- 5100mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा OPPO K12x 5g ।
- OPPO K12x 5g के बैक में डुअल कैमरा सेटअप के साथ सर्कुलर LED flash भी मिलेगा ।
- फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है ।
- OPPO K12x 5g Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ में आ सकता है ।
- Breeze Blue और Midnight Voilet कलर में होगा लॉन्च ।
- 360° Damage proof Armour body का मिलेगा प्रोटेक्शन।
Oppo K12x 5g
OPPO K12x 5g का स्पेसिफिकेशन
Oppo K12x 5g का डिस्प्ले:- Oppo K12x 5g में 6.67 इंच का एक FHD + IPS LCD वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा । जिसमे 120hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा ।
फ्रंट में पंच होल कट आउट वाला फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा । और अच्छे visibility के लिए 1600 नीट्स का पीक ब्राइटनेस दिया जाएगा । कंपनी का दावा है कि इस फोन में स्लैश टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिससे आप गीले हाथों से भी फोन को चला सकोगे ।
Oppo k12x 5g के डिजाइन की बात करें तो इस फोन के बैक में प्लास्टिक का back-panel का इस्तेमाल किया गया है । फोन के बैक में डुअल कैमरा के साथ led flash का सेट अप दिया जाएगा। यह फोन दो colour varient में आएगा जिसमे Breeze Blue और Midnight Voilet शामिल होंगे । इस फोन की design बिल्कुल OnePlus Nord CE 4 की तरह होने वाला है ।
Oppo K12x 5g का कैमरा:- Oppo k12x 5g के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेट अप दिया जाएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा ।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में पंच होल स्टाइलिंग वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा ।
Oppo K12x 5g का प्रोसेसर:- Oppo k12x 5g में Qualcomm का Snapdragon 695 वाला चिपसेट दिया जा सकता है । जो मिडरेंज स्मार्टफोन के लिए अच्छा विकल्प है ।
Oppo K12x 5g का बैटरी:– Oppo k12x 5g में 5100 mAh की एक दमदार बैटरी दी जाएगी जो यूजर को एक लंबे समय तक अच्छा बैटरी बैकअप देगी और यह फोन 45w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयेगी ।
Oppo K12x 5g का स्टोरेज:- Oppo k12x 5g के स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है । लेकिन लीक्स की माने तो जब यह फोन लॉन्च होगा तो यह फोन दो स्टोरेज वैरिएंट में देखा जा सकता है जिसमें इसका बेस वैरिएंट 8GB रैम+128GB स्टोरेज का हो सकता है और दूसरा वैरिएंट 8GB रैम+256GB स्टोरेज वाला हो सकता है ।