Lenevo ने पेश किया दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट लैपटॉप ,इन फीचर्स के साथ में होगा लॉन्च

Published by Akhilesh Patel

Lenevo transparent laptop:- कंप्यूटर और लैपटॉप बनाने वाली बड़ी कंपनियों में शामिल होने वाली Lenevo कंपनी ने  Lenevo Thinkbook Transparent Laptop को mobile world congress (MWC) 2024 के इवेंट में दुनिया के सामने  पेश किया है ।  Thinkbook दुनिया का पहला fully transparent display वाला लैपटॉप होने जा रहा है जिसमे 17.3 इंच की माइक्रो LED Transparent display है।

Lenevo transparent laptop

Lenevo ने इस लैपटॉप को एक कांसेप्ट के तौर पर MWC में दुनिया के सामने पेश किया है । इसके launching date को लेकर कंपनी ने किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया है ।

चलिए आज के इस article में Lenevo के transparent  लैपटॉप के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं ।

Lenevo transparent laptop 

आज के इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ी बड़ी टेक कंपनिया कुछ न कुछ  नया करने की होड़ में लगी हैं ।  इसी बीच बार्सिलोना में होने वाले MWC 2024 के इवेंट Lenevo कंपनी ने दुनिया के सामने दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट display वाले laptop को एक कांसेप्ट के तौर पर शो -केश किया है । Lenevo ने इस transparent वाले लैपटॉप का पूरा नाम Lenevo Thinkbook transparent रखा है जो दुनिया का पहला transparent display वाला laptop  होने जा रहा है ।इस लैपटॉप में 17.3 इंच की माइक्रो led transparent वाली डिस्प्ले लगी है । इसकी स्क्रीन की ब्राइटनेस 1,000 निट्स की है। MWC के इवेंट में शोकेश के मुताबिक इस लैपटाप में 0% बेजल्स हैं अर्थात् यह लैपटाप बेजल लेस होगा ।  इस laptop का display 55% तक transparent है । 
डिस्प्ले के साथ इसका कीबोर्ड भी ट्रांसपेरेंट है जिसे लेजर के द्वारा कंट्रोल किया जायेगा । इस कीबोर्ड की सहायता से आप drawing और designing का कार्य कर सकते हैं।
लीक्स के मुताबिक यह लैपटाप AI इंटीग्रेटेड है  जो इस लैपटाप को unique बनाता है । 
इस लैपटॉप के बैक साइड में एक in-display कैमरा होने वाला है  यह कैमरा AI का इस्तेमाल करके इमेज रिकग्निशन करने का कार्य करेगा ।
यह लैपटाप windows 11 पर काम करेगा । 

Crystal-clear creativity: the Lenovo ThinkBook Transparent Display Concept is the industry’s first laptop with a 17.3-inch Micro-LED transparent display.

A truly immersive creative experience unlike any other!

Learn more: https://t.co/wMU4JsXGIq | #LenovoMWC #MWC24

— Lenovo (@Lenovo) February 26, 2024

 

Lenevo का transparent display वाला यह laptop कब होगा लॉन्च 

 Lenevo के transparent display वाले laptop का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कम्पनी ने इसके launching date को लेकर किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया है । कम्पनी ने इस laptop को MWC में एक concept के तौर पर पेश किया है । आने वाले समय में हो सकता है कंपनी इस प्रकार के प्रोडक्ट को लॉन्च करे । 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment