U.P. Board के 10वीं और 12वीं का परिणाम हुआ घोषित , झट पट यहां देखे अपना रिजल्ट

Published by Akhilesh Patel

 UPMSP UP Board result 2024 out: UP board ने आज दोपहर 2 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है । छात्र अपने रिजल्ट को up board की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर या results.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं ।

Up board result declared

UP Board class 10th 12th result 2024 live 

उत्तर प्रदेश के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज 20 अप्रैल दोपहर 2 बजे Up board के कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट  जारी कर दिया है । छात्र अपने रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर या results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर देख सकते हैं।

पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि up board का रिजल्ट 25 अप्रैल के आस – पास  जारी होंगे , लेकिन बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करके छात्रों के लंबे इंतजार को खत्म कर दिया है । 

Up board की परीक्षा में इतने अभ्यर्थी हुए शामिल

यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा में इस साल लगभग 29.54 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था , वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा में 25.77 लाख छात्रों ने भाग लिया था । कुल मिलाकर 55 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया था । 

How to check up board class 10th and 12th results by roll number:  

Result जारी होते ही कई बड़ी बड़ी न्यूज वेबसाइट रिजल्ट से संबंधित अपने  अपने कंटेंट पब्लिश कर देती हैं जिससे बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट काफी नीचे चला जाता है ।  ऐसे में अभ्यर्थी परेशान हो जाते हैं और रिजल्ट देखने में काफी समय लग जाता है । मैं आपको कुछ स्टेप बता रहा हूं जिसे आप फॉलो करके अपने रिजल्ट को direct देख सकते हो। 

Steps

  • सबसे पहले आप अपने फोन या कंप्यूटर कोई एक ब्राउजर open कर लें। जैसे कि Chrome, Firefox, Bing
  • Browser के सर्च बॉक्स में up बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in डाले । और इंटर बटन दबाएं । अब आपके सामने up board की आधिकारिक वेबसाइट खुल जायेगी । 
  • होम पेज पर आपको Result या परीक्षाफल का सेक्शन देखने को मिलेगा । इस पर क्लिक करें ।
  • अब आपको अपनी कक्षा चुनने का विकल्प मिलेगा । आप जिस भी कक्षा (10वीं या 12वीं ) का रिजल्ट देखना चाहते हैं , उस कक्षा का चयन करें।
  • अब आपको अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी विवरण भरने के लिए कहा जाएगा । रोल नंबर और अन्य जरूरी विवरण भरकर ‘ सबमिट ‘ button दबाएं।
  • अब आपका रिजल्ट आपके सामने खुलकर आ जायेगा ।
  • आप इसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट ले लें ।
दोस्तों ऊपर हमने जो स्टेप बताए हैं अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे । 

Up board result 2024: Sms के द्वारा ऐसे देखें अपनी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

जब भी up board का परिणाम घोषित किया जाता है तो भारी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट आमतौर पर क्रैश हो जाती है । जिसके कारण स्टूडेंट को काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है । 

वैसे तो स्टूडेंट वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण अगर वेबसाइट क्रैश हो गई तो स्टूडेंट को काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है । 

अगर आपके पास कोई स्मार्टफोन या लैपटॉप नही है या आप बिना इंतजार किए अपने रिजल्ट को देखना चाहते हैं तो वह दूसरा विकल्प है sms द्वारा । जी है आप sms के द्वारा भी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं । 

अगर आप Sms द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो इसके स्टेप्स नीचे दिए गए हैं जिन्हें फॉलो करके आप एसएमएस द्वारा अपना रिजल्ट देख सकते हैं ।

Steps

  • सबसे पहले अपने फोन में एसएमएस एप्लीकेशन को खोलें 
  • अब UP12 या UP10 डाले ( आप जिस भी क्लास का रिजल्ट देखना चाहते हैं उसके अनुसार )  । अगर आप कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो UP10 डालें, यदि आप कक्षा 12वीं का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो UP12 डालें।
  • UP10 या UP12 डालने के बाद < स्पेस > डालकर रोल नंबर टाइप करें ।
  • अब इस एसएमएस को 56263 पर भेज दें ।

अब यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा । 

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की direct link 

 अगर आप बिना परेशान हुए अपने रिजल्ट को कम समय में देखना चाहते हैं , तो हमने आपके लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की direct link नीचे दे रखी है । 
लिंक पर क्लिक करके आप सीधे यूपी बोर्ड के रिजल्ट पेज पर पहुंच जायेंगे और फटाफट रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे । 
UP BOARD RESULT DIRECT  LINK
Class 10th Result Check now
Class 12th Result  Check now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment