Infinix zero 40 5g :- Infinix ने अपने नए स्मार्टफोन infinix zero 40 5g को लॉन्च कर दिया है । इस फोन में 12GB रैम के साथ 108 मेगापिक्सल का Ois कैमरा भी दिया गया है और इस फोन में 20w की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है । फोन को mediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ लाया गया है और इस फोन फोन में यूजर को 2 साल की एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल की security अपडेट दी गई है ।
HIGHLIGHTS
- Infinix zero 40 5G को मलेशिया में किया गया लॉन्च ।
- Infinix zero 40 5G को Dimensity 8200 चिपसेट के साथ में पेश किया गया है ।
- Infinix zero 40 5G स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है।
- फोन में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है ।
- भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च ।
Infinix zero 40 5g
चीन के स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने नए स्मार्टफोन Infinix zero 40 5g को लॉन्च कर दिया है । फिलहाल कंपनी ने इस फोन को मलेशिया के मार्केट में लॉन्च किया गया है । उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही ग्लोबली लॉन्च करेगी । इस फोन को mediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है । कंपनी ने इस फोन में 12GB रैम के साथ 108 मेगापिक्सल का OIS कैमरा भी दिया है । यह फोन 20W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है । यह फोन देखने में काफी आकर्षक और स्टाइलिश लगता है ।
आइए इस फोन के ऊपर एक नजर डालते हैं।
Infinix zero 40 5g का स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एक फुल एचडी वाला 3D curved amoled डिस्प्ले उपलब्ध कराया है । यह फोन 144Hz refresh रेट को सपोर्ट करता है । अच्छे परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में mediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर वाला चिपसेट दिया गया है । कंपनी ने इस फोन में 12GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज भी प्रदान किया है ।
Infinix zero 40 5g में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है जो 45w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है । साथ ही इस फोन में 20w का वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है ।
फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमे 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो Optical Image Stabilization फीचर्स के साथ आता है ,दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है ।
फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो फ्रंट और रियर 4K व्लॉगिंग को भी सपोर्ट करता है और इसमें एक डेडिकेटेड GoPro मोड है।
यह नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है । फोन में 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल का security अपडेट दिया गया है ।