Infinix Note 40 pro भारत में हुआ लॉन्च, 108 मेगापिक्सल OIS कैमरा के साथ मिलेगा वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन

Published by Akhilesh Patel

 Infinix note 40 pro launch :- Infinix  ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix note 40 pro को  भारत में लॉन्च कर दिया है । Infinix का यह फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है । फोन में 6.78 इंच की एक curved एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz refresh रेट को सपोर्ट करती है । 

Infinix note 40 pro

चलिए इस फोन के फीचर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं ।

Infinix note 40 pro Series

Infinix  एक ऐसा ब्रांड है जो भारत में किफायती दाम में दमदार स्मार्टफोन पेश करने के लिए जाना जाता है । हाल ही में Infinix ने अपना नया धमाकेदार स्मार्टफोन Infinix note 40 Pro लॉन्च किया है जो धांसू फीचर्स से लैस है।  Infinix ने इस फोन में वायरलेस चार्जिंग का फीचर्स दिया है । Infinix note 40 pro भारत का पहला ऐसा android phone है जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है । कंपनी ने इस फोन में रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर्स दिया है यानी यह फोन एक पावर बैंक की तरह भी काम करेगी । 
कंपनी ने Infinix note 40 pro में भर भर के फीचर्स दिए है ।  चलिए इन फीचर्स और इसके परफॉर्मेंस को डिटेल से जानते हैं।

Infinix note 40  pro डिस्प्ले और डिजाइन

Infinix note 40 Pro के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.78 इंच का full HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया है जो 120 Hz refresh रेट को सपोर्ट करती है । इस फोन में 1300 नीट्स की पीक ब्राइटनेस दिया गया है यानी कि indoor और outdoor में इस फोन के डिस्प्ले की visibility अच्छी रहेगी । साथ ही इस फोन में इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी मिल जाती है ।
इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह फोन आपको प्रीमियम फोन  का फील दिलाएगा क्योंकि यह फोन बहुत ही पतला और हल्का है । साथ ही कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है । इसका बैक पैनल ग्लास और वेगन लेदर फिनिशिंग का है ।

Infinix note 40 pro कैमरा

Infinix note 40 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है । जिसमे 108 मेगापिक्सल OIS का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है । 108MP मेन कैमरे के अलावा Infinix Note 40 Pro में दो अतिरिक्त कैमरे सेंसर्स भी दिए गए हैं । इनमें से एक 2MP का मैक्रो लेंस है, दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
मेन कैमरा मॉड्यूल के साथ में एक active Helo light का फीचर्स दिया गया है जो कि AI based है । चार्जिंग और कॉलिंग के समय , म्यूजिक या वीडियो देखते या सुनते समय Active helo light ब्लिंक करता है ।

Best Competitors

Product 2

Motorola Edge 50 Pro 5g

31,999

Buy Now

Product 2

OnePlus Nord CE4 5g

24,997

Buy Now

Product 2

Infinix Zero 30

21,999

Buy Now

Product 2

Nothing Phone 2a

25,999

Buy Now


Infinix note 40 pro स्पेसिफिकेशन


Specification

Detail
Processor Media Tek Dimensity 7020 , 6 nm chipset
Display Type Full HD+ 3d Curved Amoled 
Screen Size 6.78 INCH
Front Camera 32 MP
Rear Camera 108 MP OIS + 2MP DEPTH SENSOR +2 MP MICRO SENSOR 
Storage 256 GB
RAM 8GB
Refresh Rate 120 Hz
Resolution 1080 x 2436 pixels
Brightness 1300 Nits Peak Brightness
Battery 5000mAh
Colour Options Titan gold, Vintage green
Wireless Charging Yes

Infinix note 40 pro वायरलेस चार्जिंग

Infinix note 40 Pro भारत में लांच होने वाला पहला infinix फ़ोन है जिसमें  20 वॉट का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है । वायरलेस चार्जिंग के लिए इसका kit अलग से लेना पड़ेगा जिसकी कीमत 5000 के आस पास है । कंपनी अभी  Early bird sale par इस kit को फोन के साथ फ्री ऑफ कॉस्ट दे रही है । वायरलेस चार्जिंग kit में आपको एक mag case, एक mag power और एक mag pad मिलेगा । 

Infinix note 40 pro बैटरी

Infinix Note 40 Pro में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आसानी से चल सकती है. साथ ही, ये फोन 45W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है । 

Infinix note 40 pro की कीमत 

Infinix Note 40 Pro की भारत में कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है. ये फोन दो कलर ऑप्शन – टाइटन गोल्ड और विंटेज ग्रीन में उपलब्ध है. कुल मिलाकर, अगर आप 108MP कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और दमदार परफॉर्मेंस वाला किफायती स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो Infinix Note 40 Pro आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment