Realme P1 Series हुआ लॉन्च, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस, बस इतनी है कीमत

Published by Akhilesh Patel

 Realme P1 Series Launch:– Realme कम्पनी ने आज अपने नए सीरीज P1 Series के दो स्मार्टफोन Realme P1 5g और Realme P1 Pro 5g को लॉन्च लॉन्च कर दिया है । दोनों ही फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ में लॉन्च किया गया है । इस फोन में 6.67 इंच की एक full HD+ Amoled डिस्प्ले दिया गया है ।  

Realme P1 and Realme P1 pro 5g
━━━━ Realme P1 5g & P1 Pro 5g ━━━━

Realme P1 Series

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने  अपने स्मार्टफोन के सीरीज  मे एक नए सीरीज P1 Series के स्मार्ट फोन लॉन्च किया है । Realme ने इस P1 series में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं Realme P1 5g और Realme P1 pro 5g। 

Realme अपने ग्राहकों के लिए सस्ते दामों में अच्छे अच्छे फोन लाती रहती है  । कंपनी ने इस बार भी कम प्राइस में अच्छे परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन लेकर आई है ।

Realme P1 5g में 6.67 इंच की फ्लैट full HD+ Amoled डिस्प्ले दिया गया है तो वही Realme P1 pro 5g में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है 

Realme P1 Series की डिस्प्ले और डिजाइन 

Realme के P1 Series के दोनों ही फ़ोन 6.67 इंच के full HD+ Amoled डिस्प्ले के साथ में आते है  और साथ ही  इन दोनों फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जो आपको गेमिंग और scrolling के समय स्मूथ फील कराएगा । 

डिस्प्ले में 2000 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है । इसका मतलब आप धूप में भी इस फोन को आराम से उपयोग कर सकते हो । आपको डिस्प्ले से कोई दिक्कत नही होगी ।
Realme P1 5g में फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है तो वही P1 Pro 5g में full HD+ Oled कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है । 
 
इस फोन के डिजाइन की बात करें तो दोनों ही फोन ग्लास फिनिशिंग के साथ में आते हैं। इस फोन का रियर कैमरा मॉड्यूल सर्कुलर ,थोड़ा उभरा हुआ और लग्जरी वॉच जैसा दिखता है । सेल्फी कैमरा पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है जो कि फोन के सेंटर में दिया है । 

फोन देखने में बहुत पतला और हल्का है ।  कुल मिलाकर Realme P1 series का डिजाइन काफी आकर्षक है ।

Realme P1 Series कैमरा

Realme P1 series के दोनों फोनों में  डुअल कैमरा का सेटअप दिया गया है । P1 5g में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं P1 pro 5g में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है ।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनो ही फोन  में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

Realme p1 Series की परफॉर्मेंस

परफार्मेंस के मामले में realme के इस P1 series में दो अलग अलग प्रोसेसर उपयोग किए गए हैं । Realme P1 5g में Media Tek Dimensity 7050 का चिपसेट दिया गया है जो मिडरेंज यूजर्स के लिए काफी दमदार साबित हो सकता है । तो वहीं realme P1 Pro 5g में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है ,जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर परफार्मेंस देगा। 

Realme p1 Series का स्पेसिफिकेशन


Specification Realme P1 5G Realme P1 Pro 5G
Processor Media Tek Dimensity 7050 Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 
Display Type AMOLED OLED 
Screen size 6.67 Inch Full HD+ 6.67 Inch Full HD+
Front camera 16 Mp 16 Mp
Rear camera 50 मेगापिक्सल रियर+ 2 मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर 50 मेगापिक्सल रियर+ 8 मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर
Storage 128/256 GB 128 /256 GB
Ram 6/8 GB 8 GB
Refresh rate 120 Hz 120 Hz
Resolution FHD + (1080 × 2400 pixels) FHD + (1080 × 2412 pixels)
Brightness 2000 nits 2000 nits
Battery 5000 mAh 5000 mAh
Colour option Peacock green, Phoenix Red Parrot Blue, Phoenix Red 
Android version Android 14  Android 14

Realme p1 Series बैटरी 

Realme के P1 सीरीज में दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जो यूजर्स को पूरे दिन बिना रुके स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का सुविधा देगा ।
Realme के इस P1 series के दोनो स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है  और 45 वॉट का super vooc फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है ।

क्या होगी Realme P1 series की भारत में कीमत 

Realme के यह दोनों फोन बिक्री के लिए रेडी है । Realme p1 5g और Realme p1 pro 5g बिक्री के लिए Flipkart,Amazon और रियल की आधिकारिक वेबसाइट सहित विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है ।
Realme P1 और realme P1 pro 5g price in India की बात करें तो Realme P1 5g के बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत ₹15,999 है और Realme P1 Pro 5g के बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत ₹21,999 है। 
दोस्तों आशा करता हूं कि  Realme P1 Series smartphone की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी । लेकिन अभी बहुत सारे लोगों इस बजट स्मार्टफोन के बारे में नहीं पता होगा । इस लिए अपने दोस्तो के साथ इस पोस्ट को ज्यादा  से ज्यादा शेयर करें ताकि उनको भी इस फोन के बारे में जानकारी मिल सके ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment