Vivo t3 pro 5g भारत में हुआ लॉन्च , 50MP कैमरा के साथ मिलेगा 5500mAh की बड़ी बैटरी ,कीमत बेहद कम ।

Published by Akhilesh Patel

Vivo t3 pro 5g launch in India:- Vivo कम्पनी ने आज अपने T series के नए स्मार्टफोन Vivo t3 pro 5g को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है । कंपनी ने इस फोन को Snapdragon 7 gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है जिसमे 50mp का रियर कैमरा और 5500mAh की बैटरी दी है । आइए इस फोन के बारे में डिटेल से जानते हैं। 


Vivo t3 pro 5g

HIGHLIGHTS

  • Phone में 6.67 इंच 3d कर्व्ड amoled display दिया गया है।

  • Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ Vivo t3 pro 5g।

  • बैक में मिलेगा 50 मेगापिक्सेल +8 मेगापिक्सल  का डुअल कैमरा सेटअप।
  • 80w के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा 55000mAh की बड़ी बैटरी।
  • फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का दिया गया है सेल्फी कैमरा । 
  • 3 सितंबर से इस फोन की बिक्री e- commerce वेबसाइट Flipkart पर शुरू होगी ।


Vivo t3 pro 5g 

वीवो कंपनी ने आज अपने फैंस के लिए नए स्मार्टफोन Vivo t3 pro 5g को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है । कम्पनी ने t3 सीरीज में पहले ही कई सारे स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है जिसमे Vivo t3, Vivo t3 lite, Vivo t3x smartphone शामिल हैं । Vivo t3 pro 5g को लॉन्च करके कंपनी ने इस सीरीज को आगे बढ़ाया है । Vivo t3 pro 5g में 6.77इंच का एक फुल एचडी वाला 3d curved एमोलेड display दिया गया है जो 120Hz refresh rate को सपोर्ट करती है । 

Vivo का यह नया स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 7 gen 3 processor के साथ लॉन्च किया गया है । फोन के बैक में 50MP और 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है । और यह स्मार्टफोन 5500mAh की एक बड़ी बैटरी के साथ में आता है । इस फोन को दो कलर ऑप्शन  ( sandstone orange  और  emerald green )  में लॉन्च किया गया है   और  Vivo t3 pro 5g की first sale 3 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी । 
आइए इस फोन की उपलब्धता ,कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं ।  

Vivo t3 pro 5g का स्पेसिफिकेशन

Vivo t3 pro का डिस्प्ले और डिजाइन 

Vivo t3 pro 5g के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में  6.77 इंच का एक फुल एचडी वाला  3d curved एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz की higher रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है ।  इस फोन में 4500 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है  जिससे indoor और outdoor की visibilty काफी अच्छी होने वाली है । 

vivo t3 pro specification


इस फोन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह फोन वर्ल्ड का पहला  slimest 3d curved फोन है जिसकी मोटाई 7.49 mm है।  फोन  में वैगन लेदर का बैक पैनल दिया गया है और साइड में मैटेलिक फ्रेम दिया गया है । फोन के बैक में चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें दो कैमरा और एक led flash का सेटअप दिया गया है । 

Vivo t3 pro 5g का प्रोसेसर

Vivo t3 pro 5g में snapdragon का 7 Gen 3 वाला चिपसेट दिया गया है जिसका antutu score 820K के आस पास है। यह एक मिड रेंज वाला चिपसेट है जो हल्के फुल्के गेमिंग में अच्छा परफॉर्मेंस देगा ।  यह फोन दो वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया गया है जिसमें पहला वेरिएंट 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वाला है और दूसरा वेरिएंट 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वाला है तथा साथ ही इसमें एक्स्ट्रा 8Gb एक्सपेंडेबल मेमोरी का फीचर्स दिया गया है । 

Vivo t3 pro 5g का कैमरा

Vivo t3 pro 5g के कैमरा की बात करें तो इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50MP का sony imx882 वाला कैमरा सेंसर दिया गया है जो optical image stabilization के साथ में आता है । दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है जो अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ में आता है। वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16  मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Vivo T3 प्रो 5g का बैटरी 

वीवो T3 प्रो 5g के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो आपको पूरे दिन के उपयोग के लिए पर्याप्त बैटरी लाइफ प्रदान करती है। चाहे आप गेम खेल रहे हों, वीडियो देख रहे हों या सोशल मीडिया पर स्क्रॉल कर रहे हों, यह बैटरी आपको निराश नहीं करेगी।
फोन के फास्ट चार्जिंग के लिए 80w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है ।

Vivo t3 pro 5g की कीमत और उपलब्धता 

Vivo t3 Pro 5g को भारत में दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें बेस वेरिएंट 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वाला है और इसके ऊपर का वेरिएंट 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वाला है । भारत में इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत ₹24,999 हैं और इसके ऊपर वाले वेरिएंट की कीमत ₹26,999  हैं।  इस फोन की first sale 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे से flipkart पर शुरू होगी । कंपनी  इस फोन के first sale पर तगड़ा डिस्काउंट भी दे रही है जहां आप ICICI, HDFC और AXIS बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करके ₹3000 का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। 
डिस्काउंट के बाद इस फोन की फाइनल कीमत नीचे टेबल में दिया गया है ।

वैरिएंट लॉन्चिंग कीमत डिस्काउंट छूट के बाद कीमत
8GB + 128GB ₹24,999 ₹3000 ₹21,999
8GB + 256GB ₹26,999 ₹3000 ₹23,999

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment