Sora Ai Launch:– AI ( Artificial intelligence) आ जाने के बाद इन टूल्स का इस्तेमाल काफी बढ़ता जा रहा है जिसके कारण कई सारी कंपनिया अपना अपना ai tools लॉन्च करते जा रही है । जैसे chat assistant ai, text to image generator ai . इसी बीच chatgpt बनाने वाली कंपनी OpenAI ने अपना एक नया मॉडल (Sora ai ) हम सबके बीच में पेश किया है जो किसी भी text को मात्र कुछ ही सेकंड में एक रियलिस्टिक वीडियो के रूप में कनवर्ट कर देगी ।
जी हा , अपने बिलकुल सही सुना । OpenAI के इस नए मॉडल से आप किसी भी text को मात्र कुछ ही सेकंड में वीडियो में कनवर्ट कर सकते हैं। OpenAi ने अपने इस नए model का नाम Sora रखा है ।
OpenAi का यह नया टूल Sora AI artificial intelligence की दुनिया में धमाल मचाने आ गया है लेकिन कुछ लोगों को इस ai tool के बारे में नहीं पता है । आज के इस article में हम आपको बताएंगे कि Sora Ai क्या है ,Sora AI कैसे काम करता है , Sora AI को publicly कब लॉन्च किया जाएगा?
Sora AI क्या है?
Sora AI एक text to video gerating AI टूल है जिसे chatgpt बनाने वाली कम्पनी OpenAI ने बनाया है । Open AI ने Chatgpt और Dall -E के बाद अपना यह नया मॉडल हम सबके बीच पेश किया है । अभी तक अपने Chatgpt को स्क्रिप्ट लिखते हुए और Dall -E को text से photos बनाते हुवे देखा है लेकिन Sora Ai की इस कहानी को आगे बढ़ाता है ।
Sora Ai बिना किसी फोटोज और वीडियो स्क्रिप्ट के सिर्फ text promt के आधार पर आपको रियलिस्टिक वीडियो बनाकर देगा ।
Sora AI ki जानकारी Open AI के C.E.O सैम आल्टमैन ( Sam Altman ) ने खुद दी । उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट लिख कर इस नए Ai tool को रिवील किया है ।
here is sora, our video generation model:https://t.co/CDr4DdCrh1
today we are starting red-teaming and offering access to a limited number of creators.@_tim_brooks @billpeeb @model_mechanic are really incredible; amazing work by them and the team.
remarkable moment.
— Sam Altman (@sama) February 15, 2024
Sam Altman ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह एक video generating मॉडल SORA है जिसकी शुरुआत आज हम एक red team के साथ कर रहे हैं । इस ai tool का access अभी सिर्फ कुछ लिमिटेड क्रिएटर को दिया जाएगा ।
उन्होंने इस amazing काम के लिए अपने टीम को शुक्रिया किया ।
इसके अलावा OpenAi के CEO Sam Altman ने ट्विटर पर ट्वीट करके सभी से कहा की आप मुझे बताए कि आप किस text को वीडियो में कनवर्ट करवाना चाहते हैं । मैं Sora से उन text को वीडियो में कनवर्ट करके आपके साथ साझा करूंगा ।
we’d like to show you what sora can do, please reply with captions for videos you’d like to see and we’ll start making some!
— Sam Altman (@sama) February 15, 2024
Sam Altman के इस ट्वीट के बाद लोगों ने सैम को ट्वीट करके बताने लगे कि वह किस तरह के text को वीडियो में कनवर्ट करवाना चाहते हैं । Sam ने उनमें से कुछ लोगों के text को वीडियो में कनवर्ट करके उन videos को ट्विटर पर शेयर किया जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे ।
Sora AI ने कुछ इस प्रकार का video generate करके दिया
Sam Altman के ट्वीट के बाद लोगों ने सैम को ट्वीट करके बताने लगे कि वह किस तरह के text को वीडियो में कनवर्ट करवाना चाहते हैं । फिर सैम ने उनमें से कुछ के text को Sora AI मॉडल से वीडियो जनरेट करके ट्विटर पर शेयर किया । जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
https://t.co/rPqToLo6J3 pic.twitter.com/nPPH2bP6IZ
— Sam Altman (@sama) February 15, 2024
https://t.co/qbj02M4ng8 pic.twitter.com/EvngqF2ZIX
— Sam Altman (@sama) February 15, 2024
ऊपर दिया गया वीडियो OpenAi का यह नया मॉडल Sora ने केवल text promt के आधार पर वीडियो जनरेट किया है । Sora AI द्वारा बनाया गया यह वीडियो इतना रियलिस्टिक हैं मानो किसी प्रोफेशनल video creator ने बनाया हो।
Sora AI किस प्रकार कार्य करता है ?
एक आधा बत्तख और आधा ड्रैगन एक hamster के साथ सुंदर सूर्यास्त के समय पीछे की ओर उड़ता है ।
A half duck half dragon flies through a beautiful sunset with a hamster dressed in adventure Gear on its back .
here is a better one: https://t.co/WJQCMEH9QG pic.twitter.com/oymtmHVmZN
— Sam Altman (@sama) February 15, 2024
बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी है आपने आपका बहुत बहुत धन्यवाद।