Realme 12x 5g : 50 मेगा AI कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Realme 12x 5g फोन , जानें क्या है फीचर्स और इसकी कीमत

Published by Akhilesh Patel

Realme 12x 5g launch in India: Realme 12x 5g को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। जिसमें 6.72 इंच एक बड़ा Full HD+ डिस्प्ले लगा हुआ है जिसमें  120 hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।  यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है – इस smartphone में media Tek Dimensity 6100+ का proccesor दिया गया है । Display में 950 nits की peak britness दिया गया है । दमदार परफॉरमेंस के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme 12x 5g

 तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम realme 12x 5g price in India,  realme 12x 5g कैमरा,  realme 12x 5g डिस्प्ले और डिजाइन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं ।

Realme 12X 5g

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में एक और नया बजट 5g फोन को लॉन्च कर दिया है । यह स्मार्टफोन आकर्षक और अच्छे फीचर्स के साथ में लॉन्च किया गया है और वह स्मार्टफोन है Realme 12X 5G
Realme का यह स्मार्टफोन 12 सीरीज का ही बजट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 11,999 ₹ से शुरू होता है । इस फोन को तीन स्टोरेज वैरिंट के साथ में लॉन्च किया गया है 4GB Ram + 64GB storage ,6GB Ram + 128GB storage और 8GB Ram + 256GB storage । इस फोन में 6.72 इंच की एक बड़ी full HD+ LCD display दिया गया है । यह फोन realme के आइकॉनिक डिजाइन को ही फॉलो किया है जिसका कैमरा मॉड्यूल सर्कुलर प्रकार का है जो की realme के लगभग सभी स्मार्टफोन में होता है । दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस में 5000mAh बैटरी दी है जो कि एक बार चार्ज कर देने के बाद पूरे दिन चलता है । इस फोन को दो colour variant के साथ में लॉन्च किया गया है Twilight Purple और Woodland green । यह फोन लेटेस्ट android version 14 पर आधारित है जिसमें 2 साल के मेजर अपडेट और 3 साल का secuirity अपडेट दिया गया है ।

Realme 12X 5g डिस्प्ले और डिज़ाइन

Realme 12x 5g में 6.72 इंच का एक बड़ा HD+ IPS LCD display दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है । इससे आपको गेमिंग और scrolling के दौरान बेहद ही स्मूथ और अच्छा अनुभव होगा ।
यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है । डिस्प्ले में पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है जो इस फोन के डिस्प्ले को स्क्रैच से बचाता है । डिस्प्ले में 950 nits की पीक ब्राइटनेस दिया गया है । इसका मतलब की आप इस फोन को धूप में आसानी से उपयोग कर पाओगे । इस फोन में ब्राइटनेस से लेकर किसी प्रकार की शिकायत नहीं होगी । इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जो देखने में काफी खूबसूरत लगता है ।
Realme का यह फोन काफी थिन और हल्का है जो अच्छा इन हैंड फील देता है ।

Realme 12X 5g परफॉमेंस

इस फोन को सुपर पावर देने के लिए media tek Dimensity 6100+ का प्रयोग किया गया है जो 6 nm की टेक्नोलॉजी पर कार्य करेगी। अगर इस फोन के रैम की बात करें तो इस फोन को 4 GB/6 GB/8GB रैम के साथ में पेश किया गया है जो मल्टिटास्किंग में मदद करती है । इतना ही नहीं इस फोन को केवल 128 GB स्टोरेज के साथ में पेश किया गया है ।

Realme 12x 5g के परफॉमेंस की बात करें तो इसका प्रोसेसर हल्के फुल्के गेमिंग के लिए परफेक्ट है लेकिन अगर आप हाई एंड गेम्स और बहुत भारी ऐप्स चलाते हैं तो इस phone में थोड़ी बहुत लैगिंग की समस्या देखने को मिल सकती है ।

Realme 12X full Specification

SPECIFICATION

REALME 12X 5G

Processor Media Tek Dimensity 6100+ 5g ( chipset)
Display Type IPS LCD
Screen size 6.72 Inch IPS LCD
Front camera 8MP (f/2.0 aperture)
Rear camera Dual camera system: 50MP main sensor (f/1.8 aperture) + 2MP depth sensor
Storage 128GB UFS 2.2
Ram 4GB / 6GB / 8GB LPDDR4X
Refresh rate 120Hz
Resolution 2400 x 1080 pixels
Brightness 950 nits
Battery 5000mAh Li-Polymer
Colour option Twilight Purple, Woodland Green
Operating System realme UI 5.0 based on Android 14
Sensors Fingerprint (side-mounted), Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Magnetometer, Gyroscope


Realme 12X 5g कैमरा

Realme 12X में ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया गया है । मेन कैमरा 50 मेगा पिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगा पिक्सल का डेप्थ सेंसर है । इसका मतलब कि आप बेहद शार्प और डिटेल वाली तस्वीरें इस फोन से ले सकते हैं । दिन के समय यह फोन अच्छा तस्वीरे खींचता है और colour भी काफी अच्छा कैप्चर करता है ।
सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि फ्रंट से अच्छे तस्वीरें लेने में सक्षम है ।

Realme 12X 5g बैटरी

Realme 12X ने न केवल कैमरा और परफॉर्मेंस में धमाल मचाया है बल्कि बैटरी के मामले में यह फोन काफी अच्छा है ।
इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है । एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद यह फोन पूरे दिन आपका साथ देगा ।चाहे आप गेम खेलों, वीडियो देखो या इंटरनेट पर घंटो भर घूमते रहो । बैटरी के मामले में यह फोन आपको बिकुल भी निराश नहीं करेगा ।
इस फोन में 45 वॉट का फास्ट चार्जर दिया गया है जो फोन को कम समय में फुल चार्ज कर देता है ।

Realme 12X 5g price in India

Realme 12x 5g price in India की बात करें तो इस फोन के बेस वैरिएंट की कीमत 11,999 से शुरू है । जैसा की हमने ऊपर जाना की यह फोन 3 स्टोरेज वैरिएंट में मार्केट में आया है ।
सभी वैरिएंट की कीमत अलग अलग है । आइए जानते हैं की किस स्टोरेज वैरिएंट की कीमत कितनी है ।
4GB रैम+ 128GB स्टोरेज की कीमत e -commerce वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपए है । अगर आप तोड़ा बहुत गेमिंग ,कम मल्टीटास्किंग करते हैं या रोजमर्रा के कामों के लिए 5g phone ढूंढ रहे हैं तो realme का यह बेस वैरिएंट आपके लिए काफी है

6GB रैम+ 128GB स्टोरेज फोन की कीमत 13,499 रुपए हैं और 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वैरिएंट फोन की कीमत 14,999 रुपए है ।
Realme कंपनी इस फोन पर फ्लिपकार्ट पर  5 मार्च 2024 को स्पेशल सेल चला रही है जिस पर base वैरिएंट फोन की कीमत सिर्फ 10,999 रुपए रहेगी । 

दोस्तों आशा करता हूं कि Realme 12x 5g की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी । लेकिन अभी बहुत सारे लोगों इस बजट स्मार्टफोन के बारे में नहीं पता होगा । इस लिए अपने दोस्तो के साथ इस पोस्ट को ज्यादा  से ज्यादा शेयर करें ताकि उनको भी इस फोन के बारे में जानकारी मिल सके ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment