Realme 13 Plus भारत में हुआ लॉन्च ,5000mAh बैटरी और 80w की चार्जिंग से है लैस, जाने कितनी है कीमत

Published by Akhilesh Patel
Realme 13 Plus Launch in India:-

Realme कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन realme 13 plus 5g को लॉन्च कर दिया है । फोन को mediaTek Dimensity 7300 एनर्जी चिपसेट के साथ पेश किया गया है जो 5000mAh बैटरी और 80w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है । कंपनी ने इस फोन में कई सारे तगड़े फीचर्स भी दिए हैं । 

आइए इस फोन के ऊपर एक नजर डालते हैं ।

Realme 13 series

HIGHLIGHTS

  • Realme 13 Plus 5G फोन 80W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।
  • Realme 13 Plus 5G को Dimensity 7300 चिपसेट के साथ में पेश किया गया है । 
  • Realme 13 Plus 5G स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है।
  • फोन में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है । 
  •  6 सितंबर से फोन की फर्स्ट सेल flipkart पर शुरू होगी ।


Realme 13 Plus

अगर आप बजट स्मार्ट फोन की तलाश कर रहे हैं तो Realme कंपनी ने आप सभी के लिए अपने नंबर सीरीज के Realme 13 plus को लॉन्च कर दिया है । कंपनी ने इस फोन को डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट के साथ लॉन्च किया है जिसमे 5000mAh की एक बड़ी बैटरी और 80w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट  दिया गया है । 
फोन को डुअल टोन डिजाइन के साथ बाजार में उतारा गया है । फोन के बैक में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमे एक led flash के साथ में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है । 
कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमे  Victory Gold, Speed Green और Dark Purple  कलर शामिल हैं । 
कंपनी ने इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए है जो यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है । तो ऐसे में आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन , कीमत और उपलब्धता के बारे में जानते हैं । 

Realme 13 Plus  का स्पेसिफिकेशन

Realme 13 plus का डिस्प्ले और डिजाइन

Realme 13 plus 5g के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच का एक full HD वाला एक फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया है जिसमे 120Hz का higher refresh रेट दिया गया है । फोन में 2000 nits की पीक ब्राइटनेस दिया गया है जिससे indoor और outdoor की visibility काफी अच्छी होने वाली है ।

इस फोन के डिजाइन की बात करें इस फोन की डिजाइन बिलकुल Realme narzo 70 की तरह की गई है । फोन के बैक में डुअल टोन डिजाइन की गई है। फोन के बैक में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो फोन के टॉप सेंटर में है। फोन का बैक पैनल और फ्रेम पॉली कार्बोनेट का दिया गया है । और फोन के फ्रंट में पंच होल कट आउट वाला डिस्प्ले दिया गया है ।

Realme 13 plus का कैमरा

Realme 13 Plus में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का Sony LYT 600 वाला प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो Optical Image Stabilization के साथ में आता है और साथ ही 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। प्राइमरी सेंसर काफी अच्छा है और अच्छी क्वालिटी के फोटो ले सकता है। डेप्थ सेंसर और मैक्रो सेंसर की मदद से आप बोकेह इफेक्ट और क्लोज-अप शॉट्स ले सकते हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो अच्छी क्वालिटी के सेल्फी ले सकता है।

Realme 13 plus का प्रोसेसर 

इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में mediaTek Dimensity 7300 energy वाला चिपसेट दिया है जो 8GB/12GB LPDDR4X रैम और 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। 
इस प्रोसेसर का antutu score तकरीबन 750K के आस पास है  जो एक मिड रेंज फोन के लिए अच्छा माना जाता है ।  गेमिंग में अच्छे परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में अलग से GT mod दिया गया है जो इस फोन के गेमिंग परफॉर्मेंस  को next level पर लेकर जाता है । तथा इस फोन को हीट से बचाने के लिए इस फोन में 6050mm2  stainless Steel का vapor cooling area दिया गया है जो फोन के हीट को observe करके इसकी गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ा देता है ।

Realme 13 plus का बैटरी

Realme 13 plus के बैटरी डिपार्टमेंट की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई जो 80w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है । 

Realme 13 Plus की कीमत और उपलब्धता

Realme 13 plus को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमे बेस वेरिएंट 8Gb रैम+128Gb स्टोरेज का है तथा इसके ऊपर के वेरिएंट में  8gb रैम+ 256Gb स्टोरेज और 12gb रैम+256 स्टोरेज वाले वेरिएंट शामिल हैं । Realme 13 plus 5g के भारतीय कीमत की बात करें तो इस फोन के बेस वेरिएंट की शुरुआत ₹22,999 से शुरू होती है तथा इसके ऊपर वाले वेरिएंट 8gb रैम+ 256Gb स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹24,999 रखा गया है और 12gb रैम+256 स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹26,999 रखा गया है । 

कंपनी इस फोन पर ₹1500 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है । 
डिस्काउंट के बाद इस फोन की फाइनल प्राइस नीचे टेबल में दिया गया है ।

वैरिएंट लॉन्चिंग कीमत डिस्काउंट छूट के बाद कीमत
8GB + 128GB ₹22,999 ₹1500 ₹21,499
8GB + 256GB ₹24,999 ₹1500 ₹23,499
12GB + 256GB ₹26,999 ₹1500 ₹25,499

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment