5730 साल तक चलने वालीं दुनिया की पहली न्यूक्लियर  - डायमंड बैटरी तैयार

6 JAN. 2025

देश ने एक ऐसी बैटरी का आविष्कार किया है जिसे एक बार चार्ज करने के बाद पूरी जिंदगी आराम मिल जाएगी । यह सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन विज्ञान ने ऐसा कर दिया  है

6 JAN. 2025

आपको बता दे कि इंग्लैंड के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी बैटरी बना दी है जो एक बार चार्ज होने के बाद हजारों साल तक चलता रहेगा ।

6 JAN. 2025

अब तक हमने हीरे का उपयोग आभूषण बनाने में ही देखा है लेकिन अब इसका उपयोग बैटरी बनाने में भी किया गया है ।

6 JAN. 2025

इंग्लैंड की ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक न्यूक्लियर डायमंड बैटरी बना कर तैयार कर दी है जो किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को हजारों साल तक चार्ज करती रहेगी । 

6 JAN. 2025

वैज्ञानिकों ने इस बैटरी में कार्बन - 14 नाम का एक  रेडियोएक्टिव पदार्थ का उपयोग किया है जिसकी हाफ लाइफ 5730 वर्ष है ।

6 JAN. 2025

ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस बैटरी में हीरे के अंदर रेडियो एक्टिव पदार्थ डाला है जिससे यह बिजली पैदा करती रही है । 

6 JAN. 2025

इस न्यूक्लियर बैटरी में कार्बन 14 और हीरे के कारण रेडिएशन उत्पन्न होता है। इस रेडिएशन के कारण इलेक्ट्रॉन तेजी से गति करते रहते हैं। जिससे बिजली पैदा होती रहती है ।

6 JAN. 2025

.न्यूक्लियर डायमंड बैटरी के अंडर रेडिएशन की वजह से इलेक्ट्रॉन तेजी से घूमते हैं जिससे बिजली पैदा होती है । यह ठीक वैसे ही कार्य करता है जैसे एक सोलर पैनल ।

6 JAN. 2025

यह बैटरी पारंपरिक बैटरी या बिजली पैदा करने वाले यंत्रों से कई गुना बेहतर है क्योंकि इस बैटरी से बिजली उत्पन्न करने के मैग्नेट को किसी कॉइल के अंदर से घुमाना नहीं पड़ेगा । 

6 JAN. 2025

भविष्य में इस बैटरी का उपयोग अंतरिक्ष और डिफेंस सेक्टर में बड़े लेवल पर किया जाएगा ।

ये हैं देश के सबसे अमीर और सबसे गरीब मुख्यमंत्री

अगली STORY   ⬇️