Realme Nazro 70 turbo launch :- Realme ने अपने एक और पावरफुल स्मार्टफोन Realme Narzo 70 turbo को भारत में लॉन्च कर दिया है । Realme का यह स्मार्टफोन मिड रेंज वाला एक गेमिंग स्मार्टफोन होने वाला है जो 5000mAh की बैटरी और MediaTek की फास्टेस्ट प्रोसेसर डाइमेंसिट 7300 Energy चिपसेट से लैस है । इस फोन में यूजर्स को कई सारे तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।
HIGHLIGHTS
- Realme Narzo 70 Turbo को MediaTek Dimensity 7300 energy चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च ।
- 5000mah बैटरी के साथ मिलेगा 45w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ।
- 16 सितंबर से शुरू होगी सेल ।
- बैक में मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
Realme Nazro 70 turbo 5g
अगर आप एक गेमिंग smartphone ढूंढ रहे हो या खरीदने की सोच रहे हो तो आपके लिए खुशखबरी है । Realme कंपनी ने पिछले दिनों 9 सितंबर को मिड रेंज सेगमेंट में एक धांसू गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया है । हम बात कर रहे है Realme Narzo 70 Turbo 5g की । कंपनी ने इस फोन को भारत में 9 सितंबर को लॉन्च कर दिया है। फोन की फर्स्ट सेल 16 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जिसे Amazon और Realme के E commerce वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा । Realme Narzo 70 Turbo 5g को तीन कलर ऑप्शन ( टर्बो ग्रीन ,टर्बो यैलो और टर्बो पर्पल) में पेश किया गया है । फोन में MediaTek की फास्टेस्ट प्रोसेसर डाइमेंसिट 7300 Energy चिपसेट का उपयोग किया गया है जिससे यह फोन इस सेगमेंट का बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन बन जाता है ।
Realme Narzo 70 Turbo 5g का स्पेसिफिकेशन
Realme ने Realme Narzo 70 turbo 5g को तीन कलर ऑप्शन ( टर्बो ग्रीन ,टर्बो यैलो और टर्बो पर्पल) के साथ लॉन्च किया है और यह स्मार्टफोन मल्टीपल वेरिएंट के साथ में आता है जिसमे 6GB रैम +128GB स्टोरेज ,8GB रैम +128GB स्टेरेज और 12GB रैम +256GB स्टेरेज वाले वैरिएंट शामिल हैं ।
नीचे इस फोन की फुल स्पेसिफिकेशन दिया गया है जिसे आप पढ़ सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले :- फोन में 6.67 इंच का एक फुल एचडी वाला एक फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है । फोन में 2000 nits की higher पीक ब्राइटनेस दिया गया है जिससे आउटडोर और इंडोर विजिबिल्टी काफी अच्छी होने वाली है ।
- डिजाइन :- फोन के डिजाइन की बात करें तो फोन में एक मोटरस्पोर्ट-थीम वाला डिजाइन है, जिसके बैक में एक पीली लंबी स्ट्रैप और उसके दोनों तरफ ब्लैक पट्टी दी गई है । फोन के बैक में स्क्वायर सेप का कैमरा मॉड्यूल और फ्रंट में सेंटर पंच होल वाला डिस्प्ले दिया गया हैं।
- कैमरा :- फोन के बैक में 50mp+8mp+2mp का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50mp का रियर कैमरा 8mp का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है ।
- बैटरी :- फोन में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है जो 45w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है । साथ ही इस फोन में 6050mm का बड़ा स्टेनलेस स्टील बॉडी का एक वेपर कूलिंग एरिया दिया गया है जो इस फोन को हीट की समस्या बचाएगा ।
- प्रोसेसर:- फोन में MediaTek की Dimensity 7300 energy वाला चिपसेट दिया गया है जो 750k के अंतुतु स्कोर के आस पास आता है ।
- मेमोरी :- यह स्मार्टफोन मल्टीपल वेरिएंट के साथ में आता है जिसमे 6GB रैम +128GB स्टोरेज ,8GB रैम +128GB स्टेरेज और 12GB रैम +256GB स्टेरेज वाले वैरिएंट शामिल हैं ।
Realme Narzo 70 Turbo की भारत में कीमत
वैरिएंट | लॉन्चिंग कीमत | डिस्काउंट | छूट के बाद कीमत |
---|---|---|---|
6GB + 128GB | ₹16,999 | ₹2000 | ₹14,999 |
8GB + 128GB | ₹17,999 | ₹2000 | ₹15,999 |
12GB + 256GB | ₹20,999 | ₹2000 | ₹18,999 |