Nothing phone 2a plus हुआ लॉन्च ,5000mAh बैटरी के साथ मिल रहा है , 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप ।

Published by Akhilesh Patel

 Nothing phone 2a plus: Nothing ब्रांड ने  अपने नए स्मार्टफोन Nothing phone 2a plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है । कंपनी ने इस फोन में mediaTek का Dimensity 7350 pro वाला प्रोसेसर दिया है । Nothing phone 2a plus , nothing phone 2a का अपग्रेड वर्जन है जो थोड़े बहुत अपग्रेड के साथ में पेश किया गया है । फोन को दो कलर ऑप्शन और दो वैरिएंट में पेश किया गया है और इस फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं । इस फोन की फर्स्ट सेल 7 अगस्त से शुरू होगी । 

आइए Nothing phone 2a plus के बारे में विस्तार से जानते हैं – 

Nothing phone 2a plus

HIGHLIGHTS

  • फोन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है ।
  • फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है।
  • फोन में 5000mAh की बैटरी और 50w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • Phone में mediaTek का Dimensity 7350 pro वाला प्रोसेसर दिया है । 


Nothing phone 2a plus 

Nothing ब्रांड ने अपने नए स्मार्टफोन Nothing phone 2a plus को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है । कंपनी ने इस फोन में mediaTek का Dimensity 7350 pro वाला प्रोसेसर दिया है । Nothing phone 2a plus , nothing phone 2a का अपग्रेड वर्जन है जो थोड़े बहुत अपग्रेड के साथ में पेश किया गया है । nothing phone 2a के मुकाबले nothing phone 2a plus के कैमरा में काफी बदलाव किया गया है । 
Nothing phone 2a plus में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके बैक में 50 – 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और अल्ट्रावायड लेंस दिया गया है ।
 कंपनी ने इस फोन में अपने यूजर के लिए कई अच्छे फीचर्स भी दिए हैं ।
आइए Nothing phone 2a plus के फीचर्स , कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Nothing phone 2a plus  का स्पेसिफिकेशन

Nothing phone 2a plus का डिस्प्ले:- Nothing phone 2a plus के डिस्प्ले की बात करें तो इसके डिस्प्ले में कोई खाश बदलाव नहीं किया गया है । Nothing phone 2a की तरह इस फोन में भी 6.7 इंच का super फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है । जो 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है । फोन में 1300 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है और फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है । Nothing phone 2a plus को दो कलर ऑप्शन ( black और gray कलर ) में पेश किया गया है।

Nothing phone 2a plus का प्रोसेसर :– Nothing phone 2a plus  के प्रोसेसर की बात करूं तो इस फोन में mediaTek का Dimensity 7350 Pro वाला चिपसेट  दिया गया है जो 4nm टेक्नोलॉजी पर काम करती है । 

Nothing phone 2a plus processor

Nothing phone 2a के प्रोसेसर की बात करें तो उस फोन mediaTek का Dimensity 7200 Pro वाला चिपसेट उसे किया गया था जिसका antutu score 707,480 है। वहीं nothing phone 2a plus का antutu score 771,491 निकल कर आया है । इस फोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है  जिसमे 8GB रैम+256GB स्टोरेज और 12GB रैम+256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट दिए गए हैं। 

Nothing phone 2a plus का कैमरा :-Nothing phone 2a plus के कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इस फोन के कैमरा में Nothing phone 2a के कैमरे से काफी बदलाव किया गया है । 

Nothing phone 2a plus camera

Nothing phone 2a plus के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया जो optical image stabilization के साथ में आता है और दूसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का दिया गया है जो अल्ट्रावाइड लेंस के साथ में आता है तथा फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो पंच होल स्टाइलिंग के साथ में आता है । 

Nothing phone 2a plus की बैटरी: Nothing phone 2a Plus के बैटरी डिपार्टमेंट की बात करे तो इस फोन में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है जो 50w की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है । 

Nothing phone 2a plus battery

अन्य फीचर्स:- Nothing phone 2a plus में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है । और यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है जिसमे 3 साल का android अपडेट और चार साल का security update दिया गया  । 

Nothing phone 2a plus की कीमत 

Nothing phone 2a plus के कीमत ( Nothing phone 2a plus price in India )  की बात करें  तो इसके 8GB रैम+256GB स्टोरेज  वाले फोन की कीमत ₹27,999 रुपए हैं और 12GB रैम+256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹29,999 है । इस फोन की फर्स्ट सेल 7 अगस्त से शुरू हो रही है । कंपनी फर्स्ट सेल पर limited टाइम के लिए इस फोन के बेस वैरिएंट को ₹24,999 पर सेल करेगी , जहां आपको एक अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिल सकता है ।

डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत

कंपनी इस फोन पर ₹2000 का बैंक ऑफर दे रही है। यह डिस्काउंट सभी वेरिएंट के लिए होगा। डिस्काउंट के बाद 8GB रैम+256GB स्टोरेज वाले ₹25,999  और 812GB रैम+256GB स्टोरेज वाले फोन को ₹27,999 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है । 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment