7,299 की कीमत पर लॉन्च हुआ Techno Spark go 1 , मिलेगा iPhone 14 जैसा लुक, यहां पढ़े पुरी डिटेल्स।

Published by Akhilesh Patel
Techno spark go 1 Launch in India: Techno कम्पनी ने भारतीय बाजार में अपने लो बजट वाले स्मार्ट फोन techno spark go 1 को लॉन्च कर दिया है । कंपनी ने इस फोन को ₹8000 से कम कीमत पर लॉन्च किया है । इस फोन की लुक iphone 14 की तरह है । फोन की first sale 3 सितंबर से e- commerce वेबसाइट Amazon और Flipkart पर शुरू होगी । फोन में इन्फ्रारेड कनेक्टिविटी ,iphone जैसा डायनेमिक आइलैंड पोर्ट्स और कई सारे तगड़े फीचर्स भी दिए गए हैं । आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं 

Techno spark go1

HIGHLIGHTS

  • 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ  Techno Spark go 1 ।
  • iPhone 14 जैसी मिलेगी लुक ।
  • 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 15w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ।
  • फोन में Unisoc T615 वाला प्रोसेसर दिया गया है ।
  • फोन के बैक में डुअल LED फ्लैश के साथ मिलेगा 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ।


Techno Spark go 1

Techno कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने लो बजट वाले  स्मार्टफोन techno spark go1 को लांच कर दिया है । इस फोन को ₹8000 से कम कीमत पर लॉन्च किया गया है । यह फोन देखने में बिल्कुल iphone जैसा लगता है । इस फोन को 6.67 इंच वाले एक IPS LCD वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे Unisoc T615 वाला प्रोसेसर use किया गया है ।  कंपनी ने इस फोन  हाई रिफ्रेश रेट 120Hz वाला  डिस्प्ले दिया है ।  फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है । 
कंपनी ने इस फोन को कई खाश फीचर्स के साथ शोकेश किया है जिसमे इन्फ्रारेड सेंसर, डायनेमिक पोर्ट , AI noise cancellation जैसे कई सारे तगड़े फीचर्स दिए गए है । 
आइए टेक्नो के इस फोन के specs और फीचर्स पर एक नजर डाल लेते हैं । 

Techno spark go1 का स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले और डिजाइन

Techno spark go1 के डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में  सेंटर पंच होल कट आउट वाला 6.67 इंच का एक IPS LCD  वाला डिस्प्ले दिया है । कंपनी ने अपने इस कम बजट वाले फोन में भी 120Hz का higher refresh रेट दिया है । 
इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह फोन देखने में iphone 14 जैसा लुक देता है । इस फोन का बैक पैनल और बॉडी फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है । फोन के बैक में एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमे दो कैमरा मॉड्यूल और दो LED फ्लैश दिया गया है । फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसमे Lime Green, Glittery White और Startrail Black शामिल हैं ।

कैमरा

Techno spark go1 के कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो डुअल LED flash के साथ में आता है ।  वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है । 

प्रोसेसर 

Techno spark go1 के प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Unisoc T615 वाला चिपसेट दिया गया है  जोकि 12nm फेब्रिकेशन वाली टेक्नोलॉजी पर काम करती है ।  फोन को android 14 के go edition पर लॉन्च किया गया है । कंपनी आपको इस फोन में 4 साल का lag free experience देने का दावा करती है ।  इस फोन में 8GB रैम और 64GB का स्टोरेज दिया गया है । इस फोन में 4GB फिजिकल रैम के साथ ही 4GB वर्चुअल रैम भी दी गई है जो मेमोरी फ्यूजन तकनीक के साथ में आता है जो इन दोनो को मिलाकर SPARK GO 1 को 8GB रैम की ताकत प्रदान करता है ।

बैटरी

Techno spark go1 के बैटरी डिपार्टमेंट की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है जो 15w की c type चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आती  है । 


Techno spark go1 की कीमत और उपलब्धता

Techno spark go1 को भारत में सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है । भारत में Techno spark go1 को ₹7,299 की कीमत पर लॉन्च किया गया है । Techno का यह एक मात्र ऐसा 4g smartphone बन जाता है जो देखने में बिल्कुल iphone 14 जैसा लुक देता है । इस फोन की फर्स्ट सेल 3 सितंबर से e-commerce वेबसाइट Amazon  और Flipkart पर शुरू हो रही है । 

Techno spark go 1 के फीचर्स

कंपनी ने इस फोन में कई सारे तगड़े फीचर्स ऑफर किए हैं जो इस फोन को बाकियों से अलग बनाता है । इस फोन में डायनेमिक पोर्ट का फीचर्स दिया गया है । इसकी मदद से यूजर्स फोन की फ्रंट स्क्रीन पर सारे नोटिफिकेशन को एक्सेस कर पाएगा ।
कम्पनी ने इस फोन में इन्फ्रारेड सेंसर का भी फीचर्स दिया है  । इस फीचर्स के द्वारा यूजर्स अपने फोन से air conditioner और tv को कंट्रोल कर सकता है ।
फोन में ai active noise cancellation का भी फीचर्स दिया गया है जो वीडियो रिकॉर्डिंग या कॉल के दौरान आस पास के शोरगुल को रोकता है । 

आशा करता हु कि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा । 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment