Realme कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन realme 13 plus 5g को लॉन्च कर दिया है । फोन को mediaTek Dimensity 7300 एनर्जी चिपसेट के साथ पेश किया गया है जो 5000mAh बैटरी और 80w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है । कंपनी ने इस फोन में कई सारे तगड़े फीचर्स भी दिए हैं ।
आइए इस फोन के ऊपर एक नजर डालते हैं ।
HIGHLIGHTS
- Realme 13 Plus 5G फोन 80W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।
- Realme 13 Plus 5G को Dimensity 7300 चिपसेट के साथ में पेश किया गया है ।
- Realme 13 Plus 5G स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है।
- फोन में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है ।
- 6 सितंबर से फोन की फर्स्ट सेल flipkart पर शुरू होगी ।
Realme 13 Plus
Realme 13 Plus का स्पेसिफिकेशन
Realme 13 plus का डिस्प्ले और डिजाइन
Realme 13 plus 5g के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच का एक full HD वाला एक फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया है जिसमे 120Hz का higher refresh रेट दिया गया है । फोन में 2000 nits की पीक ब्राइटनेस दिया गया है जिससे indoor और outdoor की visibility काफी अच्छी होने वाली है ।
इस फोन के डिजाइन की बात करें इस फोन की डिजाइन बिलकुल Realme narzo 70 की तरह की गई है । फोन के बैक में डुअल टोन डिजाइन की गई है। फोन के बैक में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो फोन के टॉप सेंटर में है। फोन का बैक पैनल और फ्रेम पॉली कार्बोनेट का दिया गया है । और फोन के फ्रंट में पंच होल कट आउट वाला डिस्प्ले दिया गया है ।
Realme 13 plus का कैमरा
Realme 13 Plus में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का Sony LYT 600 वाला प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो Optical Image Stabilization के साथ में आता है और साथ ही 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। प्राइमरी सेंसर काफी अच्छा है और अच्छी क्वालिटी के फोटो ले सकता है। डेप्थ सेंसर और मैक्रो सेंसर की मदद से आप बोकेह इफेक्ट और क्लोज-अप शॉट्स ले सकते हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो अच्छी क्वालिटी के सेल्फी ले सकता है।
Realme 13 plus का प्रोसेसर
Realme 13 plus का बैटरी
Realme 13 Plus की कीमत और उपलब्धता
Realme 13 plus को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमे बेस वेरिएंट 8Gb रैम+128Gb स्टोरेज का है तथा इसके ऊपर के वेरिएंट में 8gb रैम+ 256Gb स्टोरेज और 12gb रैम+256 स्टोरेज वाले वेरिएंट शामिल हैं । Realme 13 plus 5g के भारतीय कीमत की बात करें तो इस फोन के बेस वेरिएंट की शुरुआत ₹22,999 से शुरू होती है तथा इसके ऊपर वाले वेरिएंट 8gb रैम+ 256Gb स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹24,999 रखा गया है और 12gb रैम+256 स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹26,999 रखा गया है ।
वैरिएंट | लॉन्चिंग कीमत | डिस्काउंट | छूट के बाद कीमत |
---|---|---|---|
8GB + 128GB | ₹22,999 | ₹1500 | ₹21,499 |
8GB + 256GB | ₹24,999 | ₹1500 | ₹23,499 |
12GB + 256GB | ₹26,999 | ₹1500 | ₹25,499 |