OnePlus Watch 2: OnePlus ने अपनी दूसरी स्मार्टवॉच OnePlus Watch 2 को 26 February 2024 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में पेश कर दिया है । OnePlus ने watch 2 को अपने पिछले मॉडल ( 2021) से कई अपग्रेड के में लॉन्च किया है, जिसमें सबसे खास है इसकी 100 घंटे तक चलने वाली बैटरी लाइफ। इसके अलावा, इसमें नया WearOS सॉफ्टवेयर, बड़ा डिस्प्ले और ढेर सारे स्पोर्ट्स मोड्स भी शामिल हैं।
जबसे OnePlus ने अपने इस नए प्रोडक्ट को MWC में पेश किया है तब से लोगो में इस वॉच को लेकर बहुत सारे QUESTION उठ रहें हैं कि OnePlus watch 2 क्या है, OnePlus watch 2 Price in India, OnePlus watch 2 specifications आदि।
OnePlus watch 2 MWC 2024
The all-new flagship #OnePlusWatch2 powered by @WearOSbyGoogle, out now!https://t.co/ogxMyTSrVC pic.twitter.com/nk8eEk5RFI
— OnePlus (@oneplus) February 26, 2024
OnePlus watch 2 specification
OnePlus watch 2 की डिस्प्ले और डिजाइन
MWC में OnePlus द्वारा पेश की गई इस वॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह डिस्प्ले 2.5D सैफायर क्रिस्टल ग्लास द्वारा सुरक्षित है, जो खरोंचों से बचाता है। वॉच का डिजाइन प्रीमियम स्टेनलेस स्टील का बना है और यह मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफाइड है, जो इसे मजबूत और टिकाऊ बनाता है।
OnePlus watch 2 की प्रोसेसर और मेमोरी
OnePlus watch 2 स्नैपड्रैगन W5 Gen 1 प्रोसेसर और BES2700 चिपसेट से लैस है। साथ ही, इसमें 2GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जो अन्य स्मार्टवॉच के मुकाबले काफी ज्यादा है।
OnePlus watch 2 की बैटरी बैकअप
OnePlus watch 2 में 500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच एक बार चार्ज करने पर heavy मोड पर 48 घंटे तक चल सकती है, वहीं स्मार्ट मोड में 100 घंटे तक और पावर सेवर मोड में 12 दिनों तक चल सकती है। साथ ही, यह वॉच 7.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो मात्र 60 मिनट में इसे 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।
हेल्थ और फिटनेस फीचर्स
इस watch में कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। यह वॉच आपके नींद, तनाव, हार्ट रेट और वर्कआउट्स को ट्रैक करके आपको अपनी हेल्थ और फिटनेस के बारे में बेहतर जानकारी प्रदान करती रहेगी ।
OnePlus price in India/ OnePlus watch 2 की कीमत
OnePlus watch 2 के बॉक्स में होंगी ये सारी चीजें
- Smart watch
- Charging base
- Strap
- User manual
- Red cable club welcome card
- USB-C charging cable
✅ OnePlus watch 2
🎉Releasing on March 4
See Here 👉https://t.co/yalnYZqTqH
Please like ♥️ & Retweet 🔄#OnePlusWatch2 pic.twitter.com/2f3h9WfyiS
— Dukaan (@Dukaan7) February 26, 2024
दोस्तों आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस नए गैजेट के बारे में पता चले।