Oppo K12x 5g का लॉन्चिंग डेट हुआ कन्फर्म , 5100mAh बैटरी के साथ 29 जुलाई को भारत में देगा दस्तक।

Published by Akhilesh Patel

Oppqo K12x 5g launching date confirm:- Oppo कंपनी भारत में अपने नए स्मार्ट फ़ोन Oppo K12x 5g लांच करने की तैयारी में है। कंपनी इस फ़ोन को 29  जुलाई को  भारतीय बाजार में snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ पेश करेगी। आइये इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन ,कीमत और दूसरी डिटेल्स को जानते हैं। 

Oppo K12x 5g

HIGLIGHTS
  • 5100mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा OPPO K12x 5g ।
  •  OPPO K12x 5g के बैक में डुअल कैमरा सेटअप के साथ सर्कुलर LED  flash भी मिलेगा ।
  • फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है । 
  • OPPO K12x 5g Snapdragon 695  प्रोसेसर के साथ में आ सकता है ।
  • Breeze Blue और Midnight Voilet कलर में होगा लॉन्च ।
  • 360° Damage proof Armour body का मिलेगा प्रोटेक्शन। 

Oppo K12x 5g

चीन की दिग्गज स्मार्ट फ़ोन निर्माता कंपनी oppo अपने फैंस के लिए भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट फ़ोन OPPO K12x 5g  को लांच करने जा रही है। कंपनी इस फ़ोन को 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे लांच करेगी। इस फ़ोन की डिज़ाइन बिल्कुल OnePlus Nord CE 4 की तरह होने वाला है।  OnePlus Nord CE 4 की तरह इस फ़ोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप  के साथ एक सर्कुलर LED फ़्लैश दिया जा रहा है। कंपनी इस फोन को 360° Damage- proof armour body के साथ में पेश कर रही है जिससे इस फोन को अच्छी प्रोटेक्शन मिलने वाली है । इसके साथ ही कंपनी इस फोन में कई शानदार फीचर्स दे रही है । यह फोन IP 54 रेटिंग के साथ में आता है । यह फोन दो colour varient में आएगा जिसमे Breeze Blue और Midnight Voilet शामिल है ।
आइए इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और दूसरी details को जानते हैं। 

OPPO K12x 5g का स्पेसिफिकेशन

Oppo K12x 5g का डिस्प्ले:- Oppo K12x 5g में 6.67 इंच का एक  FHD + IPS LCD वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा । जिसमे 120hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा । 

Oppo K12x 5g dsiplay

फ्रंट में पंच होल कट आउट वाला फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा । और अच्छे visibility के लिए 1600 नीट्स का पीक ब्राइटनेस दिया जाएगा ।  कंपनी का दावा है कि इस फोन में स्लैश टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिससे आप गीले हाथों से भी फोन को चला सकोगे ।

Oppo k12x 5g के डिजाइन की बात करें तो इस फोन के बैक में प्लास्टिक का back-panel का इस्तेमाल किया गया है । फोन के बैक में डुअल कैमरा के साथ led flash का सेट अप दिया जाएगा। यह फोन दो colour varient में आएगा जिसमे Breeze Blue और Midnight Voilet शामिल  होंगे । इस फोन की design बिल्कुल OnePlus Nord CE 4 की तरह होने वाला है ।

Oppo K12x 5g का कैमरा:- Oppo k12x 5g के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेट अप दिया जाएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा ।

Oppo K12x 5g camera module


 सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में पंच होल स्टाइलिंग वाला
8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा ।

Oppo K12x 5g का प्रोसेसर:- Oppo k12x 5g में Qualcomm का Snapdragon 695 वाला चिपसेट दिया जा सकता है । जो मिडरेंज  स्मार्टफोन के लिए अच्छा विकल्प है ।

Oppo K12x 5g का बैटरी:– Oppo k12x 5g में 5100 mAh की एक दमदार बैटरी दी जाएगी जो यूजर को एक लंबे समय तक अच्छा बैटरी बैकअप देगी और यह फोन 45w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयेगी । 

Oppo K12x 5g का स्टोरेज:- Oppo k12x 5g के स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है । लेकिन लीक्स की माने तो जब यह फोन लॉन्च होगा तो यह फोन दो स्टोरेज वैरिएंट में देखा जा सकता है जिसमें इसका बेस वैरिएंट 8GB रैम+128GB स्टोरेज का हो सकता है और दूसरा वैरिएंट 8GB रैम+256GB स्टोरेज वाला हो सकता है ।

Oppo K12x 5g का कीमत

Oppo K12x 5g के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके कीमत का भी किसी भी प्रकार से खुलासा नहीं किया है । लीक्स के मुताबिक भारत में Oppo K12x 5g की शुरुआती कीमत ₹15,990 होने वाली है । यह इस फोन की अनुमानित कीमत है । लॉन्चिंग के बाद इसके सभी वैरिएंट की कीमत अलग अलग हो सकती है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment