Realme 13 series का लॉन्चिंग डेट हुआ कन्फर्म ,यहां जाने क्या होगा स्पेसिफिकेशन और कीमत

Published by Akhilesh Patel

Realme 13 series launching date confirmed:- Realme कंपनी भारत में अपने नए स्मार्टफोन realme 13 series के दो नए स्मार्टफोन realme 13 pro और realme 13 pro plus को लॉन्च करने के लिए तैयार है । इस फोन में 5200mAh बैटरी के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है । आइए इस फोन के बारे में डिटेल से जानते हैं ।Realme 13 series launching date confirm

HIGLIGHTS

  • Realme 13 pro और Realme 13 Pro plus में 5200mAh की बैटरी  मिल सकती है ।
  • Realme 13 series में के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा ।
  • फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है । 
  • Realme 13 pro Snapdragon 7s Gen 2 और Realme 13 Pro Plus Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ में आ सकता है ।
  • Monet Purple, Emerald Green और Monet Gold  कलर में होगा लॉन्च ।

Realme 13 series 

Realme कंपनी ने अपने फैंस के लिए एक नए सीरीज के स्मार्ट फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है । कंपनी realme 13 series को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है । कंपनी इस फोन को 30 जुलाई को भारतीय बाजार में पेश करेगी । कम्पनी इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 13 pro और Realme 13 pro plus को लॉन्च कर रही है ।  
कम्पनी ने इस फोन को Realme 12 series के सक्सेसर के रूप में लॉन्च कर रही है ।  कंपनी ने इस फोन को realme 12 सीरीज से थोड़े बहुत अपग्रेड के साथ पेश कर रही है । 
फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है और यह फोन triple camera सेटअप के साथ देखा जा सकता है । 
इस सीरीज के तहत Realme 13 pro को Snapdragon 7s Gen 2 और Realme 13 pro plus को Snapdragon 7s Gen 3 के साथ लॉन्च किया जाएगा । 
आइए इस फोन के कीमत, स्पेसिफिकेशन और अन्य फीचर्स को जानते हैं ।

Realme 13 series  का डिस्प्ले और डिजाइन 

Realme 13 सीरीज के डिस्प्ले की बात करें तो लीक्स से मिली जानकारी के मुताबिक इस सीरीज के दोनो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD + Amoled वाला 3D कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसमे 2412 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल सकता है। दोनों ही फोनों में 120hz का रिफ्रेश दिया जाएगा । अच्छे indoor और outdoor visibilty के लिए 1800 नीट्स की पीक ब्राइटनेस  देखने को मिल सकता है । फिलहाल कंपनी ने इसका कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है । 
इस फोन के डिजाइन की बात करें तो इस सीरीज के दोनों ही phones के बैक में  एक फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल सेटअप देखने को मिलेगा । कैमरा मॉड्यूल पिछले सीरीज की तरह ही  सर्कुलर आकार में होगा ।  इसका बैक पैनल प्लास्टिक का होगा ।  और यह फोन तीन कलर Monet Purple, Emerald Green और Monet Gold में 30 जून को भारत में लॉन्च होगा ।

Realme 13 series का कैमरा

Realme 13 series के कैमरा की बात करें तो Realme 13 pro और Realme 13 pro plus दोनो के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है । Realme 13 pro के बैक में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो optical image stabilization के साथ में आता है । वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो telephoto लेंस के साथ आता है ।
वही इसके अपर वैरिएंट Realme 13 pro plus में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा,50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है । कम्पनी का कहना है कि इस फोन में दुनिया का फर्स्ट Sony LYT- 701 और Sony LYT- 600 periscope वाला लेंस दिया गया है जो DSLR camera की तरह फोटो निकाल कर देंगे । 
दोनो ही फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो काफी अच्छे और डिटेल वाला फोटो निकाल सकता है । 

Realme 13 series का प्रोसेसर

Realme 13 सीरीज के प्रोसेसर की बात करे तो Realme 13 pro में  Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 2 वाला चिपसेट देखने को मिल सकता है । वही इसके अपर वैरिएंट Realme 13 pro plus में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 2 वाला चिपसेट देखने को मिल सकता है । 

Realme 13 series का मेमोरी

किसी भी फोन के अच्छे परफॉर्मेंस में मेमोरी का बहुत बड़ा योगदान होता है । इस फोन के रैम और स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने अभी इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी है । लेकिन कुछ बड़े न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन चार वेरिएंट में 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज,8GB रैम+ 256GB स्टोरेज ,12GB रैम+ 256GB स्टोरेज  और 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज  के साथ लॉन्च हो सकता है ।

Realme 13 series का बैटरी

लंबे बैटरी बैकअप के लिए इस सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन में 5200mAh की एक बड़ी बैटरी दी जा सकती है । Realme 13 pro में 45w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है तो वही Realme 13 pro plus में 80w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है ।

Realme 13 Pro और  Realme 13 Pro Plus की भारत में कीमत 

बड़े इंतजार के बाद Realme ने अपने नए स्मार्टफोन realme 13 सीरीज के लॉन्चिंग डेट को ऑफिशियली announce कर दिया है । 13 सीरीज के दोनो ही फोन 30 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च किए जायेंगे । Realme 13 pro और Realme 13 pro plus के कीमत की बात करें तो Realme 13 pro की कीमत ₹25000 के अंदर होगी , तो वही Realme 13 pro Plus की कीमत ₹30000 के अंदर हो सकती है । फिलहाल कंपनी ने कीमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दिया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment