OnePlus Nord CE 4 Lite भारत में हुआ लांच, यहाँ जाने इस फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published by Akhilesh Patel

 OnePlus Nord CE 4 Lite Launch in India:  OnePlus ने भारतीय बाजार में अपना एक नया फ़ोन  OnePlus Nord CE 4 Lite को लांच कर दिया है।   फ़ोन में  SONY LYTIA का  50 megapixel का रियर कैमरा दिया गया है। फ़ोन को 5500mah की दमदार बैटरी  के साथ लाया जा रहा है।  साथ में इस फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 80 वाट का supervooc चार्जर दिया गया है। 

Nord CE 4 Lite 5g
——– OnePlus  Nord CE4 Lite——– 

इस फ़ोन  में और कई सारे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।  आइये इस फ़ोन की कीमत ,फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते है। 

OnePlus Nord CE 4 Lite

अगर आप OnePlus के दीवाने हैं और मिडरेंज में कोई अच्छा फोन ढूंढ रहे हैं तो OnePlus का यह फोन बस आपके लिए है ।  OnePlus ने भारतीय बाजार में अपना एक नया फ़ोन OnePlus Nord CE 4 Lite को लांच कर दिया है।  पिछले साल लॉन्च हुए Nord CE 3 Lite के मुकाबले Nord CE 4 Lite का डिजाइन और specification काफी हट के है । 

 फोन में 6.6 इंच का FHD+Amoled वाला डिस्प्ले दिया गया है  जो  1080 x 2400 pixels रेज़लुशन को सपोर्ट करता है। यह फ़ोन 120Hz higher रिफ्रेश रेट के साथ में आता है। फोन में 5500 mah की एक बड़ी बैटरी दी गई है और फास्ट चार्जिंग के लिए कंपनी ने 80वॉट का supervooc चार्जर भी दिया है

यह फ़ोन दो वैरिएंट के साथ में आता है जिसमे पहला वेरिएंट 8GB LPDDR4X Ram +128GB UFS 2.2 स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत ₹19,999 और दूसरा वेरिएंट 8GB LPDDR4X Ram +256GB UFS 2.2 स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत ₹22,999 है। 

Nord CE 4 Lite में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है जो Optical image stabilization (OIS ) के साथ आता है। 

आइये इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं और आपको बताते है कि यह फ़ोन आपके लिए सही रहेगा या नहीं। 

OnePlus Nord CE 4 Lite की Display और Design 

OnePlus Nord CE 4 Lite की Display की बात  करे तो इस फ़ोन में 6.6 इंच का एक HD + Amoled वाला डिस्प्ले दिया गया है  जो 120Hz higher रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। Nord CE 3  Lite के मुकाबले इस फ़ोन में अच्छा डिस्प्ले दिया गया है। 120Hz higher रिफ्रेश रेट होने के कारण आपको स्क्रॉलिंग और गेमिंग करने के दौरान स्मूथ अनुभव मिलेगा। यह फ़ोन 21000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जिससे इस फ़ोन की आउटडोर और इंडोर visibility काफी अच्छी होने वाली है। 

Nord CE 4 Lite display

OnePlus Nord CE 4 Lite के डिज़ाइन की बात करे तो इस फ़ोन की डिज़ाइन  Nord CE3 Lite से काफी हट कर है। फ़ोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका बैक पैनल प्लास्टिक का है जो मजबूत और टिकाऊ है।  फ़ोन के फ्रंट में एक फ्लैट अमोलेड  डिस्प्ले दिया गया है जो पंच होल स्टाइलिंग के साथ में आता है। फ़ोन को तीन कलर वेरिएंट Mega Blue ,Super Silver, Ultra Orange में पेश किया गया है।

OnePlus Nord CE 4 Lite का Specification 

OnePlus Nord CE 4 Lite के स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में दिया गया है। 

Specification 

Nord CE 4 Lite
Processor Qualcomm Snapdragon 695 5G
Display Type 6.6-inch AMOLED, 1080 x 2400 pixels, 120Hz refresh rate
Screen Size 6.6  INCH
Front Camera 16 MP
Rear Camera Dual: 50MP (f/1.8) Sony IMX766 primary sensor + 2MP (f/2.4) depth sensor
Storage 128GB ,2568 GB  UFS 2.2
RAM 8GB LPDDR4X
Refresh Rate 120 Hz
Resolution 1080 x 2400 pixels
Brightness 2100 Nits Peak Brightness
Battery 5500mAh
Colour Options Mega Blue ,Super Silver, Ultra Orange
Operating System  Android 14 
Connectivity 5G, Wi-Fi 5, GPS, Bluetooth 5.1, and USB Type-C
Other Features 3.5mm headphone jack, IP54 dust/water resistance , In display Finger print 
Wireless Charging No
Fast Charging
80W wired

OnePlus Nord CE 4 Lite का परफॉरमेंस 

Nord CE 4 Lite क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है । ये चिपसेट दैनिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए काफी दमदार है । चाहे आप वेब ब्राउजिंग करें, सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करें या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करें, ये फोन आपको निराश नहीं करेगा ।  

Nord CE 4 Lite 5g performance


हां, अगर आप हाई-एंड गेमिंग का शौक रखते हैं तो ये फोन आपके लिए उपयुक्त नहीं हो सकता है, लेकिन हल्के-फुल्के गेम्स के लिए ये अच्छा विकल्प है  
इस फ़ोन में reverse charging का भी फीचर्स दिया गया है यानि अब आप अपने फ़ोन से दूसरे फ़ोन चार्ज कर सकते हैं। 

OnePlus Nord CE 4 Lite का कैमरा 

Nord CE 4 Lite के कैमरा module की बात करे तो इस फोन के बैक  में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है जो Optical image stabilization (OIS )  के साथ आता है।  साथ ही 2 मेगा पिक्सेल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। यह कैमरा आपको अच्छी detail वाली फोटो निकल कर देगा। 

सेल्फी और विडिओ कालिंग के लिए  फ़ोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो पंच होल स्टाइलिंग के साथ में आता है। 

OnePlus Nord CE 4 Lite की भारत में कीमत 

Nord CE 4 Lite के कीमत की बात करे तो इस फ़ोन के दोनों वेरिएंट की कीमत अलग अलग है।  8 GB RAM + 128 GB Storage वेरिएंट वाले फ़ोन की कीमत ₹19,999  है।  वही 8 GB RAM + 256 GB Storage वेरिएंट वाले फ़ोन की कीमत ₹22,999 है। 

फ़ोन की first सेल 27 जून को दोपहर 12 बजे से स्टार्ट होगी। शुरुआती सेल में इस फ़ोन पर भारी भरकम छूट भी मिल सकती है। 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment