

Realme Narzo 70 Turbo 5g का स्पेसिफिकेशन

Realme ने Realme Narzo 70 turbo 5g को तीन कलर ऑप्शन टर्बो ग्रीन ,टर्बो यैलो और टर्बो पर्पल) के साथ लॉन्च किया है  और यह स्मार्टफोन मल्टीपल वेरिएंट के साथ में आता है जिसमे 6GB रैम +128GB स्टोरेज ,8GB रैम +128GB स्टेरेज और 12GB रैम +256GB स्टेरेज वाले वैरिएंट शामिल हैं । 

नीचे इस फोन की फुल स्पेसिफिकेशन दिया गया है जिसे आप पढ़ सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले :- फोन में 6.67 इंच का एक फुल एचडी वाला एक फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है । फोन में 2000 nits की higher पीक ब्राइटनेस दिया गया है जिससे आउटडोर और इंडोर विजिबिल्टी काफी अच्छी होने वाली है । 
  • डिजाइन :- फोन के डिजाइन की बात करें तो फोन में एक मोटरस्पोर्ट-थीम वाला डिजाइन है, जिसके बैक में एक पीली लंबी स्ट्रैप और उसके दोनों तरफ ब्लैक पट्टी दी गई है । फोन के बैक में स्क्वायर सेप का कैमरा मॉड्यूल और फ्रंट में सेंटर पंच होल वाला डिस्प्ले दिया गया हैं। 
  • कैमरा :- फोन के बैक में 50mp+8mp+2mp का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50mp का रियर कैमरा 8mp का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है । 
  • बैटरी :- फोन में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है जो 45w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है । साथ ही इस फोन  में 6050mm का बड़ा स्टेनलेस स्टील बॉडी का एक वेपर कूलिंग एरिया दिया गया है जो इस फोन को हीट की समस्या बचाएगा । 
  • प्रोसेसर:- फोन में  MediaTek की Dimensity 7300 energy वाला चिपसेट दिया गया है जो 750k के अंतुतु स्कोर के आस पास आता है । 
  • मेमोरी :-  यह स्मार्टफोन मल्टीपल वेरिएंट के साथ में आता है जिसमे 6GB रैम +128GB स्टोरेज ,8GB रैम +128GB स्टेरेज और 12GB रैम +256GB स्टेरेज वाले वैरिएंट शामिल हैं । 

Realme Narzo 70 Turbo की भारत में कीमत

Realme narzo 70 Turbo 5g की भारतीय कीमत (Realme narzo 70 Turbo price in India ) की बात करू तो इस फोन के बेस वेरिएंट को ₹16,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है । कंपनी अपने इस नए फोन पर ₹2000 का बैंक डिस्काउंट दे रहा है जिससे बेस वैरिएंट की कीमत ₹16,999 से कम होकर ₹14,999 हो जाता है । 
Realme Narzo 70 Turbo 5g के सभी वैरिएंट की कीमत नीचे टेबल में दी गई है ।

वैरिएंट लॉन्चिंग कीमत डिस्काउंट छूट के बाद कीमत
6GB + 128GB ₹16,999 ₹2000 ₹14,999
8GB + 128GB ₹17,999 ₹2000 ₹15,999
12GB + 256GB ₹20,999 ₹2000 ₹18,999

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment