Vivo v30e का लॉन्चिंग डेट हुआ कन्फर्म , 50 MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ 2 मई को होगा लॉन्च ।

Published by Akhilesh Patel

 Vivo V30e 5g Launching date:- Vivo V30e की भारत में लॉन्चिंग डेट को कंपनी ने officialy कन्फर्म कर दिया है । और इस फोन का टीजर  Vivo के official वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है । लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन का specification और price लीक हो गया है । 

चलिए इस फोन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

Vivo v30e launching date
━━━━ Vivo V30e 5G ━━━━


Vivo V30e 

Vivo भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए एक से एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है । अब Vivo अपने नए स्मार्टफोन  Vivo v30e 5g को लॉन्च करने के लिए  तैयार है । Vivo company ने इसके लॉन्चिंग डेट को भी कन्फर्म कर दिया है । कंपनी ने इसका टीजर अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दिया है ।

Vivo ने हाल ही में अपने V series के Vivo V30  और Vivo V30 pro को भारत में लॉन्च किया था ।  Vivo v30e के साथ कंपनी V series को फिर से  continue कर रही है । 

लॉन्चिंग से पहले इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन सामने आ गए है ।  बताया जा रहा है कि इस फोन में 6.78 इंच की एक amoled display दी जाएगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी । 
आइए इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को जानते हैं।

Vivo v30e इस दिन होगा भारत में लॉन्च

Vivo v30e launching date in India की बात करें तो इस फोन के लॉन्चिंग डेट को कंपनी ने officialy annouce कर दिया है और साथ ही इस अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo v30e के प्रोडक्ट पेज को भी लाइव कर दिया है । Vivo v30e 5g भारत में 2 मई को लॉन्च होगा ।

सुधांशु अंभोरे ने इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन को ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया ।

Vivo v30e की स्पेसिफिकेशन

Vivo v30e कैमरा:– कैमरा सेक्शन की बात करें तो Vivo v30e में पीछे की तरफ राउंड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा  जिसमें ड्यूल कैमरा set-up दिया गया है। 
Vivo v30e camera module


इसमें 50 MP का मेन कैमरा बताया जा रहा है जो कि SONY IMX882 सेंसर के साथ आ सकता है । और दूसरा कैमरा 8 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा बताया जा रहा है । वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा ।

Vivo v30e बैटरी:–  टीज इमेज के मुताबिक vivo  इस फ़ोन में 5500mAh की एक बड़ी बैटरी देने वाला है जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा । 
Vivo v30e battery

Vivo v30e का प्रोसेसर :-  Vivo v30e के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने अपने तरफ से कोई जानकारी नहीं दी है कि Vivo v30e किस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा । लीक्स की माने तो Vivo v30e को snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है । यह फोन Android 14 पर आधारित funTouch OS 14 पर रन करेगी । यह फोन IP64 रेटेड डिवाइस हो सकता है । यह फोन दो वैरिएंट 8Gb रैम+128Gb स्टोरेज या 8Gb रैम+256Gb स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है ।

Vivo v30e की डिस्प्ले:-Vivo v30e के डिस्प्ले की बात करें लीक्स के मुताबिक इस फोन में 6.78इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा । टीज इमेज के अनुसार यह 3d curved डिस्प्ले के साथ आने वाला है ।

Vivo v30e की  डिजाइन:-Vivo v30e के डिजाइन की बात करें तो  V30e टेक्सचर्ड रिबन डिजाइन के साथ आने वाला है । टीज इमेज में यह देखा जा सकता है की इस फोन के बैक में राउंड कैमरा मॉड्यूल है जिसमे ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है । यह फोन silk Blue और velvet red कलर्स के साथ आने  वाला है ।

Vivo v30e की भारत में क्या होगी कीमत 

Vivo v30e price in India की बात करें तो vivo ने अभी V30e की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन मिड रेंज सेगमेंट में आने वाला है । लीक्स के अनुसार इस फोन की कीमत ₹25,999 हो सकती है । 

आशा करता हूं की Vivo v30e से जुड़ी यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment