Infinix Note 40 5g Launch:- Infinix ने अपने नए स्मार्टफोन Infinix Note 40 5g को भारत में लांच कर दिया है। फ़ोन में 108 मेगापिक्सेल का ट्रिप्पल कैमरा सेटअप और MediaTek Dimensity 7020 का तगड़ा चिपसेट दिया गया है। यह फ़ोन 15 वाट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ में लांच किया गया है। इस फ़ोन में users को कई तगड़े फीचर्स मिलाने वाले हैं।
![Infinix note 40 5g: 108 मेगापिक्सेल वाला Infinix का यह फ़ोन भारत में हुआ लांच मात्र 17 हजार में मिलेगा wireless charging का सपोर्ट। infinix note 40 5g](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjfRa8GfrAcPNp_nGWvydk7lMPNKxgFEN-O7NT8DKAOADXlW5I5BgGmYVWM-SgzBcBIdgCvbiMg8TKrN8VZYla3nYrVSWPmeFPMAY9hou1sco1DgxVzeP_2zKSqm7OD0pB3dGTeJ-uH5May6ZaJ864skcDcXDqdiqWMtbURXOZcG7sOXK9X4vcE_mXTP9k/w640-h360/20240623_203132_0000.webp) |
━━━━ Infinix note 40 5g ━━━━ |
Infinix Note 40 5g
Infinix भारतीय बाजार में कम कीमत में अच्छे फ़ोन लांच करती रहती है जिससे इसके user Infinix फ़ोन के दीवाने होते जा रहे हैं। Infinix ने 21 जून को अपना एक और नया स्मार्ट फ़ोन Infinix Note 40 5G को लांच किया है। इस फ़ोन में users को कई सारे तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।
Infinix Note 40 5G इंफीनिक्स का यह दूसरा वायरलेस चार्जिंग वाला स्मार्ट फ़ोन है। अप्रैल 2024 में इंफीनिक्स ने Infinix Note 40 pro के नाम से एक फ़ोन लांच किया था जो वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसकी भारत में कीमत लगभग 22 हजार के करीब में है । वह फ़ोन लोगो को काफी पसंद आया था। इस बार भी कंपनी ने Infinix Note 40 5G को वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ में लांच किया है। लेकिन इस बार इस फ़ोन की भारत में कीमत ₹17999 रखा गया है । इस फ़ोन की सेल 26 जून से Flipkart पर शुरू हो रही है जहा इस फ़ोन पर कुछ स्टार्टिंग सेल पर भारी भरकम छूट मिल रही है। छूट के बाद इस फ़ोन की कीमत लगभग ₹16999 पड़ने वाली है।
आइये जानते हैं Infinix Note 40 5G का भारत में कीमत , कैमरा , फीचर्स और स्पेसिफिक्शन के बारे में ।
Infinix Note 40 5g की डिस्प्ले और डिजाइन
Infinix Note 40 5g के डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में 6.78-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट करता है। यह फ़ोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ में आता है। 120Hz रिफ्रेश रेट होने के कारण users को गेमिंग और स्क्रॉलिंग के दौरान बेहतर अनुभव मिलने वाला है।
![Infinix note 40 5g: 108 मेगापिक्सेल वाला Infinix का यह फ़ोन भारत में हुआ लांच मात्र 17 हजार में मिलेगा wireless charging का सपोर्ट। infinix note 40 display and design](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjU9jWwye7sRaVofqktttH0CQhUfPG7gyNLPPnRShywJnypo8Ox11wPzZZvjWHsFZznlSVDCaH0End4CSZHi2RVdRt8UsghppkwNqdxmT6OOsd1J2BFM12azQJ0-I4Ng-5lheNR6eYe56qjExhJ3W-YLBNpcx22r8e8pfFuUY-To5dULpBYNcEhjqC3sVo/w640-h360/Untitled%20design_20240623_203038_0000.webp) |
━━━━ Infinix note 40 display and design━━━━ |
इस फोन के डिस्प्ले की इंडोर और आउटडोर visibility काफी अच्छी है क्योंकि इस फोन में 1300 nits की पीक ब्राइटनेस दिया गया है । यह फोन पंच होल कैमरे के साथ में आता है ।
Infinix Note 40 5g के डिज़ाइन की बात करे तो यह फ़ोन देखने थोड़ा सा बड़ा लगत है लेकिन यह फ़ोन बहुत ही पतला और हल्का है। फ़ोन के बैक में एक बड़ा कैमरा module दिया गया है जिसमे ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस फ़ोन का बैक पैनल प्लास्टिक का दिया गया है। यह फ़ोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ में लांच किया गया है। इस फ़ोन का फ्रंट कैमरा पंच होल स्टाइलिंग के साथ में आता है जो इस फ़ोन को अच्छा लुक देता है।
![Infinix note 40 5g: 108 मेगापिक्सेल वाला Infinix का यह फ़ोन भारत में हुआ लांच मात्र 17 हजार में मिलेगा wireless charging का सपोर्ट। Infinix note 40 colour option](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh9yJpWD4eUuY0ugL1j9k12HljgM7xhboBKnPX_OwhWHFklCfX1d40sswe1yBwAyG-rfRNNDei5gCUuZlbu8LY49vhWgYjocUnLyYhepZy0S2ip5eWR_AiVez-GP1b3J6Lsjdl4SB8oUJyKZsFqnQFHL4yEsYMH4UtcWT260u5mnCZH58bp_TlUtZ_olII/w640-h360/Untitled%20design_20240623_203252_0000.webp) |
━━━━ Infinix note 40 colour━━━━ |
यह फ़ोन दो कलर ऑप्शन Obsidian black और Titan gold के साथ में लांच किया गया है।
Infinix Note 40 5g की परफॉर्मेंस
Infinix Note 40 5G को सुपर पावर देने के लिए इस में MediaTek का Dimensity 7020 का प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर दैनिक कार्यों को आसानी से संभाल सकता है, साथ ही कुछ हल्के गेम भी चला सकता है। परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन आपको बिलकुल निराश नहीं करेगा।
यह फ़ोन सिंगल वैरिएंट 8 GB RAM और 256 GB ROM के साथ में लांच हुआ है ।
Infinix Note 40 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Infinix Note 40 में फीचर्स की बात करे तो इस फ़ोन में user के लिए भर भर के फीचर्स दिए गए हैं। फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक का फीचर्स दिया गया है।
![Infinix note 40 5g: 108 मेगापिक्सेल वाला Infinix का यह फ़ोन भारत में हुआ लांच मात्र 17 हजार में मिलेगा wireless charging का सपोर्ट। Infinix note 40 wireless charging features](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgjXc7aaZZPLCQ3kL7UDUab2VrtuyZPGveRzqq38KVA9JPoDzC6pjpAAYVoaMuLVvqeyFHhKXBf3NqOZ32SSeB23YgX85VXu2_omd_2GqRdszsX3LfAM1Ldqav3BFX9tCFqGqrBMAgLEvviedS7oEfMG71DozhdBViXWyKz3HA1iRZWXOT2sPQjIWvZipo/w640-h360/Untitled%20design_20240623_202857_0000.webp) |
━━━━ Infinix note 40 reverse charging feature━━━━ |
आपको इस फ़ोन का वायरलेस चार्जिंग वाला फीचर्स बहुत पसंद आएगा। साथ ही इस फ़ोन में आपको रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है यानि अब आप अपने फ़ोन से ही दूसरे फ़ोन को चार्ज कर सकते हो।
![Infinix note 40 5g: 108 मेगापिक्सेल वाला Infinix का यह फ़ोन भारत में हुआ लांच मात्र 17 हजार में मिलेगा wireless charging का सपोर्ट। Infinix note 40 JBl sound](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh8URxtzRayeoazXFuqHCNeyPMjvyZM_FE2DUUaol8iqcBUq2PwEd2eYJ6PRJqcYdjZp4sX652jbjoE2sfFyf33AMrsGfFhl4yk0_EmHLcGeBEiwP3U3f6zIl5OVPFzGAENRlJaCROk0cuPJrXNYYub49eMtJ6Uh4yu9UQVgYUvriWqroCBVEvNviWt7G0/w640-h360/Untitled%20design_20240623_202815_0000.webp) |
━━━━ Infinix note 40 JBL sound━━━━ |
बेहतर साउंड quality के लिए इस फ़ोन में JBL का ड्यूल स्पीकर दिया गया है। इस फ़ोन के कैमरा module में active halo light का फीचर्स दिया गया है जो नोटिफिकेशन ,कॉल के दौरान , फ़ोन चार्ज करते समय ब्लिंक करेगा। इस फीचर्स को आप अपने अनुसार modify कर सकते हैं।
इस फ़ोन में 2 साल का एंड्राइड अपडेट और 3 साल का security अपडेट दिया गया है।
Features
|
Specification
|
Processor |
MediaTek Dimensity 7020 |
Display Type |
6.78 inches, AMOLED, FHD+ resolution, 120Hz refresh rate |
Screen Size |
6.78 INCH |
Front Camera |
32 MP |
Rear Camera |
Triple camera system: 108MP main + 2MP depth + 2MP ultrawide |
Storage |
2568 GB |
RAM |
8GB |
Refresh Rate |
120 Hz |
Resolution |
1080 x 2400 pixels |
Brightness |
1300 Nits Peak Brightness |
Battery |
5000mAh |
Colour Options |
Obsidian black ,Titan gold |
Operating System |
Android 14 |
Connectivity |
Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth, GPS, NFC, USB Type-C |
Other Features |
Fingerprint sensor (In display), Stereo speakers (tuned by JBL), IP53 water and dust resistance |
Wireless Charging |
15W (charger not included) |
Fast Charging
|
33W wired |
Infinix Note 40 कैमरा
![Infinix note 40 5g: 108 मेगापिक्सेल वाला Infinix का यह फ़ोन भारत में हुआ लांच मात्र 17 हजार में मिलेगा wireless charging का सपोर्ट। Infinix note 40 camera setup](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiJbysBXOKxGQ0kznmhjaWnFVlDyKAq-GGpxx09tf3oUEFC6Sybpz2YOMk5DUNNwILvGEiGCbi8kiOnhDCKyFKLEYynlOFa_NmeFVgVXKemC85vlX06mek5hXg7QXbweibNnzOapHNezpVdYB696qWrdKUfXBW7NZZoFlnpeSEB7ZkSMhyBhxI3tJMOpR0/w640-h360/Untitled%20design_20240623_203609_0000.webp) |
━━━━ Infinix note 40 camera set-up━━━━ |
Infinix Note 40 5G के कैमरा module की बात करे तो इस फ़ोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 – 2 मेगापिक्सेल के दो सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो पंच होल स्टाइलिंग के साथ में आता है। यह दोनों कैमरा आपको अच्छी फोटो क्लिक करके देंगे।
मेन कैमरा मॉड्यूल के साथ में एक active Helo light का फीचर्स दिया गया है जो कि AI based है । चार्जिंग और कॉलिंग के समय , म्यूजिक या वीडियो देखते या सुनते समय Active helo light ब्लिंक करता है ।
Infinix Note 40 5g की बैटरी
Infinix Note 40 5G में 5000Mah की एक बड़ी बैटरी दी गयी है जो इस फ़ोन को पूरे दिन पावर देगी । साथ ही यह फ़ोन 33 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग और 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
Infinix Note 40 5g की भारत में कीमत
Infinix Note 40 जब से लांच हुआ है तब से infinix के दीवाने इस फ़ोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दूँ कि यह फ़ोन 21 जून को भारत में लांच किया गया था। लेकिन इस फ़ोन की बिक्री अभी शुरू नहीं हुआ है। इस फ़ोन की फर्स्ट सेल 26 जून से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। भारत में इस फ़ोन के सिंगल वेरिएंट 8 GB Ram और 256 GB स्टोरेज की कीमत ₹19,999 रखा गया है। Offers के साथ में यह फ़ोन आपको ₹17,999 में पड़ेगा। साथ ही फोन के साथ 2,000 रुपये के एडिशनल एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है. इससे कीमत घटकर ₹15,999 रुपये हो जाएगी ।
दोस्तों आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा । इसी प्रकार के daily अपडेट पाने के लिए हमारे वेबसाइट को फ़ॉलो करें और whatsapp channel से जुड़े ।