Realme Narzo 70 Turbo :- Realme कंपनी भारतीय बाजार में अपने एक और स्मार्टफोन ( Realme Narzo 70 Turbo) को लॉन्च करने जा रही है । कंपनी ने इसके लॉन्चिंग डेट को भी ऑफिशियली कंफर्म कर दिया । फोन MediaTek Dimensity 7300 energy चिपसेट से लैस होगा और यह फोन चार वेरिएंट में देखा जा सकता है ।
HIGHLIGHTS
- Realme Narzo 70 Turbo को MediaTek Dimensity 7300 energy चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा ।
- 5000mah बैटरी के साथ मिलेगा 80w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ।
- 9 सितंबर को भारत में देगा दस्तक ।
- बैक में मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
Realme Narzo 70 Turbo
Realme कंपनी भारतीय बाजार में हर महीने एक न एक फोन लॉन्च करती ही रहती है और इस महीने की लिस्ट में Realme Narzo 70 Turbo का नाम सबसे ऊपर है । Realme अपने ग्राहकों के लिए Realme Narzo 70 Turbo को 9 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है । फोन को mediaTek Dimensity 7300 energy चिपसेट के साथ में पेश किया जाएगा जो 4 वैरियंट में देखा जा सकता है ।
लीक्स के मुताबिक फोन में 6.67 इंच का एक फुल एचडी वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है । कंपनी ने इस फोन का माइक्रो पेज भी लाइव कर दिया है जिसे e-commerce वेबसाइट Amazon और ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है । कम्पनी ने इस फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन पर से पर्दा हटा दिया ।
आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और दूसरी डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
Realme Narzo 70 Turbo का स्पेसिफिकेशन
कंपनी के Realme Narzo 70 Turbo में 6.67 इंच का एक फुल एचडी वाला फ्लैट Amoled डिस्प्ले देखा जा सकता है । साथ ही यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर्स के साथ आएगा । फोन में पंच होल स्टाइल वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है ।
कंपनी Realme Narzo 70 Turbo में MediaTek का Dimensity 7300 Energy वाली चिपसेट यूज करेगा । Realme ने इसी चिपसेट का यूज Realme 13 + में भी किया था जिसका अंतुतू स्कोर 750k के आस पास है । यह फोन आपको अच्छा गेमिंग परफॉर्मेंस देने वाला है ।
Realme Narzo 70 Turbo को भारतीय बाजार में चार वैरिएंट में लॉन्च करेगी । जिसमे 6GB रैम+128GB स्टोरेज ,8GB रैम+128GB स्टोरेज ,8GB रैम+256GB स्टोरेज और 12GB रैम+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट शामिल हैं।
फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा और एक led flash का सेटअप दिया गया है । और फ्रंट में पंच होल स्टाइलिंग वाला कैमरा दिया गया है । कैमरा की बात करें तो रियर में 50mp का प्राइमरी कैमरा होगा जो EIS यानी इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर्स के साथ आता है । दूसरा कैमरा 8mp का होगा जो अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आएगा और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल होगा । फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है ।
फोन में 5000mah की बैटरी के साथ 80w की फास्ट charging support भी दिया जाएगा जो टाइप c पोर्ट के साथ आएगा ।
कंपनी ने इस बार फोन को एक अलग लुक देने जा रहा है । Realme द्वारा शेयर की तस्वीरों से यह पता चलता है कि बैक में एक पीली लंबी स्ट्रैप और उसके दोनों तरफ ब्लैक पट्टी दी जाएगी ।
Realme Narzo 70 Turbo की कीमत
Realme Narzo 70 Turbo के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है । वैसे में उम्मीद लगाया जा रहा है कि Realme कंपनी इस फोन को 25 हजार के अंदर लॉन्च कर सकती है । इस फोन को Amazon या Realme स्टोर से खरीद सकते हैं ।