Top 5 best upcoming smartphone in July: जुलाई में लॉन्च होंगे यह पांच दमदार फोन ।

Published by Akhilesh Patel

Top 5 best upcoming smartphone in July: अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो जुलाई के महीने में Top 5 best upcoming smartphone लॉंच होने जा रहे हैं।  जिसमे Nothing की सब-ब्रैंड CMF का पहला फ़ोन CMF Phone 1 ,Moto G85 ,Samsung M35,Realme 13 series, One Plus Nord CE4,Vivo V40 Series जैसे कई स्मार्टफ़ोन शामिल हैं। आइये आपको इन  Top 5 best upcoming smartphone के बारे में बताते हैं। 

Top 5 best upcoming smartphone in July


जुलाई का महीना शुरू हो गया है।  इस महीने बारिश के साथ कुछ अच्छे स्मार्टफोन की भीं बारिश होने वाली है। इस महीने कई धमाकेदार स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं।  चाहे आप फोटोग्राफी के शौकीन हों, गेमिंग के दीवाने हों या फिर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी चाहते हों।  लेकिन इस पोस्ट में हम आपको Top 5 best upcoming smartphone के बारे में बताने जा रहे है जो आपको मिड रेंज वाले फ़ोन में  महंगे फ़ोन जैसे फीचर्स मिलाने वाले हैं । तो आज के इस लिस्ट में आपके लिए जरूर कुछ ना कुछ तो खास।  तो देर किस बात की, आइए देखते हैं जुलाई 2024 में आने वाले Top 5 best upcoming smartphone

CMF Phone 1

Nothing का सब -ब्रांड CMF अपना पहला स्मार्टफोन CMF phone 1 को भारतीय बाजार में 8 जुलाई 2024 को लॉंच करने वाला है।  इस फ़ोन का टीजर फ्लिपकार्ट पर टीज कर दिया गया है। फ़ोन  6.67 इंच का FH + sAmoled का डिस्प्ले के  साथ लांच होने  वाला है।  जिसमे 120Hz का higher रिफ्रेश रेट दिया जायेगा। 
CMF PHONE 1


अच्छी ब्राइटनेस के लिए इस फ़ोन में 2000 neats की पीक ब्राइटनेस दिया गया है। यह फ़ोन Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ 8GB Ram और 128GB स्टोरेज के साथ  लांच होगा। फ़ोन के बैक में Dual कैमरा सेट-अप मिलेगा जिसमे 50 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा  और 8 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा होगा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा । यह फोन एक बजट फ्रेंडली फोन है इस लिए इस फोन की भारत में कीमत 20000 के नीचे होने वाली है । 

Moto G85

मोटोरोला  अपने फैंस के लिए 10 जुलाई 2024 को भारतीय बाजार  में अपने नए स्मार्टफोन moto g85 को लॉन्च करने जा रहा है । Moto का यह फोन mid-range वाला फोन होने वाला है । 

Moto g85


फोन में 6.7 इंच का 3d curved की full+ pOled वाला डिस्प्ले दिया गया है । जो 120 Hz की higher रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है । अच्छी ब्राइटनेस के लिए इस फ़ोन में 1600 neats की पीक ब्राइटनेस दिया गया है। यह फोन Snapdragon 6s gen 3 चिपसेट के साथ दो वेरिएंट में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा । पहला वेरिएंट 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वाला होगा तथा दूसरा वेरिएंट 12GB रैम + 256 GB स्टोरेज वाला होगा । फोन dual कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो Optical image stabilization के साथ दिया गया है । और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा । फोन में  5000mAh की दमदार बैटरी के साथ 30 वॉट का फास्ट चार्जिंग वाला  चार्जर भी दिया जाएगा । इस फोन के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कई बड़ी वेबसाइटों से मिली जानकारी के अनुसार इस फोन कीमत ₹20000 के नीचे होने वाली है । अगर आप एक अच्छे फोन की तलास कर रहे हो तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।

Samsung M35

Samsung अपने M सीरीज का एक और नया फोन लॉन्च करने जा रही है और वह फोन है Galaxy M35 5G । कंपनी इस फोन को Galaxy M34 के सक्सेसर के रूप में भारतीय बाजार में 17 जुलाई 2024 को लॉन्च कर रही है । इस फोन की माइक्रोसाइट amazon के पेज पर लाइव कर दिया गया है । 
Galaxy M35


फोन में 6.6 इंच की एक सुपर Amoled Display दिया जायेगा जो 120Hz की रिफ्रेश रेट पर काम करेगी । यह फोन पंच होल स्टाइलिंग के साथ आने वाला है जिसमे 1000 नीट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकता है । फोन में ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ,8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस मिलने वाला है । फोन में सैमसंग का Exynos 1380 का प्रोसेसर मिलने वाला है जो दैनिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने में सक्षम है । इस फोन के कीमत की बात करें तो भारत में इस फोन के कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन लीक्स के मुताबिक इस फोन की शुरुआती कीमत ₹18,990 के आसपास होने वाला है ।

Realme 13 series

Realme अपने नए सीरीज के स्मार्ट फोन Realme 13 pro और Realme 13 pro+ के लॉन्चिंग के लिए तैयार है । इस महीने ( जून 2024 ) इस फोन को  लॉन्च किया जा सकता है । कंपनी का दावा है कि यह फोन  realme का सबसे पावरफुल फोटोग्राफी वाला फोन होने वाला है । कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि इस नई सीरीज में कैमरा के लिए Sony का LYT -701 सेंसर और LYT -600 Periscope लेंस उपयोग किए गए हैं। 
Realme 13 pro series


इस फोन के स्पेसिफिकेशन का कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है । लीक्स के मुताबिक इस फोन में 6.67 इंच की super Amoled डिस्प्ले हो सकता है । फोन में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है ।  फोटोग्राफी के मामले में यह फोन खास होने वाला है जिसमे 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है और ai के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं ।

One Plus Nord 4

OnePlus अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 को लॉन्च करने की तैयारी में है । News18 के एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को 16 जुलाई 2024 को भारतीय बाजार सहित ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा । OnePlus इस फोन को OnePlus Nord 3 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च करेगा । कंपनी ने OnePlus nord ce 4 और OnePlus nord ce 4 lite को भारतीय बाजार में पहले ही पेश कर चुका । 
OnePlus Nord 4


कंपनी ने अभी तक इस फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन पर से पर्दा नहीं उठाया है । लेकिन लीक्स के मुताबिक इस फोन में ,6.67 इंच का एक Poled डिस्प्ले मिल सकता है जो 120Hz refresh रेट पर कार्य करेगा । फोन में Snapdragon 7+ gen 3 processor मिल सकता है । इस बार इस फोन के डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है  । लीक्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप  होगा जो टॉप लेफ्ट कॉर्नर में होरिजेंटली तरीके से अरेंज्ड होगा । जिसमे 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 882 सेंसर  और 8 मेगापिक्सल का Sony IMX 335 अल्ट्रा वाइड लेंस मिलने की संभावना है ।  OnePlus Nord 4 के कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसके कीमत से संबंधित अभी तक कोई जानकारी साझा नही किया है । फोन के कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के दिन ही कन्फर्म होगा । लेकिन कुछ बड़ी टेक कंपनी के news के मुताबिक इस फोन की कीमत ₹35000 के  अंदर होने वाली  है ।

दोस्तों ऊपर दिए गए ये top 5 best upcoming smart phone हैं जो जुलाई 2024 में लॉन्च हो रहे हैं । अगर आप मिड रेंज में नए फोन की तलाश कर रहे हैं तो इन phones के लिए आपको इंतजार करना चाहिए । 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment