CBSE ने 13 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा कर दी है। 42 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं अब अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं।

13 April 2025

Official वेबसाइट से रिजल्ट चेक करना

CBSE बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in  पर जाकर अपना रोल नंबर, स्कूल कोड ,जन्मतिथ और security पिन डाले और अपना रिजल्ट chek करें।

DidgiLocker द्वारा रिजल्ट चेक करना 

DidgiLocker द्वारा रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले Digilocker ऐप को open करें, अपना class चुने फिर अपने रोल नंबर , स्कूल कोड और OTP से login करें  और रिजल्ट देखें ।

SMS द्वारा रिजल्ट चेक करें 

SMS द्वारा रिजल्ट चेक करने के लिए  MASSAGE BOX में CBSE10 या  CBSE12 लिखकर  अपना रोल नंबर लिखे । फिर इसे 7738299899 पर भेज दे । कुछ देर में रिजल्ट आ जाएगा ।

Umang app से रिजल्ट चेक करें

सबसे पहले umang app खोले, CBSE result सेक्शन चुने , फिर अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डाले । कुछ देर में आपका रिजल्ट आपके सामने होगा ।