कल लॉन्च होगा जबरदस्त लुक वाला vivo का vivo t3x 5g , स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा ये रहेगी कीमत

Published by Akhilesh Patel

Vivo T3x 5g Launching date:-अगर आप कम बजट में 5G स्मार्टफोन की तलाश है? तो आपके लिए खुशखबरी है । Vivo जल्द ही अपना धमाकेदार 5G स्मार्टफोन Vivo T3x 5G को भारत में लॉन्च करने वाला है। यह फोन 17 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए बिना देर किए इस धांसू फ़ोन के बारे में विस्तार से जान लेते हैं

vivo t3x 5g
━━━━ Vivo T3X 5g ━━━━

Vivo t3x की डिस्प्ले और डिजाइन (Display and Design)

Vivo T3x 5G में आपको 6.72 इंच का बड़ा FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है। खास बात ये है कि ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यानी अब आप स्मूथ स्क्रॉलिंग और बेहतरीन गेमिंग का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए ।

Vivo t3x के डिजाइन की बात करें तो यह फोन प्लास्टिक ग्लास फिनिशिंग के साथ आने वाला है । बैक में सर्कुलर डुअल कैमरा set-up दिया गया है जो लग्जरी वॉच की तरह दिखता है । इसमें फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है जो पंच होल कैमरे के साथ आएगा और साइड में साइड mounted finger print सेंसर देखने को मिल सकता है ।


 Vivo t3x  कैमरा (Camera)

कैमरा सेक्शन की बात करें तो Vivo T3x 5G में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो थोड़ा सा उभरा हुआ है जो बिलकुल एक लग्जरी वॉच की तरह लगता है । इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। ये कैमरा सिस्टम आपकी रोजमर्रा की फोटोग्राफी जरूरतों को पूरा कर सकता है।

Vivo T3 X की कैसी होगी परफॉर्मेंस 

Vivo t3x के परफॉर्मेंस की बात करे तो Vivo T3x 5G में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये चिपसेट दैनिक कार्यों को आसानी से निभा सकेगा और हल्की-फुल्की गेमिंग के लिए भी उपयुक्त है. साथ ही आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है।

Vivo t3x की स्पेसिफिकेशंस (Specifications)

  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
  • रैम और स्टोरेज: 8GB RAM + 128GB स्टोरेज (Expected)
  • डिस्प्ले: 6.72 इंच FHD+ 120Hz LCD
  • बैटरी: 6,000mAh
  • फास्ट चार्जिंग: 44W

Vivo t3x की बैटरी (Battery)

Vivo T3x 5G की सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार 6,000mAh की बैटरी है। इतनी बड़ी बैटरी पूरे दिन आसानी से चलेगी और बार-बार चार्ज करने की झंझट से भी बचाएगी। साथ ही 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। तो बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग के मामले में ये फोन काफी बेहतर नजर आता है।

Vivo t3x की कीमत (Price)

Vivo T3X price in India की बात करें तो अभी तक कंपनी ने इस फोन के प्राइस के बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है । लेकिन फ्लिपकार्ट पर इस फोन के आउट हुए टीजर के अनुसार इस फोन की कीमत ₹15 ,000 से कम होने वाली है । फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर लगाने के बाद इस फोन की कीमत लगभग ₹13,000 के आस पास होगी।

अगर आप 15000 के अंदर एक बजट फोन ढूंढ रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment