Vivo t3 pro 5g launch in India:- Vivo कम्पनी ने आज अपने T series के नए स्मार्टफोन Vivo t3 pro 5g को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है । कंपनी ने इस फोन को Snapdragon 7 gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है जिसमे 50mp का रियर कैमरा और 5500mAh की बैटरी दी है । आइए इस फोन के बारे में डिटेल से जानते हैं।
HIGHLIGHTS
- Phone में 6.67 इंच 3d कर्व्ड amoled display दिया गया है।
Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ Vivo t3 pro 5g।
- बैक में मिलेगा 50 मेगापिक्सेल +8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप।
- 80w के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा 55000mAh की बड़ी बैटरी।
- फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का दिया गया है सेल्फी कैमरा ।
- 3 सितंबर से इस फोन की बिक्री e- commerce वेबसाइट Flipkart पर शुरू होगी ।
Vivo t3 pro 5g
वीवो कंपनी ने आज अपने फैंस के लिए नए स्मार्टफोन Vivo t3 pro 5g को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है । कम्पनी ने t3 सीरीज में पहले ही कई सारे स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है जिसमे Vivo t3, Vivo t3 lite, Vivo t3x smartphone शामिल हैं । Vivo t3 pro 5g को लॉन्च करके कंपनी ने इस सीरीज को आगे बढ़ाया है । Vivo t3 pro 5g में 6.77इंच का एक फुल एचडी वाला 3d curved एमोलेड display दिया गया है जो 120Hz refresh rate को सपोर्ट करती है ।
Vivo का यह नया स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 7 gen 3 processor के साथ लॉन्च किया गया है । फोन के बैक में 50MP और 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है । और यह स्मार्टफोन 5500mAh की एक बड़ी बैटरी के साथ में आता है । इस फोन को दो कलर ऑप्शन ( sandstone orange और emerald green ) में लॉन्च किया गया है और Vivo t3 pro 5g की first sale 3 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी ।
आइए इस फोन की उपलब्धता ,कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं ।
Vivo t3 pro 5g का स्पेसिफिकेशन
Vivo t3 pro का डिस्प्ले और डिजाइन
Vivo t3 pro 5g के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.77 इंच का एक फुल एचडी वाला 3d curved एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz की higher रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है । इस फोन में 4500 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है जिससे indoor और outdoor की visibilty काफी अच्छी होने वाली है ।
इस फोन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह फोन वर्ल्ड का पहला slimest 3d curved फोन है जिसकी मोटाई 7.49 mm है। फोन में वैगन लेदर का बैक पैनल दिया गया है और साइड में मैटेलिक फ्रेम दिया गया है । फोन के बैक में चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें दो कैमरा और एक led flash का सेटअप दिया गया है ।
Vivo t3 pro 5g का प्रोसेसर
Vivo t3 pro 5g का कैमरा
Vivo T3 प्रो 5g का बैटरी
Vivo t3 pro 5g की कीमत और उपलब्धता
वैरिएंट | लॉन्चिंग कीमत | डिस्काउंट | छूट के बाद कीमत |
---|---|---|---|
8GB + 128GB | ₹24,999 | ₹3000 | ₹21,999 |
8GB + 256GB | ₹26,999 | ₹3000 | ₹23,999 |