Realme ला रहा है नए सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Realme P1 5g और Realme P1 pro 5g ,15 अप्रैल को होगी दस्तक , जानें क्या रहेगी कीमत और फीचर्स

Published by Akhilesh Patel

Realme P1 Series Launch date :–  Realme बहुत जल्द ही अपने नए सीरीज , P सीरीज के  दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है । Realme अपने इस अपकमिंग P series में दो नए स्मार्ट फोन Realme P1 5g और Realme P1 pro 5g लॉन्च करेगी ।  आइए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं ।

VS 20240409 132002 0000
━━━━ Realme P1 5g & P1 Pro 5g ━━━━

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारतीय बाजार में एक से बेहतर एक स्मार्टफोन लाती रहती है । Realme ने अभी जल्दी ही एक धांसू फीचर वाला स्मार्ट फोन लांच किया था । इसके बाद कंपनी एक नए सीरीज P series के दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है । कंपनी P series में दो फोन लॉन्च करने जा रही है  Realme P1 5g और  Realme P1 pro 5g    । 
Company ने इस फोन के लिए इसका टीजर फ्लिपकार्ट और अपने official  website पर   आऊट किया है । Company ने इस नए सीरीज के फोन की कीमत का भी खुलासा कर दिया है ।  बताया जा रहा है कि Realme p1 5g की कीमत 15000 ₹ के आस पास  और Realme p1 pro 5g कीमत 20000 ₹ के अंदर ही होगी।   यह दोनो फोन 15 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होंगे । आइए realme के इस  P1 Series के नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे के विस्तार से समझते हैं।

क्या होगा स्पेसिफिकेशन

Realme P1 5g और Realme P1 pro 5g के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों ही फोन Amoled display के साथ आएंगे जो 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं ।  अच्छी बैटरी बैकअप के लिए इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है । दोनों ही फोन के स्पेसिफिकेशन लगभग एक ही हैं बस इनमें प्रोसेसर अलग अलग दिए गए हैं । Realme P1 5g में media tek Dimensity 7050 proccesor दिया गया है तो वहीं Realme P1 pro 5g में Qualcomm Snapdragon 6  दिया गया है । 

दोनों ही फोन में 6.67 इंच की एक बड़ी amoled display दी गई है जो पंच होल कैमरे के साथ में आता है । Realme के p series के बेस वैरिएंट realme P1 5g में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है तो वहीं realme P1 Pro 5g में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है ।

कैसा होगा कैमरा मॉड्यूल

Realme के P series के स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो कंपनी ने बताया है की इस फोन की डिजाइन अन्य फोन से हटकर होगी । Flipkart पर  out हुए इस फोन के पोस्टर के अनुसार इस सीरीज के फोन में कुछ circuler प्रकार का कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है जो realme के आइकोनिक डिजाइन का ही कॉपी है । इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा ।

Realme का P Series कब होगा लॉन्च

कंपनी ने Realme P1 5g और Realme P1 pro 5g के  लॉन्चिंग डेट को कन्फर्म कर दिया है और इसका पोस्टर इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर और फ्लिपकार्ट पर live कर दिया  है । Realme P1 5g और Realme P1 pro 5g को कंपनी 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी । 

Realme P1 और P1 Pro 5g price in India 

Realme के P1 Series के स्मार्टफोन के price in India की बात करें तो realme p1 5g स्मार्टफोन की कीमत भारत में 15000 ₹ के आसपास होगी जो फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले  के साथ आएगा । वहीं इस फोन के दूसरे वैरिएंट realme P1 pro 5g की कीमत  20000 ₹ अंदर होगी जोकि एक कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment